भारत के सबसे पहली सिनेमा राजा हरिश्चंद्र के 104 साल पूरे हुए :- 104 years of Raja Harishchandra: Firsts in Indian Cinema | आप शायद ही जानते होंगे यह मूवी के बारे में आइए एक बार जान लेते हैं

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

राजा हरिश्चन्द्र  1913 में बनी भारतीय मूक (गुगा) बिना अबाज की फ़िल्म थी।
                               राजा हरिश्चंद्र से एक दृश्य

दोस्तो आजकल तो फिल्म देखने सिनेमाघरों सभी जाते हैं 
 action comedy romantic horror अच्छी-अच्छी म्यूजिक वाले ही मूवी देखने का पसंद करते हैं और मजा आता है आज मैं आपको एक ऐसा मूवी के बारे में बताऊंगा जो आप 10 मिन्टं  भी  देखना पसंद नहीं  करेगो 
$ads={1}

लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि अपना भारत में की पहली फिल्म गूंगा थी ना कोई उसमें आवाज था ना  गाना म्यूजिक कुछ भी नहीं दोस्तों आज मैं आपको राजा हरिश्चंद्र फिल्म के बारे में बताने जा रहा हूं
राजा हरिश्चन्द्र  1913 में बनी भारतीय मूक (गुगा) बिना अबाज की फ़िल्म थी।
इसके निर्माता ऐव निर्देशक दादासाहेब पालके जी थे |
और यह भारतीय सिनेमा की प्रथम पूर्ण लम्बाई की नाटक रूपक फ़िल्म थी।
भारत की कथाओं में से राजा हरिश्चंद्र की कहानी पर आधारित है ऐ फ़िल्म । यद्यपि फ़िल्म सांत है लेकिन इसमें दृश्यों के भीतर हिन्दी और अंग्रेज़ी में कहानी लिखकर समझाया गया है।
फ़िल्म को मराठा फ़िल्मों की श्रेणी में भी रखा जाता है।
क्योंकि इस फिल्म में सभी अभिनय करने वाले कलाकार मराठा थे
फ़िल्म की शुरुआत  राजा रवि वर्मा द्वारा की गई राजा हरिश्चन्द्र, के उनकी पत्नी और पुत्र की चित्रों द्वारा बनाये गये चित्रों की प्रतिलिपियों की झांकी से आरम्भ होती है।
भारत में की पहली फिल्म गूंगा थी
  राजा हरिश्चंद्र से एक दृश्य
कलाकार:- 
फ़िल्म में प्रमुख अभिनय भूमिका में दत्तात्रय दामोदर दबके हैं। जो की राजा हरिश्चन्द्र का भूमिका निभाए थे

फ़िल्म में मुख्य अभिनेत्री का अभिनय अन्ना सालुंके अभिनेता ने किया। राजा हरिश्चन्द्र की पत्नी तारामति की भूमिका निभाए थे

बालाचन्द्र डी॰ फालके –राजा हरिश्चन्द्र का पुत्र रोहिताश के भूमिका निभाए थे और

जी॰वी॰ साने – ऋषि विश्वामित्र जी के रूप मे नजर आए थे

40 मिनट की शार्ट फिल्म थी जो कि 21 अप्रैल 1913 में  सिनेमाघरों में रिलीज की गई
 दोस्तों यह जानकारी कैसी लगी आपको कमेंट करके जरूर बताएं हमें ताकि हम और बेहतर लिख सके
Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post