सुशांत सिंह राजपूत जीवन परिचय - Sushant Singh Rajput biography in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now


सुशांत सिंह राजपूत की व्यक्तिगत जीवन

सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पटना बिहार के निवासी थे उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना शहर में हुआ। उनके पिताजी के के सिंह सरकारी अफसर थे। उन्हें चार बहने है। उनकी माँ का 2002 में निधन हो गया था। सुशांत सिंह राजपूत ने पटना के करेंस हाई स्कूल में पढाई की और आगे की पढाई दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल में की। उन्होंने दिल्ली में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। अभी इस कॉलेज को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी कहा जाता है। सुशांत सिंह

 सुशांत सिंह राजपूत का करियर

जब सुशांत सिंह राजपूत दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे तो उन्होंने शियामक दावर के डांस क्लास में दाखिला लिया था। क्लास ज्वाइन करने के बाद ही उनके दिमाग में खयाल आया की उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना चाहिए। जिस क्लास में वो डांस सिख रहे थे वहा के छात्र बारी जॉन के ड्रामा क्लास में जाते थे। उन छात्रों का प्रभाव सुशांत सिंह पर भी पड़ा और उन्होंने भी उस क्लास ज्वाइन  कर लिया। उन्हें समझ में आया की वो बहुत अच्छी तरीके से एक्टिंग कर सकते है और उन्हें एक्टिंग करना पसंद था। 

कुछ माह के भीतर उन्हें दावर के अच्छे डांस ग्रुप में शामिल कर लिया गया। 2005 में 51 वा फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह हुआ था उसमे बैकग्राउंड डांसर्स के ग्रुप में सुशांत राजपूत भी थे। 2006 में ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था। उसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ था। सुशांत राजपूत वहा भी शामिल किया गया था। उस वक्त वो इंजीनियरिंग की पढाई कर के बहुत थक चुके थे और पेपर में फ़ैल हो गए थे और आगे की पढाई करेन में उनका मन नहीं लग रहा था। डांस और ड्रामा में उनकी रुची बढती ही जा रही थी। तभी  उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ने का फैसला ले लिया और तन मन से डासिंग और एक्टिंग पर ध्यान केंद्रित कर लिया।

सुशांत सिंह की फिल्मी शुरुबात

फिर वह फिल्मो में काम करने के लिए मया नगरी मुंबई चले गए और वहा नादिरा बब्बर के ‘एकजुट’ थिएटर में ढाई साल काम किया। उस दौरान उन्होंने टीवी पर नेस्ले मंच के विज्ञापन में काम करने का मौका मिला। वो विज्ञापन बहुत मशहूर हो गया । 2008 में सुशांत राजपूत एकजुट थिएटर के ड्रामा स्टेज एक्टिंग कर रहे थे तभी ‘बालाजी टेलेफिल्म्स’ की टीम नज़र उन पर गई  उन्हें एक्टिंग करते देख सभी बहुत प्रभावित हुए थे। कुछ दिन बाद बालाजी टेलेफिल्म्स ने  सुशांत को ऑडिशन के लिए बुला लिया और उन्हें ‘किस देश में है मेरा दिल’ शो में प्रीत जुनेजा का किरदार निभाने का मौका दिया। लेकिन जिस किरदार को सुशांत ने निभाया था उस शो में वह बहुत ही जल्द मर जाता है। उस शो में सुशांत का एक्टिंग लोगो को इतना भाया की उन्हें फिर से उस शो  मे आत्मा के रूप में एक्टिंग करने के लिए बुलाया गया था। सुशांत का इस कामयाबी को देखकर उनके परिवार के लोग भी बहुत खुश मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता में वह अहम किरेदार निभाएं थे । इसी सीरियल की वजह से वो प्रसिद्ध हुए और उन्हें फिल्मो में जाने का रास्ता इस सीरियल के माध्यम से खुला । जून 2009 से सुशांत सिंह राजपूत ने पवित्र रिश्ता सीरियल में एक समझदार और गंभीर आदमी देशमुख का किरेदार निभाया था। इस सीन में जिस तरह से सुशांत सिंह ने एक्टिंग किया सभी ने काफी तारीफ़ की। ओर उन्हें सर्वश्रेष्ट अभिनेता पुरस्कार से सम्म्नानित किया गया और साथ ही सबसे मशहूर अभिनेता पुरस्कार भी दिया गया। जिसकी वजह से उनको फिल्मो में जाने का बेहतरीन रास्ता मिल गया था।

