खान सर का जीवन परिचय | रियल नाम | Khan Sir Patna Biography In Hindi - Gyani Bauaa

खान सर का जीवन परिचय (बायोग्राफी, जन्म, परिवार, उम्र, वाइफ, कोन है, फोटो, क्लास, वीडियो, नेट बर्थ, घर कहां है?, कितना पढ़े हैं?, वाइफ कौन है?, कौन सा जात है?, हिंदू है या मुस्लिम, ऑफिशियल ऐप) Khan Sir Patna Biography [Birth , Age, Family, Wife, Photo, Class, Video, Net Birth, Where is home?, How much have you studied?, Who is wife?, Which caste?, Hindu or Muslim, real name, full name, official app, amit singh khan sir biography, यहां सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई हैं, तो आइए जानते हैं, Khan Sir Biography In Hindi 

Khan Sir Patna biography in Hindi
Khan Sir Biography

खान सर एक लोकप्रिय शिक्षक है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन "Khan GS Research Centre" नाम से कोचिंग सेंटर पटना बिहार में चलाते हैं,  और सेंटर का 'Owner' भी है, इस कोचिंग सेंटर में खान सर सब से कम फीस में पढ़ाते हैं, इनका एक संकल्प है कि सब पढ़ें सब बढ़े।

{tocify} $title={विषय सूची - Table of Contents} 


लॉकडाउन के दौरान कोचिंग सेंटर बंद होने के कारण छात्रों को पढ़ने में कठिनाई हो रही तो खान सर ने Khan GS Research Centre यूट्यूब चैनल की सुरूबात की जो एक सब से अधिक लोकप्रिय चैनल बन गया साल 2021 इन इनका यूट्यूब चैनल "टॉप टेन ट्रेडिंग यूट्यूब चैनल"  में नंबर 1 पर था, खान सर अपने पढ़ाने के तरीके के लिए जाने जाते है। वो कठिन से कठिन प्रश्न को सरल तरीके से समझा देते हैं। विस्तार से 'खान सर का जीवन के बारे में' जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें। 

यह भी पढ़ें – मनीष कश्यप जीवन परिचय Manish Kashyap biography

खान सर का जीवन परिचय (Khan sir wiki, Bio in Hindi)

रियल नाम

फैजल खान

लोकप्रिय नाम

खान सर पटना

जन्म 

11 दिसंबर 1992

उम्र 

30 साल (2022 में)

जन्म स्थान

गोरखपुर, यूपी

शिक्षा

B.sc, M.sc

कॉलेज

इलाहबाद यूनिवर्सिटी

वर्तमान शहर 

पटना बिहार 

पेशा

शिक्षक, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता

प्रसिद्धि का कारण 

पढ़ाने का तरीका

धर्म

इस्लाम (मुस्लिम)

विवाहित स्थिति 

Engaged

नेट बर्थ 

ज्ञात नहीं है 

राष्ट्रीयता

भारतीय

खान सर का जन्म (Birth)

खान सर का जन्म 11 दिसंबर 1992 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले मे एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ है। इन्हे बचपन से ही पढ़ने लिखने में बहुत रुचि था और वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे भारती सेना में भर्ती हो कर भारत मां को सेवा करना चाहते थे लेकिन भारती सेना में भर्ती प्रक्रिया में अपने दाएं हाथ के कारण सेना में शामिल नहीं हो पाए तो उन्होंने परण लिया कि में सेना में रहकर भारत मां सेवा नही कर सकता हु लेकिन सेना से बाहर रहकर कर तो सकता हूं, मैं अनेकों विद्यार्थियों को सेना में भेजुगा तभी से उन्होंने सब से कम रुपए में पढ़ना शुरू कर दिया और 'Khan GS Research Centre' नाम से एक कोचिंग सेंटर खोला आज के दौर मैं खान सर सब से कम फीस और फ्री में भी यूट्यूब चैनल और 'Khan GS Research Centre app' के मधियम से ऑन लाइन और ऑफलाइन पढ़ा रहें हैं।

