e-Shram card: कैसे ई-श्रम कार्ड से 38 करोड़ असंगठित मजदूरों की जिंदगी में बदलाव आएगा, जानें इसके फायदे और रजिस्ट्रेशन की पूरी डिटेल्स hindi me

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

E-shram Card Kya Hai जानें संपूर्ण जानकारी, फायदा क्या होता है कैसे बनाया जाता है, Benefits & Registration | eSHRAM in Hindi

"e-shram Card: केंद्र सरकार ने असंगठित (unorganized) क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों मजदूर वर्ग लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना लेकर आई है। इस कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों की जानकारी सरकार अपने पास रखेगा जिससे भविष्य में आने वाली सभी रोजगार योजनाओं का लाभ सीधे उन्हीं को दिया जाएगा।"
e-shram Card: केंद्र सरकार ने असंगठित (unorganized) क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों मजदूर वर्ग लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना लेकर आई है।
eSHRAM in Hindi

{tocify} $title={विषय सूची}

ई-श्रम कार्ड क्या है?


देश भर में करीब 38 करोड़ "असंगठित मजदूरों का डाटाबेस ई-श्रम कार्ड के जरिए तैयार" किया जाना है। इस कार्ड पर उनका 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट होगा। जिस पर उनके कार्य क्षेत्र और परिवार से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होगी। इससे उन्हें "सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाएं" और सुविधाएं बिना किसी रुकावट के मिल सकती हैं।

-Advertisement-


ई श्रम कार्ड का मतलब क्या होता है?

"इस कार्ड को लेबर कार्ड, UAN कार्ड और श्रमिक कार्ड भी कहा जाता है, इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान आसनी से कर सकता है।" 

ऐसा इसलिए है क्योंकि "प्रत्येक ई-श्रम कार्डधारक को 12 अंकों का अनोखा (Unique) नंबर दिया जाएगा" और यह कार्ड देश में हर जगह मान्य होगा।  जिसके जरिए पहली बार असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। यानी यह देश का पहला ऐसा डेटाबेस है, जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल शुरू किया है,


यह भी पढ़ें - 

ई-श्रम कार्ड का उद्देश क्या है?


सरकार द्वारा देश के अंदर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूर लोगों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। जैसा कि आपने "एक राष्ट्र एक कार्ड" (one nation one card) के बारे में सुना होगा, इसके तहत पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू किया गया था।
eSHRAM Benifits in hindi

Image source by public domain - credit to citucentre.org/media


सरकार द्वारा देश के अंदर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूर लोगों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। जैसा कि आपने "एक राष्ट्र एक कार्ड" (one nation one card) के बारे में सुना होगा, इसके तहत पूरे देश में एक राशन कार्ड लागू किया गया था। इसी तरह ई-श्रम कार्ड की मदद से सरकार एक आंकड़ा तैयार कर रही है जिसमें देश के अंदर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले वर्कर की सभी जानकारी सरकार के पास होगी.

 

देश के भीतर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 38.1 करोड़ कामगारों का डाटा तैयार किया जाएगा। जिससे इन "असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों को सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ" सीधे मिलेगा।


ई-श्रम कार्ड जरूरी क्यों है?


दरअसल यह देखा गया कि देश में असंगठित क्षेत्र में चार-पांच तरह के मजदूर काम कर रहे हैं, जिन्हें मदद की काफी जरूरत है. "इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य में मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूरों या खेतों में कठिन परिश्रम करने वाले" अन्य जो शहरों में घरों में काम करते हैं आदि। वहीं दूसरी ओर जो स्वयं का रोजगार करते हैं, जैसे "रेहड़ी-पटरी वाले" इसके अलावा निर्माण कार्य (construction) में लगे मजदूरों को भी सामाजिक सुरक्षा की जरूरत है। 

"कोरोना काल में कई योजनाएं चलाई गईं, लेकिन उस समय समस्या यह थी कि सरकार के पास कोई डेटाबेस या रिकॉर्ड नहीं था जिसके तहत श्रमिक या मजदूरों तक योजनाएं का लाभ सीधे पहुंचाया जा सके। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये मजदूर एक जगह नहीं रहते हैं। जहां काम या रोजगार मिलता है वहीं चले जाते हैं।"


ई श्रम कार्ड बनाने से क्या फायदा होता है?


