पहलबान रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय | Ravi Kumar Dahiya Biography in Hindi | CWG 2022 - Gyani Bauaa

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

कोन है रवि कुमार दहिया, जानिए रवि कुमार दहिया के जीवनी, मैडल, रैंकिंग, धर्म जाति, कॉमनवेल्थ गेम्स, अगला मैच, टोक्यो ओलंपिक, परिवार, पत्नी, बच्चे, गांव का नाम, (Ravi Kumar Dahiya Biography, village name, net worth, which state, job, medal, ranking, religion caste, Commonwealth Games, Next Match, Tokyo Olympics, Family, Wife, Children, Village Name) 

रवि कुमार दहिया भारत के एक बेहतरीन रेसलर हैं, जिन्होने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है। इनकी रेसलिंग तकनीक बहुत ही अच्छी है. जिसके चलते इन्हें टोक्यो ओलंपिक के खेलों में शामिल होने का मौका मिला था, और फाइनल मैच में पहुंचे गए थे, किन्तु इस मैच में उनकी हार हो गई थी और उन्होंने इसके चलते सिल्वर मैडल अपने नाम किया है था. तो आइये इस लेख में हम आपको इनके  जीवन और करियर में आये कठिन संघर्ष की कहानी बताते हैं. 

रवि कुमार दहिया भारत के एक बेहतरीन रेसलर हैं, जिन्होने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है।
Biography of Ravi Kumar Dahiya  in Hindi 


{tocify} $title={विषय सूची - Table of Contents}


यह भी पढ़ें –

    • Javelin Thrower Neeraj Chopra Biography in Hindi 

    • Gymnastics Dipa Karmakar Biography in Hindi

    • Cricketer Harmanpreet Kaur biography in Hindi

रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय

Ravi Kumar Dahiya Bio, wiki in Hindi –

पूरा नाम (Name)

रवि कुमार दहिया

उपनाम (Nickname) 

मोनु, रवि 

जन्म (Date of Birth)

12 दिसंबर 1997

आयु (Age)

25 वर्ष (2022 में )

शिक्षा (Education)

ग्रेजुएट

पेशा (Profession)

फ्रीस्टाइल पहलवानी, खिलाड़ी 

जन्म स्थान (Birth Place)

नहरी, सोनीपत, हरियाणा

धर्म (Religion)

हिंदू

जाति (Caste)

हरियाणवी जाट

खेल (sport)

पहलवान (wrestler)

वर्ग (square)

57 किगा 

कोच (Coach)

सतपाल सिंह एवं जगमंदर सिंह

नेट वर्थ (Net Worth)

NA

गृहनगर  (Hometown)

नहरी, सोनीपत, हरियाणा

नागरिकता (Nationality)

भारतीय

पारिवारिक विवरण  (Family Details)

पिता का नाम (Father)

राकेश दहिया

माता जी का नाम (Mother)

उर्मिला देवी

पत्नी (wife)

अविवाहित (NA)

भाई /बहन का नाम (Siblings)

ज्ञात नहीं (NA)

पुरस्कार और सम्मान (Awards and Honors)


कुल पदक (Total Medal)

• कांस्य पदक (bronze) 1

• गोल्ड (Gold)    2

• सिल्वर (Silver) 3

अवार्ड (Award)

NA

शारीरिक बनावट (Physical Status)

लम्बाई (Height)

5 फुट 7 इंच

वजन (Weight)

57 किलोग्राम

शरीर का रंग (Body Colour)

गेहुआं (wheat)

आँखों का कलर (eye color)

काला (black)

बालों का रंग (hair color)

काला (black)

रवि कुमार दहिया का जन्म एवं उम्र (Birth and Age)

भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया का जन्म 12 दिसंबर 1998 को हरियाणा के सोनीपत जिले के नहरी गांव में हुआ था। वर्तमान में उनकी उम्र 23 साल है। इनके पिता राकेश दहिया एक किसान हैं। 

$ads={1}

रवि कुमार दहिया का शुरुआती जीवन (Early Life)

रवि कुमार दहिया के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्हें कुश्ती का बहुत शौक था और इसीलिए उन्होंने कठिन संघर्षों को पार कर सफलता की कहानी लिखी। रवि के पिता के पास कोई जमीन नहीं है, जिसके कारण उनका परिवार आजीविका कमाने के लिए दूसरे लोगों के खेतों को किराए पर लेकर काम करता था।


रवि कुमार को बचपन से ही कुस्ती में बहुत बहुत दिलचस्पी थी वह महज 10 साल के उम्र से ही वह कुस्ती में अच्छे अच्छों को मात दे देता था, रवि को पहलवानी के प्रति दिलचस्पी देख कर उनके पिता ने रवि का मनोबल बढ़ाने मदद की ओर उसके रेसलर (Wrestler) बनने के सपनों का समर्थन किया। और 1982 के एशियाई खेलों के "स्वर्ण पदक विजेता सतपाल सिंह" के तहत प्रशिक्षण के लिए दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में उनका दाखिला कराया।