$ads={1}

खान सर का शिक्षा योग्यता (Education qualification)

खान सर बचपन से ही पढ़ने में माहिर थे उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के पास के विद्यालय से पूरी की उसके बाद खान सर ने इलाहबाद यूनिवर्सिटी से B.sc, M.sc की डिग्री प्राप्त की फिर उन्होंने  NDA (“राष्ट्रीय रक्षा अकादमी”) में एग्जाम दिए जिस में वे पास हों गए लेकिन भौतिक कार्यों के कारण वह सेना में भर्ती नही हो पाए थे।


यहां हम आपको 'Biography of Khan Sir Patna' के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां आप जानेंगे कि खान सर कौन हैं?, खान सर का पूरा नाम क्या है?, उसने कितनी पढ़ाई की और किस विश्वविद्यालय से? इन सब के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप भी "खान सर के जीवन के बारे में" जानना चाहते हैं तो पूरी लेख ध्यान से पढ़ें। तो आइए नीचे जाने है इनके परिवार के बारे में।

खान सर का परिवार (Family Details) 

पिता जी का नाम

बशीर खान [सेवानिवृत नौसेना अधिकारी]

माता जी का नाम 

गृहिणी ( नाम ज्ञात नहीं है)

भाई का नाम

फैज़ (आर्मी ऑफिसर)

बहन का नाम 

कोई नहीं है 

पत्नी का नाम

ज्ञात नहीं है 


खान सर एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं, और इनका परिवार  भारीय सेना से ताल्लुक रखते हैं, क्युकी उनके पिता जी सेवानिवृत नौसेना अधिकारी हैं जिनका नाम सार्वजनिक नही है, माता जी गृहिणी है, खान सर का भाई का नाम फैज़ खान है, जोकि एक आर्मी ऑफिसर है, इनका अपना बहन नही लेकिन राखी जैसे त्यौहार में खान सर को दुनिया में सब से अधिक राखी बांधी जाती है, साल 2022 में 2200 से अधिक राखी बांधी गई थी।

खान सर का करियर (Career)

  • खान सर ने NDA का एग्जाम पास किया लेकिन एनडीए में उनका सेलेक्शन भौतिक कार्यों में नहीं हो पाया था। तो उन्होंने "खान जीएस रिसर्च सेंटर" नाम से कोचिंग सेन्टर चालू किए और अपने पढ़ाने के मनोरंजक अंदाज के कारण प्रसिद्ध शिक्षक बन गए कोरोना काल में कोचिंग सेन्टर बंद रहने वजह से उन्होंने सोसल मीडिया पर 'Khan GS Research Center Youtube channel' सुरु की यूट्यूब पर खान सर के पढ़ाने के मनोरंजक स्टाइल को लोगो ने खूब पसंद की और खान सर का नाम से पूरे भारत देश में प्रसिद्ध हो गए है।
  • उसके बाद खान सर ने 'Khan GS Research Center App' बनाया जिसपर वो सब से कम रुपए पढ़ाते है, यह ऐप भी प्ले स्टोर पर पॉपलर है, और ऑफ लाइन में इनके पास इतने स्टूडेंट्स हैं, इनका तीन मंजिला कोचिंग सेंटर में जगह कम पड़ जाती है। वर्तमान में 'खान सर पटना' से अपना कोचिंग सेन्टर चला रहे है, और समय समय पर अपनी किताबे भी मार्केट में लॉन्च करते है।

पटना खान सर फिजिकल स्टेटस (Physical Status)

Khan Sir Patna Physical Status जानने के लिए नीचे दी गयी सूचनाएं पढ़ सकते है। और खान सर Physical स्टेटस संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है –


कद (Height)

5 फीट 5 इंच

वजन (Weight)

65 किगा़ 

आँखों का रंग (eye color)

काला

बालों का रंग (hair color)

काला

त्वचा का रंग (skin color)

