मिथिला वासियों का मिली नई ट्रेन की सौगात | Amrit Bharat Express Darbhanga-Ayodhya-Anand Vihar

दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस, स्टॉपेज, टिकट किराए, रूट, बुकिंग और बहुत कुछ Darbhanga-Anand Vihar Amrit Bharat Express, stoppages, ticket price अमृत ​​भारत एक्सप्रेस

अमृत ​​भारत एक्सप्रेस दरभंगा, अयोध्या धाम, आनंद विहार
दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस | image source public domain
{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}

दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस

Amrit Bharat Express Darbhanga-Anand Vihar: लाइवमिंट न्यूज के मुताबिक़ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को अयोध्या से शुरुआती दो *अमृत भारत एक्सप्रेस” ट्रेनों का उद्घाटन करने के लिए तैयार हैं। रेलवे कर्मचारियों के अनुसार इन ट्रेनों की इंजन का डिजाइन Aerodynamic (वायुगतिकीय) रूप में किया गया है, अमृत भारत एक्सप्रेस का रंग नारंगी नारंगी और भूरे रंग का है। जो देखने में बहुत ही आकर्षक लग रहा है। इस ट्रेन के दोनों छोर पर WAP5 लोकोमोटिव इंजन लगे हुए हैं, जिससे ट्रेन को पुश और पुल (Push Pull) की खासियत मिलती है, इस खासियत की वजह से ट्रेन की दोनों ओर से चलाया जा सकता है जिससे ट्रेन की गति अधिक तेज हो जाती है और यात्रा का समय भी बहुत कम हो जाता है।

$ads={1}


दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 कोच है, जिसमें बिना रिजर्वेशन पैसेंजर के लिए आठ सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच (Second Class Coach) है और बारह द्वितीय श्रेणी 3 लेबल स्लीपर कोच और गार्ड के लिए दो डिब्बे हैं। इस ट्रेन की प्रचलन से मिथिला वासी बहुत खुश है, क्योंकि उन्हें इस ट्रेन से अयोध्या जाने में सुविधा होगी। 

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन अंदर का फ़ोटो
Amrit Bharat Express Train Inside image 


इस ट्रेन की खासियत ये है कि ये माता सीता के भी जन्म भूमि मिथिला सीतामढ़ी होते हुए अयोध्या धाम तक जाएगी यह ट्रेन मिथिला और अयोध्या को आपस मे जोड़ने की काम करेंगी।

किराया (Ticket Price)

दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन टिकट की कीमत फिलहाल उजागर नहीं हुआ है क्योंकि अभी इस ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

समय (Time Teblet)

दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (Amrit bharat train number) 15557 हर सोमवार और गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी। इसके अगले दिन यह ट्रेन दोपहर को करीब 12:35 को  दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल  पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें कुल यात्रा समय 21 घंटे और 35 मिनट का लगेगा।

स्टॉपेज (Route List)

अमृत भारत एक्सप्रेस रूट लिस्ट: यह ट्रेन विभिन्न क्षेत्रों के स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बाघा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन और अंत में आनंद विहार टर्मिनल। फिलहाल 18 स्टॉपेज होगी

उद्घाटन (Inauguration)

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दो “अमृत भारत ट्रेनों” का उद्घाटन किया गया है, जिनके नाम हैं “दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस” और “मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस।” दरभंगा वासियों को इस ट्रेन से बहुत उत्साह है क्योंकि इस ट्रेन से उन्हें अयोध्या में श्री राम जी के दर्शन करने में सुविधा मिलेगी। 


इसके अतिरिक्त, छह और नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी।  इससे देश के रेलवे नेटवर्क के विस्तार में योगदान मिलेगी बता दे कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर चलेंगी, जिनमें “अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल” श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, अमृतसर-दिल्ली, मैंगलोर-मडगांव, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट और जालना-मुंबई शामिल हैं।

संबंधित सवाल (FAQ)

प्रश्न: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर कितनी है?

उतर: ट्रेन संख्या 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा- अयोध्या- आनंद विहार 

प्रश्न: अमृत भारत एक्सप्रेस रूट लिस्ट?

उतर: दरभंगा, कमतौल. जनकपुर रोड. सीतामढी. बैरगनिया. रक्सौल. नरकटियागंज. बाघा. कप्तानगंज. गोरखपुर, बस्ती. मनकापुर. अयोध्या धाम. लखनऊ. कानपुर सेंट्रल. इटावा. टूंडला. अलीगढ़ जंक्शन. आनंद विहार टर्मिनल।

प्रश्न: अमृत भारत ट्रेन कहां से कहां चलती है?

उतर: यह ट्रेन दरभंगा से रवाना होती है अयोध्या धाम होते हुए आनंद विहार दिल्ली तक जाती है


न्यूज़ सोर्स: livemint


Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post