“Ravi Kumar Dahiya के पिता उनके लिए फल खरीदने के लिए नहरी गांव से दिल्ली तक करीब 40 किमी. का यात्रा तय किया करते थे।”

  • रवि कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की मेरे पिता एक छोटे किसान है, जब मै प्रशिक्षण ले रहा था तब मेरे पिता लगातार छत्रसाल स्टेडियम आया करते थे वह यह सुनिश्चित करने के लिए आते थे की मैं उचित आहार ले रहा हु की नही है, और वह जब भी मुझसे मिलने आते थे तो अपने साथ दुध-दही फल इत्यादि ले कर ही आते थे, ऐसा वह लगभग दस साल तक करते रहे। मैं अपने पिता और गुरु के वजह से आज में इस मुकाम तक पहुंचा हू।

रवि कुमार दहिया की ट्रेनिंग एवं करियर 

Ravi Kumar Dahiya Training and Career –

  • रवि ने 2015 'जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप' में पहलवान के रूप में अपनी यात्रा शुरू की और फ्रीस्टाइल कुश्ती के लिए 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। दुर्भाग्य से, रवि को 2017 में चोटिल होने के बाद बहुत लंबे समय तक कुश्ती रिंग से दूर रहना पड़ा और उन्हें आराम करने के लिए कहा गया। बाद में, रवि ने 2018 U23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के साथ वापसी की और 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता।
  • रवि कुमार दहिया ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम से कुश्ती की ट्रेनिंग ली है। रवि ने 22 साल की उम्र में पदार्पण किया था। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेला था और उस मैच में रवि कुमार दहिया ने ईरानी खिलाड़ी और एशियाई चैंपियन रिजा अत्रिनाघरची को हराकर कांस्य पदक जीता था। इसके बाद रवि कुमार ने साल 2015 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Championship) में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद साल 2018 में हुई अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल जीता।
  • इसके अलावा सीनियर नेशनल में भी रवि कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। इतना कुछ हासिल करने के बाद रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा वर्ग में खुद को एक खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर लिया था। रवि कुमार दहिया ने सीनियर पहलवान उत्कर्ष काले और संदीप तोमर को भी हराया था, जिसकी वजह से उन्हें टोक्यो ओलंपिक में जाने का मौका मिला।

रवि कुमार दहिया का टोक्यो ओलंपिक मैच

(Ravi Kumar Daiya Olympic Match 2021)

टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की थी। भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में बल्गेरियाई पहलवान जोर्डी वांगेलोव को 14-4 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की नुरिसलाम सानायेव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसने कुश्ती में भारत की रजत पदक जीत सुनिश्चित की। लेकिन फाइनल मैच में इतनी मेहनत करने के बाद भी वो जीत नहीं पाए और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. इस टोक्यो ओलंपिक में रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीता है।

रवि कुमार दहिया कामनवेल्थ गेम्स (CWG 2022)

(Ravi Kumar Dahiya Common Wealth Games 2022)

रवि कुमार दहिया ने बर्मिंघम में चल रहे "कॉमनवेल्थ गेम्स" में भारत को कुश्ती में एक और पदक दिलाया है। दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा में नाइजीरिया के velson abikwanimo को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह "2022 Commonwealth Games" में कुश्ती में भारत का चौथा स्वर्ण पदक और कुल मिलाकर सातवां पदक अपने नाम किया है।

रवि कुमार दहिया मैडल एवं उपलब्धियां (Medals and Awards)

रवि कुमार दहिया रजत पदक, गोल्ड मेडल, और कांस्य पदक, मैडल विजेता रहे है, जो इस प्रकार है –

  • रेसलर रवि कुमार दहिया को वर्ष 2021 ने "मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है।
  • वर्ष 2018 में आयोजित अंडर 23 कुश्ती चैंपियनशिप में रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
  • 57 किग्रा वर्ग में रवि कुमार दहिया ने कांस्य पदक जीता। ये इवेंट साल 2019 में हुआ था जो वर्ल्ड चैंपियनशिप का इवेंट था.
  • साल 2015 आयोजित विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप 56 किग्रा वर्ग में रवि ने रजत पदक जीता था।
  • साल 2020 में आयोजित 'Asian Wrestling Championship' में रवि कुमार  स्वर्ण पदक (gold medal) विजेता थे।
  • एशियाई रेसलिंग चैंपियनशिप 2021 के 57 किग्रा वर्ग में रवि कुमार ने एक बार फिर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
  • साल 2020 में आयोजित "Tokyo Olympics" में रवि ने 57 किग्रा वर्ग से "silver medal" विजेता थे।
  • वर्ष 2022 में आयोजित बर्मिंघम 'Commonwealth Games' में रवि कुमार भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल जीत लिया ।

रवि कुमार दहिया वर्ल्ड रैंकिंग (world ranking)

रवि कुमार दहिया वर्ल्ड कुस्ती चैंपियनशिप (world wrestling championship)  में तीसरे, वर्ल्ड अंडर 23 कैटेगरी में दूसरे और एशियन चैंपियनशिप (Asian Championship) में पहले स्थान पर रहे हैं।

