आधार कार्ड अपडेट कैसे करे घर बैठे | how to update aadhar card 2023 – Gyani Bauaa

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

Aadhar Card Update Kaise Kare 2023: अब आप घर बैठे ही आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड की प्रामाणिक संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने अब "घर बैठे आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है" घर पर आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? ये जानें से पहले यह लेख पूरा पढ़ कर आधार कार्ड के बारे में कुछ महत्पूर्ण बातो को जान लीजिए फिर अपना कार्ड को अद्यतन (Update) करिए। 

बैठे ही आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड की प्रामाणिक संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने अब "घर बैठे आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है
Aadhar Card Update Kaise Kare


{tocify} $title={विषय सूची - Table of Contents}

आधार कार्ड अहम क्यू हैं? (Why is Aadhar card important?)

आधार कार्ड को हर व्यक्ति की पहचान के अहम दस्तावेज के तौर पर देखा जा रहा है. सरकारी नौकरी, निजी व्यवसाय, बैंक से संबंधित लेन-देन, बच्चों का स्कूल में प्रवेश के अलावा अन्य सभी सरकारी और गैरसरकारी योजनाओं के लिए Aadhar Card आज के व्यक्ति के परिचय के रूप में प्रस्तुत की जानें वाली एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यह कार्ड आप की पहचान को पुष्टि करता है।

यह भी पढ़ें E-shram कार्ड क्या है और क्या है इसके फायदे जानें

आधार कार्ड को अपडेट क्यू करें? (Why Update Aadhar Card?)

आधार कार्ड अहम दस्तावेज होने के साथ-साथ इसमें अपडेट की जरूरत भी काफी मात्रा में देखी जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि पहले आधार कार्ड केवल नाम से, बिना जन्म तिथि और अधूरे पते के साथ बनते थे। अब आधार कार्ड की आवश्यकता हर महत्वपूर्ण स्थान पर की जा रही है, इसलिए आधार कार्ड में दर्ज की गई जानकारी पूर्ण और सही होनी चाहिए। इसीलिए आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है।

$ads={1}

आधार कार्ड अपडेट करना क्यू जरुरी है? (Why is it necessary to update Aadhar card?)

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, नाम और घर का पता आदि बदलना चाहते हैं, लेकिन किसी जानकारी के अभाव में हम अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कर पाते हैं, आज यहां मैं आपको बताने जा रहा हूं। कि "घर बैठे आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें" (Ghar Baithe Aadhar Card Update Kaise Kare) लेकिन इस से पहले यह जान लेते है कि घर बैठे आधार कार्ड में कोनसे बदलाव कितनी बार कर सकते हैं। 

आधार कार्ड को कितनी बार अपडेट कर सकते हैं? (How many times i can update aadhar card?)

घर बैठे या कही भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करते समय UIDAI द्वारा जारी नियमानुसार इन चीजों को ध्यान जरुर रखें फिर आप अपना आधार कार्ड को अपडेट करें।

आधार कार्ड में –

  • नाम (Name) दो बार ही बदला जा सकता है।
  • जन्म तिथी (Date of Birth) एक बार ही बदला जा सकता है।
  • पता (Address) कोई सीमा अवधि निर्धारित नहीं की गई है तो आप कितनी भी बार अपना पता बदल सकते हैं।
  • फोटो (Photo) यदि आपका फोटो साफ़ नहीं है, तो आप इसे कितनी भी बार बदल सकते हैं।
  • लिंग (Gender) एक बार ही बदला जा सकता है।
  • भाषा (Language) अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
  • फ़ोन नंबर (Mobile No.) आप जितनी बार चाहें अपडेट कर सकते हैं।
  • ईमेल (Email) कोई सीमा नहीं है आप जितनी बार चाहें बदल सकते हैं।

NOTE- आधार कार्ड धारक इन चीजों को ध्यान दें – आप आधार कार्ड में नाम सुधार कर सकते हैं। उपनाम जोड़े या हटाए सकते हैं। आप शादी के बाद उपनाम बदल सकते हैं। एड्रेस बदला जा सकता है। यदि आधार कार्ड में जन्मतिथि में जन्म का वर्ष ही दर्ज है तो आप उपयुक्त दस्तावेज प्रस्तुत कर जन्म तिथि में परिवर्तन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - फ्री में PVC voter ID card कैसे बनवाए

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि "आधार कार्ड को अपडेट करने के दौरान किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी" तो मैं आपको बता दू कि यहां नीचे दस्तावेज के नाम दिए गए हैं जो "आधार कार्ड अपडेट" करने के दौरान मांगे जा सकते हैं।  

  • पासपोर्ट (Passport)
  • पेनकार्ड (Pan Card)
  • प्रमाणपत्र (Certificate)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • शस्त्र लाइसेंस (Arms License)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • बैंक एटीएम कार्ड (Bank Atm Card)
  • नरेगा जॉब कार्ड (NREGA job Card)
  • फोटो क्रेडिट कार्ड (Photo Credit Card)
  • राजपत्र अधिसूचना (Gazette Notification)
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड (Pensioner Photo Card)
  • किसान फोटो पासबुक (Farmer Photo Passbook)
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड (Freedom Fighter Photo Card)
  • सरकारी फोटो पहचान पत्र (Government Photo Identity Card)
  • सीजीएचएस/ईसीएचएस फोटो कार्ड (CGHS/ECHS Photo Card)
  • तस्वीर के साथ विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate With Photo)
  • कानूनी नाम परिवर्तन प्रमाण पत्र (Legal Name Change Certificate)
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी की गई फोटो आईडी (Photo ID Issued By Recognized Educational Institution)

NOTE - आधार कार्ड अपडेट करने के दौरान कुछ यंत्र (Machine) की जरूरत पर सकती है, जैसे फिंगर बॉयोमीट्रिक (Finger Biometric) आंख की बॉयोमीट्रिक (Biomatic Of The Eye) और अन्य जटिल प्रक्रिया को घर बैठे पूरा नहीं किया जा सकता है, जिसके लिए आप को CSC सेंटर या अधार केंद पर जाना पर सकता है। अगर आप के पास ये सारी सुबधाए उपलब्ध है तो 100% प्रक्रिया घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

घर बैठे आधार कार्ड अपडेट कैसे करे?

