मुझे उसकी ये अदा कमाल की लगती है । Love Status in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now


Two line Status in Hindi


दोस्तो प्यार में अगर शायरी ना हो तो लम्हा तोड़ा फिका रह जाता है , शायरी की दो अल्फ़ाज़ प्यार को और बेहतरीन बना देता है, हर तरह की शायरी है इस प्यार की दुनियां में, रूठे को मनाना रोते को हाशना वेवफा को वफा शिखना, हर प्रेमी या प्रेमिका अपने साथी को हर पल प्यार देना चाहते है ,दिल की हर बात शायरी में कह देना चाहते है, शायरी प्यार को और मज़बूत बनती है, तो अभी भेजे अपने साथी को शायरी । Love status in Hindi

  Love Status in Hindi, लव स्टेटस इन हिंदी 


  • लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है, मुझे तो उनका “जी” कहना भी कमाल लगता हैं। 
  • धड़कने थमा देता है ये इश्क़ जनाब ,इश्क़ होता ही ऐसा है जो वज़ूद की धज्जियाँ उड़ा देता है ।
  • क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी , कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया 
  • क्यों भूल जाती हो समझ कर सपना रात का, कभी तो पूरा कर दो ख्वाब मेरे प्यार का  
  • बातें चाहे कम होती है, फिर भी तू मेरे दिल के पास होती है।
  • लोग हमे पागल कहते है, उन्हें क्या पता की हम प्यार में है।
  • सुनना है.. सुनाना है..रूठना है..मनाना है..हँसाना है.. रुलाना है..,इस ज़िंदगी का हर लम्हा बस तुम्हारे साथ ही बिताना है।
  • खुद से भी बढ़कर मैने तेरी चाहत की है, प्यार नहीं ईश्क नहीं ईबादत की है।
  • तेरा हाथ लूँ हाथ में और फिर ऐसा हो, की तेरे गम खुद ब खुद मुझमें उतर जाये 
  • छुप छुप कर क्यूँ पढ़ते हो, अल्फ़ाजों को मेरे,सीधे दिल ही पढ़ लो सांसों तक तुम ही हो।
  • मुझे उसकी ये अदा कमाल की लगती है , नाराज़ मुझसे होती है और गुस्सा सबको दिखाती है।
  • तेरी मौज़ूदगी वो महसूस करे जो जुड़ा हो तुझसे ,मैंने तो तुझे अपने आप में बसाया है एक एहसास की तरह 
  • तेरी याद क्यों आती है, ये मालूम नहीं,लेकिन जब भी आती है बहुत अच्छा लगता है।
  • लाखों लोग मिल कर दुनिया बनाते है पर मेरी दुनिया तो सिर्फ तुम हो ।
  • जब तुम्हें मेरा ख्याल आये तो बस तुम अपना ख्याल रखना।
  • ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा , जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा 
  • तेरी एक झलक पाने को तरस जाता है ये दिल , खुशनसीब हैं वो लोग जो तेरे घर के सामने रहते है 
Arjun kashyap

We love to write unique content related to News, Tips, Facts, Reviews and many more. When you guys share my article, I get inspired to write better. facebookJoin us on

Post a Comment

Previous Post Next Post