रवि कुमार दहिया विवाद (Controversy)

रवि कुमार दहिया अपनी Performance के अलावा अब तक किसी भी तरह के विवादों को लेकर चर्चा में नहीं रहे हैं। उनका ध्यान सिर्फ अपने खेल पर रहता है और वह विवादों से दूर रहना ही पसन्द करते हैं हैं।

रवि कुमार दहिया के नेट वर्थ (Ravi Kumar Dahiya net worth)

रवि कुमार दहिया की कुल संपत्ति (Net Worth) के बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी Public Domain में सामने नहीं आई है।

रवि कुमार दहिया के बारे में रोचक तथ्य 

Interesting facts about Ravi Kumar Dahiya –

  • रेसलर रवि कुमार दहिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल रेसलिंग 57 किग्रा स्पर्धा में पोडियम पर दूसरा स्थान हासिल करके टोक्यो में अपना पहला ओलंपिक पदक जीता है। 
  • ओलंपिक अभियान की शुरुआत तकनीकी श्रेष्ठता पर पहले दो मुकाबले जितने के बाद उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कजाख पहलवान नुरिसलाम सानायेव को हराया।
  • साल 2019 विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप से कांस्य पदक विजेता और तीन बार की एशियाई चैंपियन जित चुके हैं रवि कुमार।
  • सुशील कुमार के बाद ओलंपिक में रजत जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान हैं रवि कुमार। ये उन 8 भारतीय पहलवानों (wrestlers) में शामिल थे, जिन्होंने '2020 Tokyo Olympics' में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
  • साल 2019 में, दहिया ने 2019 Pro Wrestling लीग में हरियाणा हैमर का प्रतिनिधित्व किया और पूरे लीग में undefeated रहे।
  • चीन के शीआन में आयोजित एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2019 में खेलों के दौरान, रवि कुमार bronze medal के लिए मैच हारने के बाद पांचवें स्थान पर रहे थे।
  • साल 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की तैयारी कर रहे थे रवि कुमार, और क्वालीफायर दौर के दौरान, उन्होंने quarter final में european wrestling champion आर्सेन हारुत्युनियन और फिर 2017 विश्व चैंपियन yuki takahashi को हरा दिया था।
  • विभिन्न wrestling championship के दौरान रवि के त्रुटिहीन प्रदर्शन के लिए, अक्टूबर 2019 में युवा मामले और खेल मंत्रालय की एक पहल, लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (target olympic podium plan) का सदस्य बनाया गया।
  • जून 2021 में, Deepak Punia और Anshu Malik के साथ Ravi Kumar Dahiya को भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा Wrestling Federation of India द्वारा  अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।
  • 4 अगस्त 2021 को रवि ने फाउल के कारण सेमीफाइनल जीतकर ओलंपिक फाइनल में प्रवेश करने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बनकर इतिहास रच दिया। सुशील कुमार 2012 के लंदन ओलंपिक में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पहलवान थे।
  • रवि ने फाउल के वजह से 4 अगस्त 2021 को सेमीफाइनल जीतकर Olympic Finals में प्रवेश करने वाले दूसरे Indian wrestler बनकर इतिहास रच दिया है।
  • 2022 Yasir Dogu Tournament में, रवि कुमार दहिया ने फाइनल में Uzbek Gulomjon Abdullaev को 11-10 से हराकर स्वर्ण पदक (gold medal) अपने नाम किया।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न : रवि कुमार दहिया के गांव का नाम क्या है ?

उत्तर : नहरी, सोनीपत, हरियाणा भारत

प्रश्न : रवि कुमार दहिया की विश्व रैंकिंग क्या है ?

उत्तर : वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह तीसरे स्थान पर, वर्ल्ड अंडर 23 श्रेणी में दुसरे स्थान पर और एशियन चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रह चुके हैं।

प्रश्न : रवि कुमार दहिया का वजन कितना है ?

उत्तर : 57 Kilogram

प्रश्न : रवि कुमार दहिया का धर्म क्या है ?

उत्तर : हिन्दू

प्रश्न : रवि कुमार दहिया कि जाति क्या है ?

उत्तर : हरियाणवी जाट

प्रश्न : रवि दहिया कि पत्नी का नाम क्या है ?

उत्तर : प्रयाप्त जानकारी के अनुसार अभी रवि दहिया अविवाहित हैं।

प्रश्न : रवि दहिया जन्म कब और कहां हुआ है?

उत्तर : इनका जन्म 12 दिसंबर 1997 को नहरी गांव, सोनीपत, हरियाणा में हुआ है।

अंतिम शब्द –

प्रिय मित्रों मैं आशा करता हूँ आपको यह लेख "Ravi Kumar Dahiya Biography in hindi" में पसंद आया होगा इस लेख में हम ने "रवि कुमार दहिया का जीवन परिचय" विस्तार से जाना, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को भी इसकी जानकारी दे. शेयर करें - धन्यवाद

Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post