-Advertisement-


अगर आप एक मजदूर हैं और आपने ई शर्म कार्ड बनाया है या भविष्य में बनाएंगे तो इसके फायदे जानें, ई श्रम कार्ड बनवाने के लाभ देखे तो इस कार्ड धारकों को सरकार द्वारा सलाना कम से कम 5 हजार रुपए तक का लाभ दिया दिया जाएगा, अगर भविष्य में कोई आपदा आती है जिसमें मजदूर को आर्थिक मदद की जरूरत होती है तो सीधे उनके खाते में रूपए भेजा जाएगा, और साथ ही "मजदूर को दुर्घटना बीमा योजना" का लाभ दिया जाएगा। जो इस प्रकार है।


  • 1 लाख रुपये आंशिक विकलांगता
  •  2 लाख रुपये स्थायी विकलांगता 
  •  2 लाख दुर्घटना में मृत्यु होने पर


अगर किसी भी तरह के दुर्घटना होती है तो उनके नोमनी को 1 से 2 लाख रुपए तक का के मुआवजा दिया जाएगा। जिसके लिए खाते से 12 रूपए सालाना सरकार लेगी। जब भी सरकार की कोई भी योजना जारी की जाती है तो उसका उद्देश्य होता है कि लोगों को उसका लाभ मिले। तो इसी तरह अगर आप ई-श्रम कार्ड रजिस्टर करते हैं तो आपको भविष्य में "ई-श्रम योजना के कई फायदे" देखने को मिलेंगे।


 ई-श्रम कार्ड बनाने की योग्यता क्या है?


असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी श्रमिक E Shram Card बनवाने के लिए पात्र हैं।
 ई श्रम कार्ड की Eligibility
Image source by public domain - credit to citucentre.org/media


अगर ई श्रम कार्ड की Eligibility की बात करें तो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी श्रमिक E Shram Card बनवाने के लिए पात्र हैं। अगर आप इन सभी मापदंडों से खरे उतरते हैं तो आप आसानी से यह कार्ड बना सकते हैं। जो इस प्रकार है–


  • उम्र 16 से 59 साल के होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • बैंक का खाता नंबर होना चाहिए    
  • मजदुरी या अन्य छोटे-मोटे काम करता है
  • आयकर (Income tax) का भुगतान नहीं करता हो।
  • आवेदक कर्ता EPFO और ESIC का सदस्य ना हो।

ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कहा पर होता हैं?


-Advertisement-


ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं:  श्रमिकों को जगह-जगह के चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर यानि l CSC पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, आए दिन अधिकांश रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर से ही हुए हैं. आज कल लगभग हर गांव कस्बे में कॉमन सर्विस सेंटर है मिल ही जाता है जहा लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं अगर इस "ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट" की बात करे तो, तो मंत्रालय ने इसके लिए आसान प्रावधान रखा है. मजदूर सिर्फ अपना आधार कार्ड नंबर लेकर जा सकते हैं, अगर आधार कार्ड से बैंक खाता जुड़ा हुआ है, तो बैंक का खाता नंबर देने की जरूरत भी नहीं है. अगर आप कोई खुद से रजिस्ट्रेशन कराना चाहता है तो www.eshram.gov.in पोर्टल के जरिए कर सकते हैं।


ऑनलाइन ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं?


