माँ की कहानी जो दिल को छू जाए |
माँ बेटे की एक ऐसी कहानी जो इंसान को झकझोर कर देगी, A story of a mother and son that will shock a human being
माँ तो माँ होती है, जो कूद सारे दुःख झेल कर अपने बच्चे को खुश रखना चाहती है। और बच्चे अपने माँ को निराश नही देखना चाहता हैं, मानो या ना मानो दोस्त माँ की ममता निराली होती हैं। इस संसार में एक माँ ही हैं, जो अपने बेटे को जान से भी जायद प्रेम करती है, आज के दौर अक्सर बेटे अपने माता पिता को व्रद्ध आसरम या उन्हें उनकी हाल पर छोर कर अपनी एसो आराम की जिंदगी जीते हैं, ये मत भूलो आज तुम जो कुछ भी हो, यह तुम्हारे माता पिता की देन है। $ads={1}
माँ की कहानी जो दिल को छू जाए, Mother's Story That Touches The Heart,
दिन भर मेहनत करने के बाद जैसे ही वो घर पहुंची, घर में बैठे उसके निकम्मे पति ने कहा । चल अपनी मजदूरी में से 50 रूपए निकाल मैं कब से तेरे इन्तेजार में बैठा हु । गाला सुख रहा है कुछ दारू ले आता हूँ ।
बीबी ने जैसे ही यह बात सुनी तो बोली।
निकम्मे खुद तो कुछ करता नहीं और मुझसे पैसे मांगता है ।
इतना सुनते ही पति गुस्से से बोला ।
सुनाई नहीं दिया निकाल पैसे वार्ना तुझे मारमार कर अधमरा कर डालूँगा । चल 50 नहीं तो 25 ही निकाल इतने में ही काम चला लूंगा ।
पत्नी बोली नहीं मेरे पास 25 रूपए भी नहीं है तुम्हे देने के लिए ।
इतना सुनते ही पति गुस्से से अपनी पत्नी को लात और घूसो से मारने लगा ।
रात भर मार खाने के बाद सुबह उसका छोटा सा बच्चा जो बहुत डरा सहमा हुआ था उसकी गोद में आकर बोला । मम्मी आज फिर मेरी स्कूल में पिटाई होगी क्योंकि स्कूल में मैडम ने कहा था किताब के लिए पैसे लेकर आना नहीं तो मत आना ।
मम्मी ने बेटे को बड़े प्यार से आँखों में आंसू भरकर देखा और कहा ।
बेटे तेरी स्कूल में पिटाई न हो इसलिए तो मैं रात भर तेरे बाप से मार खाती रही ।फिर उसने 50 रूपए निकाल कर बेटे को दिए ।
बेटे ने बड़े प्यार से अपनी मम्मी कि तरफ देखा और गले लग गया ।
दोस्तों माँ तो माँ होती है उसके जैसा दुनिया में कोई नहीं हो सकता। "माँ की कहानी जो दिल को छू जाए", 'Mother's Story That Touches The Heart' जरा भी आप के दिल को छुआ हो तो साझा ( Share ) जरुर करे ओर लिखने में कोई मिस्टेक हैं तो कमेंट करें उपडेंट किया जाएगा।