मनीष कश्यप का जीवनी (बायोग्राफी, जन्म, उम्र, शिक्षा, परिबार, पिता, माता, वाइफ, बच्चे, जाति, धर्म, आय, संपत्ति, पत्रकारिता, सच तक यूट्यूब चैनल, नेट वर्थ) मनीष कश्यप का जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पूरा पढ़िए - Manish Kashyap Biography In Hindi (jivan Parichay Birth, Age, Education, Family, Father, Mother, Wife, Children, Journalism, Youtube Channel, net worth)
Manish kashyap Son Of Bihar |
{tocify} $title={विषय सूची - Table of Contents}
सम्पूर्ण भारत में निडर, नीपक्ष पत्रकारिता करने वाले "Manish kashyap Son Of Bihar" (बिहार का बेटा) के नाम से प्रसिद्ध है। मनीष कश्यप के बारे में तो आपने सुना ही होगा, अपनी निडर और ईमानदार पत्रकारिता के कारण आज पूरे देश और विदेश में इनको अपना लोहा मान लिया है.अपनी 'सच तक न्यूज चैनल' पे पत्रकारिता के जरिए वे देश के भिन्न-भिन्न मुद्दों पर और खास कर भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, और लोगों को बिहार की अर्थव्यवस्था और प्रशासनिक सेवाओं में हो रही कमियों और धांधली के बारे में मजबूती से बताते हैं। लोगो को जागरूक करते हैं।
यह भी पढ़ें – पटना वाले खान सर का जीवन परिचय (khan GS Research Center)
उनकी पत्रकारिता का स्टाइल और अंदाज ने लाखों लोग कि दिल में जगह बना ली है, मनीष कश्यप के न्यूज़ को लाखो लोग पसंद करते हैं. और लाखों लोग उनके न्यूज़ वीडियो को देखते हैं और टिप्पणियों में भ्रष्ट शासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं। तो आइए जानते हैं Manish Kashyap ka jivan Parichay -
$ads={1}
मनीष कश्यप का जीवन परिचय (Manish Kashyap wiki, Bio)
मनीष कश्यप का जन्म और परिवार (Birth and Family Details)
- मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1988 को बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के एक बहुत छोटे से गांव डुमरी महानवा में हुआ था। मनीष कश्यप के पिता का नाम श्री उदित कुमार तिवारी है, जो भारतीय सेना में कार्यरत हैं, माता जी गृहिणी है और उनका एक छोटा भाई है जो कि एक निजी कंपनी में काम करते है।
- वर्तमान समय में मनीष जी बिहार में रहकर ही पत्रकारिता कर रहे हैं कई बार यह देश के भिन्न-भिन्न राज्य से भी पत्रकारिता करते हैं. पर्याप्त जानकारी के अनुसार इनकी शादी नहीं हुई है क्योंकि वह अक्सर अपने विडियो में बताते है कि मेरे जैसे क्रांतिकारी (Revolutionary) से कौन अपनी बेटी विव्हायेगे।
मनीष कश्यप कि शुरुआती जीवन और शिक्षा (Early life and education)
"Manish Kashyap with Khan sir" Image By Manish Kashyap Facebook |
Manish Kashyap बचपन से ही पढ़ाई में काफी दिलचस्पी लेते थे, वे अपने स्कूल में एक होनहार बच्चों की गिनती में आते थे। इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा 2007 में अपने गांव से ही पूरी की और 2009 में 12वीं की शिक्षा पूरी करने के बाद साल 2016 में महाराष्ट्र के सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर (civil engineer) की डिग्री हासिल की।
- इंजीनियर की डिग्री हासिल करने के बाद मनीष कश्यप कहीं भी काम करने के बजाय अपने राज्य बिहार लौट आए और पत्रकारिता (journalism) को अपना पेशा (profession) बना लिया। "सच तक न्यूज चैनल" के जरिए देश भर में फैले "भ्रष्टाचार" के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – लालू प्रसाद यादव का जीवन परिचय
मनीष कश्यप भौतिक जानकारियां (Manish Kashyap Physical Stats)
मनीष कश्यप का करियर (Manish Kashyap career)
मनीष कश्यप एक निडर ईमानदार पत्रकार के रूप में सरकार की विफलताओं और सरकारी कार्यालयों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के बारे में बताते हैं, लेकिन उन्होंने किस तरह से इस पत्रकारिता की शुरुआत की और बिहार में ही नही बल्कि इसने पूरे भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र को एक अलग पहचान दी है।