Ghar Par Aadhar Card Update Kaise Kare: यहां नीचे बिंदुओं के माध्यम से आधार कार्ड को अपडेट करने की प्रक्रिया समझाया गया है।  अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई बात का ठीक पढ़ ले और पालन करें "घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आप के आधार कार्ड में मोबाईल नंबर पहले से जुड़ा होना चाहिएजेड?"  तभी आप घर पर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। 

घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे?

Aadhar Card Update Kaise Kare Online Process: यहां दी गई अपडेट प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम अपने लैपटॉप/ कंप्यूटर या मोबाईल के ब्राउजर में UIDAI अधिकारी पोर्टल (वेबसाइट) https://uidai.gov.in/ खोले।
  • अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे [Update Your Aadhaar] (अपना आधार अपडेट करें) बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर नया पेज खुलेगा वहा अपना आधार नंबर संख्या दर्ज करें। और कैप्चा कोड को भरना है, 
  • फिर सत्यापन के लिए (SAND OTP)  विकल्प को चुने, आप के अधार पर रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिस में OTP होगा वह दर्ज करें। और Login आप्शन पर क्लीक करें।
  • जब आप लॉग इन (Login) विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो विकल्प (Option) आएंगे 
  • पहले विकल्प (Update demographics data) अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा पर क्लिक करें,
  • फिर आपके सामने कई विकल्प आएंगे आप जो भी अपना अधार कार्ड में अपडेट करना चाहते हैं उसे चुनें और “Proceed” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद (Term And Condition) टर्म एंड कंडीशन का पेज आपके सामने आएगा, यहां आपको (Yes I Agree) हां मैं सहमत हूं पर टिक करना है। फिर से Proceed के विकल्प पर क्लीक करें।
  • इसके बाद फिर एक पेज खुलेगा यहां जो कुछ भी बदलना है उसे लिखें, अगर आप नाम अपडेट करना चाहते हैं, तो यहां नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में लिखें और अगर आप जन्मतिथि बदलना चाहते हैं, तो उसमें सही जन्मतिथि दर्ज करें, 
  • उसके बाद नीचे आपको (Upload Document) अपलोड डॉक्युमेंट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • डॉक्युमेंट अपलोड होने के बाद (Preview) प्रीव्यू ऑप्शन पर क्लिक करें फिर (Captcha code) कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें। 
  • आप के रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP आएगा वह दर्ज करें और टर्म एंड कंडीशन को टिक करे और Make Payment के आप्शन पर क्लीक करें।
  • जब आप पेमेंट करेगें तो आप का अधार अपडेट रिक्वेस्ट UIDAI के पास चला जायेगा और साथ ही एक URN नंबर जारी कर दिया जायेगा इस नम्बर को संभाल कर रख लीजिएगा, क्योंकि इसी नम्बर से आप चेक कर सकते हैं कि आपका अनुरोध स्वीकार (Request Accept) हुआ की नही।
  • अधार कार्ड अपडेट अनुरोध स्वीकार होने के बाद आप के मोबाईल नंबर पर Accept Your Request का मैसेज आएगा और आप के एड्रेस पर कार्ड भेज दिया जाएगा और आप अपना अपडेटेड अधार कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है। 

नोट - आधार कार्ड के बारे में और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी को बारिकी से पढ़ें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न: आधार कार्ड कितने दिनों में अपडेट हो जाता है?

उत्तर: यूआईडीएआई (UIDAI) के अनुसार आधार अपडेट के आवेदन की तारीख से 90 दिनों के बीच अपडेट की जाती है। 

प्रश्न: आधार कार्ड में फोटो कितनी बार बदल सकते हैं?

उत्तर: कोई सीमा नहीं है, यदि आप का फोटो साफ़ नहीं है, तो आप इसे कितनी भी बार बदल सकते हैं।

प्रश्न: आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कितनी बार बदल सकते हैं?

उत्तर: कोई सीमा अवधि निर्धारित नहीं है आप जितनी बार चाहें बदल सकते हैं।

प्रश्न: क्या आधार कार्ड दोबारा बन सकता है?

उत्तर: अगर आपका आधार कार्ड पहले से बना हुआ है तो आप उसमें सुधार कर सकते हैं, दोबारा नया आधार कार्ड नहीं बना सकते।

प्रश्न: आधार कार्ड कितनी बार बनता है?

उत्तर: नया आधार कार्ड एक बार ही बनता है 

निष्कर्ष –

प्रिय पाठकों आज के इस लेख में हम ने जाना की Aadhar Card Update Kaise Kare Ghar Baithe | घर पर आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? और साथ ही हम ने Aadhar Card Update Kaise Kare Online Process समझा, हमें उम्मीद है कि आप को यह लेख पसंद आई होगी इस लेख को किसी जरूरत मंद को जरूर भेजें और एसे ही जनकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें धन्यवाद।

Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post