घर बैठे फ्री में अप्लाई करें PVC votar ID कार्ड, पीवीसी वोटर आईडी कार्ड कैसे अप्लाई करें?, मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया गया है

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

how to apply pvc voter id card प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड कैसे अप्लाई करें?

How to Order PVC votar ID card Online 2022: अगर आप भी अपनी  पुरानी Election Votar Id Card की जगह पर प्लास्टिक का स्मार्ट कार्ड जैसे दिखने वाले Election Id Pvc Card को बनवाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है जिसमे हम ने  आपको "How to Order PVC votar ID card Online"  विस्तारपूर्वक  पूरी जानकारी आप को प्रदान करेगे।

How To Get Pvc Voter Id Card
How to Order PVC votar ID card 

{tocify} $title={Table of Contents}

How to Order PVC votar ID card: ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है ताकि आप अपने पीवीसी वोटर आईडी कार्ड (PVC votar ID) के लिए जल्द से जल्द आनलाइन आवेदन कर सकें। तो आईए जानते हैं। how to apply pvc voter id card in Hindi 

   यह भी पढ़ें - आधार कार्ड अपडेट कैसे करे घर बैठे | how to update aadhar card

पीवीसी वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें?- how to get pvc voter id?


अगर आपके पास अभी तक पुराना कागज वाला वोटर आईडी कार्ड (votar ID card) है, या आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है।( Voter ID card is lost) खराब हो गया है, तो आप नया प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड (pvc voter id card online) ऑर्डर कर सकते हैं। बिल्कुल फ्री में, इस लेख में आपको how to get pvc voter id card online मोबाइल से ऑर्डर करने की पूरी प्रक्रिया बताया गया है। तो आइए जानते हैं, how to apply pvc voter id card in Hindi


पीवीसी मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? - pvc voter id card online apply​ kese kare?


Pvc Voter Id Card Online Apply Kese Kare; एक नया वोटर आईडी कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन (Voter Helpline Application) इंस्टॉल कर लेना है। डाउनलोड हो जाने के बाद Voter Helpline Application खोले इसमें आप वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। फिर इसमें आपको नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा। रिप्लेसमेंट ऑफ वोटर आईडी कार्ड फॉर्म 001(Replacement of voter id card form 001) इस पर आप क्लिक कीजिए। इसमें आप लेस्ट स्टार्ट Last Start पर क्लिक करेंगे। और जानिए voter id card pvc print केसे ऑडर करें?


{getButton} $text={प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Voter Helpline Application} $icon={link} $color={green Color}

Pvc Voter Id Card Online Apply Process Stap By Stap (पीवीसी वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)

voter card pvc card aapply, voter id card pvc print​p, vc voter id card online apply
how to apply pvc voter id card
  • Votar Registration पर क्लिक करें।
  • Replacement of voter id card (form 001) पर क्लिक करें।
  • click on Let's start पर क्लिक करें 
  • अपना Mobile Number दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • OTP दर्ज करें और VERIFY पर क्लिक करें।
  • क्या आपके पास पहले से ही Votar Id Number है अपनी राय चुनें और Next पर क्लिक करें।
  • अपना Votar Id Number दर्ज करें और fetch Details पर क्लिक करें फिर Proceed पर क्लिक करें।
  • आपका वोटर आईडी कार्ड विवरण "voter id card details" प्रदर्शित displayed होगा फिर Next पर क्लिक करें
  • Current address, मकान नंबर, गली, शहर / गांव, पुलिस स्टेशन, पिनकोड दर्ज करें और फिर Next पर क्लिक करें
  • Enter reason For replacement off Votar Id, वोटर आईडी बदलने का कारण दर्ज करें, लिंग का चयन करें, जन्म तिथि का चयन करें और फिर Next पर क्लिक करें।
  • Collect your voter ID card and अपना वोटर आईडी कार्ड लेने का विकल्प चुनें और Next पर क्लिक करें।
  •  Your reference ID will be visible, आपकी संदर्भ आईडी दिखाई देगी, अपने संदर्भ को कहीं नोट कर लें और यह स्थिति को ट्रैक करने के लिए उपयोगी होगा 

How To Get Pvc Voter Id Card (​पीवीसी वोटर आईडी कार्ड कैसे प्राप्त करें?)

इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। ओटीपी डालकर वेरीफाई करेंगे। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर नहीं है तो I don't have voter id card epic number पर No क्लिक करेंगे। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नंबर है तो आप I have voter id epic number पर Yes में क्लिक करेंगे और अब नेक्स्ट क्लिक कीजिए। 

फिर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर फेस डिटेल्स पर क्लिक करेंगे। आपके सामने वोटर आईडी कार्ड की सभी जानकारी दिख जाएगी।फिर नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए। इसमें आपको अपना करंट एड्रेस डालना होगा, इसी एड्रेस पर आपका प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड Pvc voter id Card भेजा जाएगा। इसमें आप अपना हाउस नंबर एरिया लुकेशन अपने गांव कस्बे का नाम। पुलिस स्टेशन का नाम और पिन कोड डालेंगे और नेक्स्ट क्लिक कीजिए।

इसके बाद आपको एक रीजन देना होगा कि आप अपने वोटर आईडी कार्ड को क्यू रिप्लेस कराना चाहते हैं तो यहां पर आप कोई भी एक रीजन डाल सकते हैं। आप का जो रीजन हैं वह लिखिए और नीचे आपको एक ईमेल आईडी डालनी है और अपनी डेट ऑफ बर्थ सलेक्ट करें। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए।

वोटर आईडी कार्ड आप कैसे लेना चाहते हैं। इसके लिए आपको तीन विकल्प दिए जायेंगे मिलते हैं। आप अपने आसपास के सीएससी सेंटर से जा कर खुद ले सकते हैं या अपने एड्रेस पर मंगा सकते हैं या फिर आप अपने बीएलओ से कलेक्टर कर सकते हैं। 

अगर आप को बाय पोस्ट अपने एड्रेस पर चाहिए तो बाय पोस्ट वाला ऑप्शन का सेलेक्ट कर लेंगे। इसमें आप अपना Name Of Place जगह का नाम डालेंगे। इसके बाद डन क्लिक कीजिए फिर आपके सामने कंपलीट एप्लीकेशन खुल कर आ जाएगी।

आप एक बार सही तरीके से अपना नाम एड्रेस चेक करिए और फिर कन्फर्म पर क्लिक करें। आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक Successfully सबमिट submit हो जाएगी और साथ ही आपको एक रेफरेंस आईडी reference id मिल जाएगी, जिससे आप (Pvc Voter Id Card Status) स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

इसके बाद आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। आपका नया प्लास्टिक वाला वोटर आईडी कार्ड पोस्ट के द्वारा आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए। स्टेटस ऑफ एप्लीकेशन (Status of PVC votar ID Application) पर क्लिक करेंगे। इसमें आपको अपनी रेफरेंस आईडी। डालकर ट्रेक स्टेटस पर क्लिक करना है।


आपके सामने एप्लीकेशन का स्टेटस आ जाएगा जैसे कि एप्लीकेशन साबित हो चुकी है। इसके बाद बीएलओ पॉइंट होगा। उसके बाद फील्ड वेरिफिकेशन होगा और उसके बाद आपकी एप्लीकेशन को एक्सेप्ट या रिजेक्ट Accept/Reject किया जाएगा। अगर आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाती है तो आपका वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर भेजा जाएगा और अगर आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट होती है तो आपको उसका कारण बता दिया जाएगा। आप उसको सही करके फिर से अप्लाई कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ

Q: वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

Ans: अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी रजिस्टर्ड है, तभी आप ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए, मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.in/ पर जाएं वह मांगी गई जानकारी भर के अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें,

Q: पीवीसी वोटर आईडी फ्री में कैसे प्राप्त करें?

Ans: फ्री में PVC votar ID card प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक मोबाइल एप्प Voter Helpline App या वेबसाइट पर अप्लाई करें, Voter Helpline App से आसनी से PVC votar ID अप्लाई कर सकते हैं।

Q: वोटर लिस्ट में अपना नाम आनलाइन कैसे चेक करे?

Ans: वोटर लिस्ट में अपना नाम आनलाइन चेक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.in/ पर जाइए और वहा मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र, पोलिंग बूथ ये सब जानकारी भरकर वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें।

निष्कर्ष

प्रिय पाठकों इस लेख में हम ने जाना की  How to Order PVC votar ID card Online 2022 फ्री में अपना पीवीसी वोटर कार्ड ऑडर कर के बिचौलिए से बचा जा सकता है, अगर आपको यह लेख पसंद आई हो या आप को लगता है की यह जानकारी how to apply pvc voter id card in Hindi किसी को मदद कर सकता है तो अपने फ्रेंड के साथ यह जानकारी "pvc voter id card online apply​" शेयर करिए। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट किजिए।



Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post