New Year Best wishes in hindi, हिंदी में नव वर्ष की शुभकामनाएं
आप सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
हर अरमान हर वो ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है इस दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें आप को!
पुराना साल अब हो रहा हमसब से दूर,
मिलकर ख़त्म करो नफरतो की पुरनी कहानी,
आओ मिलजुल के करें नया साल का इंतज़ार
आपको दिल से नए साल की शुभकामना
ईश्वर से दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम हो,
आपके हर कदमो पर दुनिया का सलाम हो,
हिमत से मुश्किलों का सामना करना ए दोस्त।
ए वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
Happy New Year 2021
आपकी प्यारी आँखों में सजे जो भी सपने हो,
दिल में छुपी जो भी तमन्नाएं हो
नया साल उसे सच करे दे,
यही है आपके लिए मेरी शुभकामनायें!
सूरज की तरह चमकती रहें आपकी ज़िन्दगी।
और सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन।
आपको नया साल की ढेर सारी मंगलकामनाएं
New Year wishes quotes for girlfriend , नए साल की शुभकामनाएं प्रेमिका के लिए
आपके सारे ग़म को खुशियों में तोल दूँ।
अपने सारे राज़ आपके सामने बोल दूँ।
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों ना मे आज ही,
हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
तहे दिल से आपको नए वर्ष कि शुभकामनाएं
फूल हमेशा खिलते रहे आप कि जीवन कि राहें में।
ख़ुशी हमेशा चमकती रहे आपकी प्यारी निगाहेँ में।
मिले हर कदम पर खुशिया की नई बहार आपको।
ये दोस्त मुबारक हो आप को ये नया साल।
नया साल बनकर आया नया उजाला।
खुल जाए आपकी भी किस्मत का ताला।
सदा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
बस यही दुआ करता है, आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक हो आपको।
मुबारक हो आपको यह नर्व वर्ष का महिना,
सदा चमको रहो तुम जैसे चमके आसमान का तारा
कभी पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में,
बस यही है ऐ दोस्त अपने दिल तम्मना…
ईश्वर कि दुआएं आप पर बनी रहे।
haappy new yers 2022
New Year best wishes quotes for Friends , नए साल की शुभकामनाएं दोस्तों के लिए
New Year best wishes quotes for Friends |
खुशियाँ रहें हमेशा आपके पास,
ग़म कि कभी कोई फ़िक्र ना हो।
सब कुछ अच्छा और नया हो आपके साथ,
बस यही दुआ करते भगवान से।
कि इस नया साल में आपकी हर दुआ पूरी हो…
नया साल कि मंगल कामनाएं !
हमें उम्मीद है कि यह नया साल,
आपके जीवन का सबसे अच्छा साल बनेगा।
आपके सभी सपने सच हो,
और आपकी सभी मनोकामनाऐं पूरी हों।
नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं दोस्त।
जिस तरह सूरज प्रकाश देता है,
हमेशा नई करुणा को जन्म देती है,
फूल हमेशा गामक्ता रहता है,
उसी तरह आने वाला नया साल,
आपके लिए मंगलमय करता रहे।
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें! मेरे दोस्त
नया साल आपके घर नई खुशियों से हो धमाल ये दोस्त।
दौलत की कभी ना हो कमी, और आप हो जाये मालामाल ये दोस्त।
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो आप का यह नया साल
तहे दिल से आपको ये नए साल की शुभकामनाएं। मेरे दोस्त