अगर आप खुद से अपना या परिवार सदस्य का और अन्य किसी मजदुर का ई शर्म कार्ड बनाना चाहते हैं? तो इसके लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है, अगर आप के आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप सीएससी सेंटर जाकर बनवा सकते हैं, 


आइए जानते हैं खुद से ऑनलाइन ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए सबसे पहले "E-Shram की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन करें" जिसके लिए आधार नंबर और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा वह यहां दर्ज करें।


अब वहा मांगी गई जानकारियां (जैसे कामगर का नाम, पेशा, एड्रेस, पढ़ाई, स्किल) दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद तुरंत ही आपका श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा इसमें आपको एक यूनिक आईडेंटिफाई नंबर दिया जाएगा 


इन जगहों पर भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन


E-Shram Card रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर- 14434 शुरू किया गया है. जिस पर आप कॉल करके किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं। यहां यह जानना भी जरूरी है कि सिर्फ सीएससी ही नहीं श्रम कार्यालय या खुद भी फोन के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद यूएएन नंबर मिलता है, जो बेहद जरूरी है। इस नंबर पर मजदूर के परिवार वालों आदि की जानकारी रहती है।


ई-श्रम पोर्टल और कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानें


  • देश के Unorganized क्षेत्र के Workers के लिए ई-श्रम पोर्टल है
  • देश के हर Labour का Record रखा जाएगा
  • प्रधानमंत्री Security Insurance योजना का लाभ मिलेगा
  • आपदा के मुश्किल वक्त में श्रमिकों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा 
  • Registered श्रमिकों  की मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये मिलेंगे, वहीं पूर्ण दिव्यांग होने पर मजदूर 2 लाख रु. दिया जाएगा
  • आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये मिलेंगे
  • पूरे दे में ई-श्रम कार्ड मान्य होगा
  • अन्य राज्यों में काम मिलने में भी आसानी होगी
  • देश के करोड़ों असंगठित श्रमिक को पहचान मिलेगी

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQs


प्रश्न 1. कौन हैं असंगठित श्रमिक ?


उत्तर. कोई भी मजदुर नोकर जो घर पर काम करने वाला, या स्वरोजगार करने वाला कर्मचारी या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला वेतन भोगी वर्कर है और जिनको ESIC या EPFO नहीं मिलता है, वह असंगठित श्रमिक या मजदुर के कहा जाता है।


प्रश्न 2. असंगठित क्षेत्र क्या है?


उत्तर. असंगठित क्षेत्र उसे कहा जाता है जहां पर कंपनियां 10 से कम श्रमिकों को रोजगार देती हैं। और ESIC और EPFO के अंतर्गत नहीं आती हैं। उन्हे असंगठित क्षेत्र कहा जाता है, जहा पर वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन/बिक्री में लोग कार्य पर लगें हुई हैं 


प्रश्न 3. eSHRAM रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?


उत्तर. असंगठित मजदूरों द्वारा eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक है-

आधार कार्ड नंबर

मोबाइल नंबर, आधार लिंक हो

बैंक खाता और आईएफसी कोड

नोट - यदि किसी कार्यकर्ता के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकता है।


 प्रश्न 4. क्या लाभ होगा eSHRAM कार्ड बनाने से?


उत्तर. केंद्र सरकार ने eSHRAM पोर्टल विकसित किया है जो आधार से जुड़े असंगठित श्रमिकों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस होगा। पंजीकरण के बाद, उसे PMSBY के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। भविष्य में, असंगठित श्रमिकों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में, पात्र असंगठित श्रमिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जा सकता है।


संभद्र –

यार दी गई सभी जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ से लिया गया हैं इसी लेख का श्रेय इस वेबसाइट को दिया जाता है


अंतिम शब्द –

प्रिय पाठकों आज हमने इस लेख में  E Shram Card Kya Hai और कि E Shram Ke Fayde In Hindi में पूरी जानकारी दिया है और उसके साथी मैं हमने यह भी बताया कि ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, इस लेख में आप में ई श्रम कार्ड की संपूर्ण जानकारी और इस से जुड़े सभी सवाल जाना  यदि आपको यह लेख पसंद आई हो तो लाईक, कमेंट और शेयर जरूर करें, और ऐसे ही टॉपिक की ताजा खबरें की जानकारी जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें

Arjun kashyap

We love to write unique content related to News, Tips, Facts, Reviews and many more. When you guys share my article, I get inspired to write better. facebookJoin us on

Post a Comment

Previous Post Next Post