हिंदी में 10 मजेदार नया साल मुबारक सायरी, शुभकामनाए भेजिये अपने प्रिय दोस्त को | Happy new year 2022 SMS

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now



Happy new year Shayari in Hindi,

• ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा होगा,
ये साल अगर हमको उन से मिलवा जाए तो अच्छा होगा।
चाहे दिल की बंजर जमी  सागर पी जाए
ये साल  कुछ फूल नए खिल जाए तो अच्छा होगा।

•फूलों की शाख से चुरा के लाया है ,खुशबू
गगन के पाँव से  चुरा के लाया है घुंघरू
झुमते कदमो से आज आया नया साल है।
आप के लिए चुरा के लाया खुशियाँ हजार है।।

•मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का ये महिना,
चमको तुम जैसे  चैत्र का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
ऐ दोस्त यही हैं मेरी तम्मना

•इससे पहले की पुराने साल का सूर्य अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ
में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला
साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।

•लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
सोचा आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस

•गणपत हरैं सब कष्ट आप के, लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं,तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी, किशोरी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको,यही दुआ हैं आज मेरी यार।

•मैं प्यार, स्वास्थ्य, शांति और आनंद से मिला,
उन्हें रहने के लिए एक स्थायी जगह की आवश्यकता थी।
मैंने उन्हें आपका पता दिया, आ
है कि वे सुरक्षित रूप से पहुंचे।
नया साल मुबारक हो

•सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

•आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

•भगवान करे ये साल आप को रास आए
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए
अगली साल (2021) तक आप न रहें कुँवारे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए !!
Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post