WhatsApp Channel
Join Now
Facbook Page
Follow Now
बिना मोबाईल बाली जिंदगी केसे होती थी :Bina Mobail Vaalee Jindagee Kaise Hotee Thee
दोस्तों मोबाईल हमारी जिंदगी की अहम हिस्सा बन गई हैं, आज घर बैठ आप मोबाईल से हरेक काम आसानी से कर सकते है,और साथ साथ मनोरंजन भी टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई हैं अब हमारी जिंदगी में अहम भूमिका निभा रही है, परिवार से ले कर रीस्तेदार तक अब हर बाते चेट या फोन होती हैं, मोबाईल हमारे लिए जितना अच्छा है, उतना बुरा भी है, कभी भी टेक्नोलॉजी को अपने पर आभी ना होने दें, जरा सोचिए जब मोबाईल फोन नहीं हुआ करती थी तब हमारी दुनियां कैसी थी , एक बुज़ुर्ग जोड़ा की बात चीत से समझिए, तब चैट मोबाईल से नहीं सेधे दिल के तार से होती थी। चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग ने अपनी पत्नी से कहा : हमारे ज़माने में मोबाइल नहीं थे....
$ads={1}
जब मोबाइल नही था, How was life without mobile
पत्नी: पर ठीक 5 बजकर 55 मिनट पर मैं पानी का ग्लास लेकर दरवाज़े पे आती और आप आ पहुँचते थे..।
पति: मैंने तीस साल नौकरी की पर आज तक मैं ये नहीं समझ पाया कि मैं आता इसलिए तुम पानी लाती थी या तुम पानी लेकर आती थी इसलिये मैं आता था...।
पत्नी: हाँ और याद है. तुम्हारे रिटायर होने से पहले जब तुम्हें डायबीटीज़ नहीं थी और मैं तुम्हारी मनपसन्द खीर बनाती तब तुम कहते कि आज दोपहर में ही ख्याल आया कि खीर खाने को मिल जाए तो मज़ा आ जाए।
पति: हाँ सच में ऑफ़िस से निकलते वक़्त जो भी सोचता घर पर आकर देखता कि तुमने वही बनाया है।
पत्नी: और तुम्हें याद है जब पहली डिलीवरी के वक़्त मैं मैके गई थी और जब दर्द शुरु हुआ मुझे लगा काश तुम मेरे पास होते और घंटे भर में तो जैसे कोई ख़्वाब हो तुम मेरे पास थे।
पति: हाँ उस दिन यूँ ही ख़्याल आया कि ज़रा देख लूँ तुम्हेंपत्नी: और जब तुम मेरी आँखों में आँखें डाल कर कविता की दो लाइनें बोलते।
पति: हाँ और तुम शरमा के पलके झुका देती और मैं उसे कविता की 'लाइक' समझता
पत्नी: और हाँ जब दोपहर को चाय बनाते वक़्त मैं थोड़ा जल गई थी और उसी शाम तुम बर्नोल की ट्यूब अपनी ज़ेब से निकाल कर बोले इसे अलमारी में रख दो,
पति: हाँ पिछले दिन ही मैंने देखा था कि ट्यूब ख़त्म हो गई है,पता नहीं कब ज़रूरत पड़ जाए यही सोच कर मैं ट्यूब ले आया था,
पत्नी: तुम कहते आज ऑफ़िस के बाद तुम वहीं आ जाना सिनेमा देखेंगे और खाना भी बाहर खा लेंगे,
पति: और जब तुम आती तो जो मैंने सोच रखा हो तुम वही साड़ी पहन कर आती फिर नज़दीक जा कर उसका हाथ थाम कर कहा, हाँ हमारे ज़माने में मोबाइल नहीं थे, पर हम दोनों थे ।
पत्नी: आज बेटा और उसकी बहू साथ तो होते हैं पर बातें नहीं व्हाट्सएप होता है, लगाव नहीं टैग होता है, केमिस्ट्री नहीं कमेन्ट होता है, लव नहीं लाइक होता है, मीठी नोकझोंक नहीं अनफ़्रेन्ड होता है उन्हें बच्चे नहीं कैन्डीक्रश सागा,टैम्पल रन और पब्जी चाहिए ।
पति: छोड़ो ये सब बातें हम अब Vibrate Mode पर हैं हमारी Battery भी 1 लाइन पे है, अरे..? कहाँ चली,
पत्नी: चाय बनाने, पति: अरे मैं तो कहने ही वाला था कि चाय बना दो ना,
पत्नी: पता है..? मैं अभी भी कवरेज क्षेत्र में हूँ और मैसेज भी आते हैं, दोनों हँस पड़े ,
When there was no mobile,jab mobail nahin tha
पति: हाँ हमारे ज़माने में मोबाइल नहीं थे वाक़ई बहुत कुछ छुट गया और बहुत कुछ छुट जायेगा,शायद हम अंतिम पीढ़ी है जिसे प्रेम,स्नेह,अपनेपन,सदाचार और सम्मान का प्रसाद वर्तमान पीढ़ी को बाटना पड़ेगा जरूरी भी है