गेहुआ 

खान सर का असली नाम (Khan Sir Real Name)

khan sir full name: “खान सर का पूरा और असली नाम फैजल खान (Faizal Khan) है, इनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता जी जल सेना (Navy) में थे, और उनकी माँ गृहिणी हैं। उनका एक बड़ा भाई है जो सेना (Army) में कमांडो है। खान सर देश की सेवा करना चाहते थे और अपना ज्ञान सभी लोगों को देना चाहते थे। उन्होंने यूट्यूब चैनल [Khan GS Research Center] पर मुफ्त में पढ़ाना शुरू किया।”

खान सर का गर्ल फ्रेंड (khan sir Ki Girlfriend)

सामाजिक जानकारी के अनुसार, खान सर की कोई प्रेमिका नहीं है, अगर कोई गर्लफ्रेंड होगी तो भी खान सर ने अपनी गोपनीयता जानकारी को पब्लिक डोमेन में साझा नही करते हैं, न्यूज इंटरव्यू में जब 'खान सर के गर्लफ्रेंड' के बारे पूछा जाता है तो वे इन सवाल को टाल देते हैं, 

खान सर का शादी और पत्नी  (Khan sir marriage and wife)

सोशल मिडिया जानकारी के अनुसार खान सर ने सगाई कर ली है, और और इनका शादी अप्रैल 2020 में होने वाली थी लेकिन कोरोनावाइरस के कारण इन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर दिया है। सामाजिक जानकारी के अनुसार खान 'सर का पत्नी' एक डॉक्टर हैं, जिनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

खान सर का विवाद (Khan sir controversy)

हम विवाद में इसलिए आए की हमारे देश सबसे बड़ा था लोग मेरे नाम के पीछे परता है हम आप से कहते है
Khan sir controversy | Credit Khan GS Research Center 

  • जैसा कि आप सभी जानते है खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज के लिऐ जानें जाते हैं, और Current Affairs और History विषय में भारत बिरोदी देश पर कटाक्ष बोलते हैं, साल 2021 में इनका एक वीडियो का कुछ हिस्सा सोसल मीडिया के सुर्खियों में था इस वीडियो में वे फ्रांस पाकिस्तान रिश्तो (France Pakistan Relationship) की बात कर रहे थे जिस में वे 'kick out France ambassador' विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बच्चो की भविष्य कैसा होगा बता रहे थे, 
  • यह विडियो क्लिप कुछ खास धर्म गुरुओं को पसंद नहीं आई जिसके कारण खान सर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, और एक प्रश्नचिन्ह बन गया कि "खान सर हिंदू है या मुस्लिम?" खान सर का कौन सा जात है?, क्या amit singh khan sir hai, इन सभी विवादो घिरे खान सर ने अपने चेनल और तम्मान न्यूज चैनलों पर इंटरव्यू देते देते भाभुक हो गाए। 

“हम विवाद में इसलिए आए की हमारे देश सबसे बड़ा था लोग मेरे नाम के पीछे परता है हम आप से कहते है क्या आप को पता हैं आप की हिफाजत के लिए बॉर्डर पर जो फौजी खड़े हैं उनका नाम क्या है, लेकिन आपको यह जानना है कि ये अमित सिंह है या खान है। आज हमको ना ये लोग हिंदू मुस्लमान बना दिया आज हमको ये बताना पर रहा है हमारा नाम किया है”

  • उन्होनें कहा देखिए हम हिंदुस्तान की इज्जत करते भारत मां की लेकीन इसका मतलब ये नही की हम हर हिंदुस्तानी का इज्जत करेंगे जो अच्छा हिंदुस्तानी होगा उसे अच्छा कहेंगे जो गलत होगा लोग उसे गलत ही बोलेंगे उसी तरह से हम हिंदू धर्म, इस्लाम धर्म सारे धर्म की इज्जत करते हैं, 
  • अगर कोई कहे की इस्लाम धर्म की इज्जत करो तो हम अल्लाह, नबी पाक, कुरान, रोज़ा, सब की इज्जत करते हैं लेकीन इसके नाते कोई कहे कि आप हर मुसलमान का इज्जत किजिए चाहे वो अब्दुल कलाम हो या अजमल कसाब हो तो ये नही हो सकता है, अगर हम ये कहगे की अब्दुल कलाम बहुत अच्छे थे ये भी कहेंगे अजमल कसाब आतकबादी था।