पवित्र रिश्ता सीरियल में उन्होंने साबित तो कर ही दिया की वो एक अच्छे अभिनेता है लेकिन उन्हें अपनी डांस को ओर बेह्तर बनाना चाहते थे इसीलिए उन्होंने डांस कलास में ट्रेनिंग शुरू कर दिया था। ओर मई 2010 में राजपूत ‘जरा नचके दिखा 2’ डांस रियलिटी शो में भी नजर आये थे। इस शो में सुशांत मस्त कलंदर बॉयज टीम में थे। एक साथ “पवित्र रिश्ता” और जरा नचके दिखा 2 में काम किया था। मातृत्व दिवस के खास एपिसोड में उनके टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया  और सुशांत अपने माँ को श्रद्धांजलि दी। दिसम्बर 2010 में  सुशांत राजपूत ‘झलक दिखला जा 4’ डांस रियलिटी शो में भी समिल हुआ था। शो में उन्होंने कोरियोग्राफर शम्पा सोंथालिया के साथ में काम किया था। 

अक्टूबर 2010 में उन्होंने फ़िल्म मेकिंग का कोर्स करने के लिए विदेश जाना था इसीलिए “पवित्र रिश्ता” सीरियल को छोड़ दिया था। अभिषेक कपूर की ‘काई पो चे’ फ़िल्म में काम करने के लिए  ऑडिशन दिया और उस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने के लिए उनका चयन कर लिया गया और उन्हें राजकुमार राव और अमित साध के साथ में काम करने का मौका मिला। यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की ।“शुद्ध देसी रोमांस” सुशांत की दूसरी फ़िल्म में परिणीती चोप्रा और वाणी कपूर नजर आयी थी। इस फ़िल्म का निर्देशक मनीष शर्मा थे और इसका निर्माण यश राज फ़िल्म ने किया था। यह फ़िल्म लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित थी।

और 2014 में रिलीज़ हुई ‘पीके’ फ़िल्म में आमिर खान और अनुष्का शर्मा के साथ सुशांत सिंह राजपूत को काम करने का मौका मिला था। उनकी यह फ़िल्म सुपरहिट हुई थी और। 2016 में भारतीय क्रिकेटर महेन्द्रसिंग धोनी के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘‘एम. एस. धोनी: ’’ में नजर आये थे। इस फिल्मे में सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का अहम रोल निभाया था।यह फ़िल्म भी सुपरहिट हुई और 2016 में सबसे अधिक कमाई करनेवाली सिनेमा में इस मूवी को शामिल किया गया था।इस फ़िल्म में उन्होंने ‘फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ट अभिनेता पुरस्कार’ के लिए नामित भी किया गया था। जून 2017  ‘राबता’ फ़िल्म आयी थी। उस फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत कृति सेनन के साथ नजर आये थे।

सुशांत सिंह राजपूत का निधन

लेकिन 14 जून 2020 को, महज 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या की खबर ने सभी को परेशान एवं हैरान कर गया। उनके प्रशंसक ओर फिल्मी दुनिया उनकी मौत की सदमे में चला गया है।
उनकी मौत की वजह जो भी रही हो, वे आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हें, उन्होंने जिस तरह से अपने बिना किसी के सहायता लिए अपने बलबूते पर फिल्मी जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई वो वाकई तारीफ-ए काबिल है।
Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post