लाल गुलाब कहानी जो दिल को छू जाए| happy mother's day story in Hindi

मातृ दिवस पर विशेष कहानी (mother's day story in Hindi)

happy mother's day story in Hindi
happy mother's day story in Hindi 

happy mother's day story for kidsएक आदमी ऑफिस जा रहा तो उसे रास्ते में 'फूल की दुकान' दिखाई दे तो सोचा आज "मातृ दिवस" (Mother's Day 2024)  है तो क्यों नहीं अपनी "मां के लिए मै कुछ फूल या गुलदस्ते कुरियर कुरियर कर देता हूं" दुकान के साइड में जाकर मोटरसाइकिल रोका। 

$ads={1}

मातृ दिवस पर दिल को छू लेने वाली कहानी

वही पर एक 10 साल की लड़की सर झुका कर बैठ कर रो रही थी उस आदमी ने बच्ची के करीब जाकर पुछा क्या हुआ तुम्हें क्या तकलीफ है तुम ऐसे क्यों बैठी हो और रो क्यों क्यों रही हो रो रो कर उसकी आंख सूज गई थी और उसने बड़े ही नाजुक लवज से जवाब दिया मैं अपनी मां के लिए "लाल गुलाब" खरीदना चाहती हूं, लेकिन मेरे पास सिर्फ 5 रुपया ही है लेकिन गुलाब की कीमत 10 रुपया है  अगर और 5 रुपया की मदद मिल जाती तो मैं वह गुलाब खरीद सकती हु।

वह आदमी ने मुस्कुराया और कहा तुम मेरे साथ दुकान के अंदर चलो और तुम्हें जो फूल पसंद है वह ले लो, जो पैसा कम पड़ेगा मैं मदद कर दूंगा अब तुम थोड़ा मुस्कुराओ रोते हुए अच्छी नहीं लग रही हो बच्ची ने गुलाब खरीद कर कहा आप आगे जा रहे हैं तो कृपया आप मुझे रास्ते में थोड़ा दूर तक छोड़ सकते हैं उस आदमी ने कहा, हां क्यों नहीं चलो मैं तुम्हें घर तक छोड़ देता हूं 

थोड़ी दूर आगे जाने के बाद कब्रिस्तान आया तो बच्ची बोली आप मुझे यहीं उतार दो मेरी मां यहीं रहती है, बच्ची उतरकर कब्रिस्तान की तरफ जाने लग गई तो उसके पीछे पीछे वह आदमी भी गया उसने देखा कि वह लड़की एक कर्व को फूलों से सजा रही थी और उससे लिपट गई 

यह सब देखकर उस आदमी की आंखें खुल गई और उसे एहसास हो गया कि अपनों को खोने की गम गम क्या होती है वो तुरंत वहा से वापस फूलो की दुकान पर गया और अपना कूरियर का आर्डर रद्द कर के खुद फूलो का गुलदस्ता ले कर अपने हाथो से माँ को देने के लिए निकल पड़ा


माँँ  के लिए दो लाइन
 “मेरे तकदीर में एक भी गम नहीं होता अगर
 तकदीर लिखने का हक मेरी मां को मिला होता„

Arjun kashyap

We love to write unique content related to News, Tips, Facts, Reviews and many more. When you guys share my article, I get inspired to write better. facebookJoin us on

Post a Comment

Previous Post Next Post