खान सर का आधिकारिक ऐप (Khan sir official app)

  • Khan Sir Education Mobile App: खान सर का ऑफिशियल ऐप 'Khan GS Research Center App', गूगल प्ले स्टोर पर 4.7 के रेटिंग के साथ एक 'मोस्ट पॉपलर एजुकेशन ऐप' है, इस Mobile Education App को Google play Store से आसानी से स्मार्ट फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं, और कम फीस में "खान सर के कोचिंग क्लास" से जुड़ सकते हैं।

खान सर का यूट्यूब चैनल (khan sir youtube channel)

  • खान सर दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल चलाते हैं। 17 मिलीयन सब्सक्राइबर्स के साथ जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है और इतना बड़ा एजुकेशनल चैनल दुनिया में कहीं किसी के पास नहीं है। इंडिया का सबसे बड़ा यूटयूब चैनल टी सीरीज T-Series है जोकि एक म्यूजिक चेनल है और एजुकेशन में सबसे बड़ा चैनल 'Khan GS Research Center YouTube channel है। इस इस चैनल के माध्यम से बच्चे फ्री में पढ़ाई करते हैं।  इन नाम से कई फर्जी चेनल भी जिस वजह से खान सर एक बार विवादों में घिरे थे है।

खान सर का नेट बर्थ (khan sir net birth)

खान सर का नेट बर्थ की जानकी उजागर नहीं है इसलिए हम उनका नेट बर्थ बताने में असमर्थ हैं, लेकिन वो जितना भी कमाते है उसमें से कई हिस्से धर्मसाला और गरीबों की मदद में दान कर देते है।

खान सर के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about Khan sir in Hindi)

  • खान सर दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशनल चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं।
  • दुनिया में सब से अधिक राखी खान सर को बांधी जाती है साल 2022 में 2200 राखी बांधी गई थी।
  • खान सर Youtube channel के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग प्रदान करने वाले प्रसिद्ध Teacher है।
  • अपने पढ़ाने के मनोरंजक अंदाज (Amusing Style) के वजह से खान सर के सम्पूर्ण भारत में पूरे भारत में फेमस हो गए है।
  • पटना, बिहार के रहने वाले है। "खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान है" और ये Youtube channel के जरिए विद्यार्थियों को फ्री में ऑनलाइन कोचिंग देते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न : खान सर का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

उत्तर : प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका जन्म 11 दिसंबर 1992 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ है।

प्रश्न : खान सर रियल नाम क्या है?

उत्तर : इनका असली नाम फैज़ल खान है।

प्रश्न : खान सर हिंदू है या मुस्लिम? 

उत्तर : भारतीए मुस्लिम है।

प्रश्न : खान सर की वाइफ कौन है?

उत्तर : ज्ञात नहीं है (Not Known)

प्रश्न : खान सर कितना पढ़े हैं?

उत्तर : इलाहबाद यूनिवर्सिटी से B.sc, M.sc शिक्षा पूरी की है।

प्रश्न : खान सर का घर कहाँ है?

उत्तर : गोरखपुर उत्तर प्रदेश एवं पटना बिहार

प्रश्न : खान सर पटना के क्लास से कैसे जुड़े?

उत्तर : खान सर का कॉचिंग क्लास ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से जुड़ सकते हैं।

प्रश्न : पटना वाले खान सर के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है?

उत्तर : खान जीएस रिसर्च सेंटर

प्रश्न : खान सर के यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर हैं?

उत्तर : इनका सब्सक्राइबर 18 मिलीयन से अधिक है जो दुनिया का सबसे बड़ा एजुकेशन चैनल है।


Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post