- वर्ष 2016 में, मनीष कश्यप ने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे से सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद बिहार लौट आए। इनके मन में हमेशा देश की सेवा करना और लोगों के हितों की आवाज उठाना ही बेहतर लगता था, इसी वजह से उन्होंने बिहार आते ही पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना काम करना शुरू कर दिया। और आज वह "Manish Kashyap son of Bihar" के नाम से जानें जाते है
मनीष कश्यप सच तक न्यूज कब सुरु किया (Manish Kashyap Sach Tak News)
- 13 जुलाई 2018 को 'Manish Kashyap ने यूट्यूब पर sach tak News' चैनल की शुरुआत किया और न्यूज़ वीडियो के जरिए लोगों को सरकार की नाकामियों और गलतियों के बारे में बताना शुरू किया, उसी तरह धीरे-धीरे अलग-अलग मुद्दों पर भी उन्होंने वीडियो बनाकर सरकार को अवगत कराया और सही से काम भी करवाएं। अपनी पत्रकारिता का परिचय देते हुए उन्होंने सरकारी कामों में घोटालों और घूसखोरी (रिश्वतखोरी) के खिलाफ कई वीडियो भी बनाए।
- सच तक न्यूज चैनल के माध्यम से सरकार की नाकामियों और सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, मनीष कश्यप को आज के दौर में एक 'निडर ईमानदार पत्रकार' के रूप में जाना जाता हैं, इन्होंने अपने "यूट्यूब चैनल सच तक न्यूज" पर ऐसा वीडियो बनाया ताकि लोगों को पता चले कि हमारे अधिकार (Right) हैं और इसे कैसे लिया जाता है।
- पत्रकारिता में आने के कुछ ही समय में मनीष कश्यप को बिहार में काफी प्रसिद्धि मिली और बिहार के लोग उनकी निडर पत्रकारिता के कारण उन्हें (बिहार का पुत्र) 'Son of Bihar' कहने लगे।
मनीष कश्यप विधानसभा चुनाव कब लड़े थे (Manish Kashyap Assembly Election)
पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखने के बाद मनीष कश्यप ने अपने देश को बदलने के लिए एक बार राजनीतिक क्षेत्र में अपना कदम रखा और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चनपटिया से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा, इस विधानसभा चुनाव में मनीष कश्यप तीसरे स्थान पर रहे वही अगर हम बात करे कि "मनीष कश्यप को कितना वोट मिला" तो इन्हें विधानसभा चुनाव में कुल 9239 वोट मिले हैं।
इसके बाद मनीष कश्यप फिर से पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत सक्रिय हो गए, उन्होंने सरकारी कार्यालयों, चिकित्सा क्षेत्र, सड़क निर्माण, सरकारी कार्यों में हो रही धांधली को रिपोर्टिंग करके समाज के सामने ला दिया जिसके कारण "मनीष कश्यप कि न्यूज रिपोर्टिंग" बड़े बड़े सरकारी अधिकारियों की आंखें में चुभने लगी और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मनीष कश्यप के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया गया था।
मनीष कश्यप के धांसू रिपोर्टिंग (Dhansu reporting by Manish Kashyap)
- मनीष कश्यप के सच तक न्यूज रिपोर्टिंग में देखा गया कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था और स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की जर्जर हालत, व सरकारी शिक्षकों की नाकामी को जनता के सामने लाने का काम किया इन्हीं सब कारणों से बिहार के लोग इन्हे "Son Of Bihar" (बिहार के पुत्र) के नाम से पुकारते हैं।
- मनीष कश्यप के न्यूज रिपोर्टिंग में देखा गया कि बिहार में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में धांधली और करप्शन की पोल खोल कर रख देते है, वह एकदम बारीकी से एक एक चीज को अपने न्यूज़ के माध्यम से जनता को बता देते हैं, क्योंकि उन्होंने सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की है, मनीष कश्यप को देखते ही साइड इंजीनियर साइड छोड़कर भाग जाते हैं
मनीष कश्यप का यूट्यूब न्यूज चैनल (Manish Kashyap Youtube Channel)
वर्तमान समय में Manish Kashyap के द्वारा तीन या चार यूट्यूब चैनल चलाए जा रहे हैं, सब मिला के इनके पास लगभग 60 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है। इनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होते ही लाखों लोग देख लेते हैं 'मनीष कश्यप का रिपोटिंग' स्टाइल को लोग खूब पसंद कर रहे है, "मनीष कश्यप फेसबुक" पेज के जरिए करोड़ों लोग इनकी न्यूज देखते हैं।
- सच तक न्यूज इस चेनल पर लगभग 47.3 लाख सब्सक्राइबर है
