छवियों के साथ हिंदी में 37 अद्भुत तथ्यों :-37 amazing facts in hindi with images

एक सिगरेट के धुएं से आपके जीवन के 11 मिनट कम होते हैं
विज्ञापन
$ads={1}

दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थलीय भाग सहारा है जो कि 3500000 वर्ग मील में फैला हुआ है


सुअरों की शारीरिक बनावट कुछ इस प्रकार की बनी होती है कि वह आसमान को नहीं देख सकते हैं


मनुष्य के शरीर में एक ऐसा एसिड होता है जो कि रेजर ब्लेड को भी बचा जाता है इसका नाम आता है हाइड्रोक्लोरिक एसिडअलबर्ट आइंस्टाइन
Charles Darwin Allan Poe and Saddam Hussein में एक समानता थी कि इन्होंने अपनी रिश्तेदारी में ही अपनी बहनों से ही शादियां की थी
सऊदी अरब में तेल के उत्पादन में सिर्फ 2$ का खर्च आता है जबकि अन्य देशों में यह तेल 100$ प्रति लीटर तक बेचा जाता है
हर वर्ष दुनिया में असली नोटों से कहीं ज्यादा संख्या में नकली नोट छापे जाते हैं
नी़ल आर्मस्ट्रांग के अनुसार उन्हें चांद से वापस पृथ्वी पर आने में सिर्फ 50% ही विश्वास था
अक्सर हम Facebook पर दूसरों की फोटो देखकर उनके खुश होने का अनुमान ज्यादा लगाते हैं जिससे कि हम दुखी हो जाते हैं
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में 1 दिन में 100000 लोगों को मुफ्त भोजन कराया जाता है
अफ्रीकन हाथी का गर्भकाल 22 महीने का होता
 हैब्लू व्हेल मछली के जीभ का वजन एक हाथी के बराबर होता है
मात्र 1 घंटे में ब्रह्मांड सभी दिशाओं में अरबों मिल तक बढ़ता है
पुरी दुनिया में 250 मरे हुए लोगों को बर्फ में जमाकर रखा गया है जो कि भविष्य की तकनीक से वापस जीवित होने की राह देख रहे हैं
हिटलर को 4 वर्ष की उम्र में एक पादरी ने बचाया था जब वह नदी में डूब रहा था
Titanic फिल्म का कुल बजट टाइटेनिक जहाज के कुल मूल्य से भी ज्यादा था

बिल गेट्स अपने घर के लिए प्रतिवर्ष 100 मिलियन डॉलर प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा करवाते  हैं
जो लोग अक्सर पेन के आखिरी सिरे को चबाते रहते हैं वह ज्यादा क्रिएटिव होते हैं
शनिवार  की रात 7:20pm पर लोग सबसे ज्यादा खुश रहते हैं
नर खटमल मादा खटमल से संभोग करते समय सीधा उसके पेट में छेद करके स्पर्म छोड़ता है
हंस हमेशा जोड़े में रहते हैं अगर इनमें से एक की मौत हो जाए तो दूसरे के मरने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है
केसर इस दुनिया में सबसे कीमती मसाला है मात्र एक पाउंड करीब 400 ग्राम कि इसकी कीमत $500 है
एक गांव ऐसा है जो किसी सिरडी से 60 किलोमीटर की दूरी पर बसा है शनि शिंगणापुर जहां पर लोगों के घरों में दरवाजे नहीं है
अविश्वसनीय लोगों का आईक्यू कमजोर होता है
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर को देश का सबसे जवान शहर माना जाता है क्योंकि यहां के 55 परसेंट लोगों की उम्र 16 से 55 वर्ष के बीच है

दुनिया में सिर्फ दो लोगों को कोका कोला बनाने की विधि का पता है उन लोगों को एक साथ यात्रा करने की इजाजत नहीं है

सोच को रोकना असंभव है
मछली का सेवन करने वाले लोगों का आईक्यू लेवल अधिक होता है क्योंकि मछली में ओमेगा थ्री नामक प्रोटीन पाया जाता है जो कि दिमाग के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है
नींद भगाने के लिए सबसे ज्यादा कॉपी असरदार होती है
इंसान को मुसीबत के समय प्यार की अधिक जरूरत होती है इसलिए किसी भी व्यक्ति को उसके बुरे वक्त में सहारा दें सलाह नही

पृथ्वी पर इंसान और डॉलफिन दो ऐसी प्रजातियां हैं जो अपने आनंद के लिए सेक्स का सहारा लेते हैं
इक सर्वे के अनुसार अपना धन प्रोफेशन पर खर्च ना करके एक्सपीरियंस कर खर्च से ज्यादा खुशियां प्राप्त की जा सकती है
किसी विदेशी भाषा में सोचना आपकी बेहतर निर्णय लेने में मददगार साबित हो सकता है
सैकड़ो वर्ष पहले केरल में नीची जाति की महिलाओं को अपने स्तन ढकने तक के लिए टेक्स तक देना पड़ता था
संपूर्ण पृथ्वी पर 80 परसेंट जीव जंतु कीड़े-मकोड़े हैं
मनुष्य एक सेकंड में 1000 स्पर्म कोशिकाओं का निर्माण करता है और 1 दिन के अंदर कुल 8600000 स्पर्म कोशिकाओं का निर्माण होता है
तकरीबन धरती पर हर साल एक लाख भूकम आते हैं
न्यूटन के तारे की हल्की सी मात्रा भी 100 टन के बराबर होती है

साधारणतः प्रकाश की गति 186,000 मील प्रति सेकण्ड होती है. जिसे हम 299,792,458 MS (मीटर पर सेकण्ड) भी कह सकते है

Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post