- ER Manish Kashyap यूट्यूब चैनल जिसका सब्सक्राइबर लगभग 7.10 लाख है
- सच तक न्यूज बिहार इस चेनल पर लगभग 1.15 लाख सब्सक्राइबर है
- सच तक हाईलाइट मनीष कश्यप का ही यूट्यूब चैनल है जिसका सब्सक्राइबर पांच लाख के आसपास है।
मनीष कश्यप अफेयर्स (Affairs)
मनीष कश्यप के अफेयर्स की बात करे तो पर्याप्त से जानकारी के अनुसार इनका कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। और इनका शादी भी नहीं हुई है।
मनीष कश्यप कांटेक्ट नंबर (Manish Kashyap Ka Whatsapp Number)
manish kashyap number: "मनीष कश्यप का पर्सनल नंबर" हमे यात नहीं है वही अगर आप "मनीष कश्यप का व्हाट्सएप नंबर" ढूंढ रहे है तो आप को बता दे की आप "मनीष कश्यप कांटेक्ट नंबर" उनके सोसल मीडिया प्रोफाइल से आर्जिनल मोबाइल नंबर ले सकते है।
मनीष कश्यप विवाद Manish Kashyap controversy
- साल 2019 में मनीष कश्यप ने एक अंग्रेज की मूर्ति तोड़ा था तो उन केश में जेल गए थे बहुत सारे नेता ने अपने हथकंडे अपना कर ये अफवाह फैला दिया की मनीष अपने भावी के साथ छेड़खानी किया था इस वजह से जेल गया है। जबकि इनकी कोई भावी ही नही है मनीष कश्यप भाई में सब से बड़ा है इन्होंने अपनी शादी भी नहीं क्या है इनका एक छोटा भाई है उनका शादी हुआ है।
मनीष कश्यप के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about Manish Kashyap)
- महाराष्ट्र के पुणे सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय से मनीष जी सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करके वाले एक इंजीनियर पत्रकार हैं जो देश के हर मुद्दे पर चर्चा करते हैं
- साल 2018,13 जुलाई को मनीष कश्यप ने यूट्यूब पर sach tak News' चैनल की शुरुआत किया और कुछ महीनो में ही इनका चेनल पर अच्छा खासा सब्सक्राइबर बन गए।
- बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मनीष कश्यप का पूरा नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी, जो की एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं।
- ग्राउंड रिपोटिंग के लिए जानते जाते है मनीष कश्यप इनका 90% न्यूज ग्राउंड रिपोर्ट ही होता है जब मुंबई में थे तो बहुत सारे कलाकारों ने उन्हें इंटरव्यू लेने के लिए स्टूडियो में आने को कहा तो मनीष जी ने माना कर दिया और कहा मैं सड़क पर इंटरव्यू लेना चाहता हु आप दे सकते हैं तो आइए तो उनमें से एक हरियाणा के कलाकार तयार हो गए।
- मनीष कश्यप के कड़वे सवाल से कई सरकारी कर्मचारी भाग जाते हैं उनके सवाल के जवाब दिए बिना। बहुत ही कम एसे अधिकारी हैं जो इनके कड़वे सवाल का सामना कर पाते है।
- हम मन की बात नही करते हैं जन की बात करते है, हम जनता की परेशानी सरकार तक पहुंचाते हैं ऐसा मनीष जी ने एक इंटरव्यू में कहा है।
Manish Kashyap Facebook, Instagram Profile link
मनीष कश्यप का सोसल मिडिया प्रोफाइल लिंक –
तेज तर्रार और कड़वे सवाल पूछने वाले पत्रकार मनीष कश्यप पूरे भारत में प्रसिद्ध है आप इनसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्यूटर, टेलीग्राम, यूट्यूब से जुड़ सकते है।
मनीष कश्यप का नेट बर्थ (Net worth)
- साल 2020 के विधानसभा चुनाव में दी गई जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप के पास चल सम्पति लगभग 15 लाख 70 हजार और अचल संपत्ति 25 लाख के आस पास की है। तथा इनकी कुल आय 4 लाख 90 हजार रुपये की बताई जा रही हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
प्रश्न: मनीष कश्यप का जन्म कब और कहां हुआ है?
उत्तर: इनका जन्म 9 मार्च 1988 को डुमरी महनवा. पश्चिमी चंपारण.बिहार राज्य में हुआ है।
प्रश्न: मनीष कश्यप को कितना वोट मिला?
उत्तर: वर्ष 2020 में चनपटिया से विधानसभा चुनाव में इन्हें कुल 9239 वोट मिला था और तीसरे स्थान पर रहे थे।
प्रश्न: मनीष कश्यप फेसबुक प्रोफाइल नाम क्या है?
उत्तर: Manish Kashyap- Son Of Bihar
अंतिम शब्द –
प्रिय पाठकों आज के इस लेख में हम ने Manish Kashyap Biography in Hindi में जाना यह लेख आप को केसा लगा कॉमेंट करे अगर लेख पसंद आई हो तो अपने मित्रों को भी इनकी जानकारी दे -धन्यवाद
संबंधित लेख –
- द्रौपदी मुर्मू की जीवन परिचय