लालू प्रसाद यादव कि जीवनी | Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi - GyaniBauaa

जानें कितनी बार मुख्यमंत्री बने लालू प्रसाद यादव, जीवन परिचय, अभी कहां हैं, फॅमिली डिटेल, शैक्षणिक योग्यता, पुत्रियां, बच्चे, भाषण, कितने भाई हैं, शिक्षा, चुटकले (Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi) (Age, History, Age Height, Education Qualification, Family Background, Release Date, Children, Wife, News, Net Worth, Jokes, where is it now)

Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi, Age, History, Age Height, Education Qualification, Family Background, Release Date, Children, Wife, News, Net Worth, Jokes, where is it now
Lalu Prasad Yadav Biography in Hindi


लालू प्रसाद यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है। "लालू ने कई महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया है और उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल है" और वह इस पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक भी हैं। इसके साथ ही वह "बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री", पूर्व रेल मंत्री और लोकसभा के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं। "लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी और बच्चे भी राजनीति से जुड़े हुए हैं। उनकी पत्नी भी बिहार की सीएम रह चुकी हैं" और उनके दोनों बेटे बिहार के मंत्री भी रह चुके हैं. लालू के परिवार का नाम "भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीति" से भी जुड़ा है और इस समय उनके परिवार के अधिकांश सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं।


{tocify} $title={विषय सूची}

यह भी पढ़ेंनीतीश कुमार जीवन परिचय | Nitish Kumar biography in Hindi

लालू प्रसाद यादव जीवनी  (Lalu Prasad Yadav Biography, Wiki in Hindi)


नाम (Name)

लालू प्रसाद यादव

उपनाम (Nickname)

लालू

जन्म तिथि (Date Of Birth)


11 जून 1948

जन्म भूमि (Birth place)

फुलवारिया, गोपालगंज, बिहार, भारत

गृहनगर (Hometown)

बिहार

नागरिकता (Citizenship)

भारत

धर्म (Religion)

हिंदू

जाती (Caste)

शूद्र, जादव

भाषा (Language)

हिन्दी, भोजपुरी और देहाती

शिक्षा (Education Qualification)

कला स्नातक और लॉ स्नातक (Bachelor of Arts and Bachelor of Law)

पेशा (Profession)

राजनीतिज्ञ, पशु पालन

पार्टी का नाम (Party Name)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)

कुल संपत्तियां (Total Assets)

3.1 करोड़

राशि फल (Horoscope)

मिथुन

घर का एड्रेस (Home Address)

उम्र (Age)

74 वर्ष 2022 तक

लालू प्रसाद यादव का जन्म और परिवार (Lalu Prasad Yadav Birth and Family)

लालू यादव का जन्म साल 1948 में फुलवरिया गाँव बिहार में हुआ था, लालू प्रसाद यादव बिहार राज्य के फुलवरिया गाँव के रहने वाले हैं और उन्होंने अपना प्रारंभिक जीवन इसी गाँव में बिताया। "लालू के पिता कुंदन राय बहुत गरीब हुआ करते थे और वे एक किसान थे उनकी माता का नाम मराचिया देवी है" और वह एक गृहिणी हुआ करती थीं। लालू अपने माता-पिता की कुल छह संतानों में से दूसरी संतान हैं।

लालू यादव की शादी कब हुई? (Lalu Yadav Married)

लालू प्रसाद यादव ने 1 जून 1973 को राबड़ी देवी के साथ अपने माता-पिता द्वारा तय पारंपरिक तरीके से शादी की। और वह "राबड़ी देवी से विवाह" के बंधन में बंध गए,  उनके कुल 9 बच्चे हुए, जिनमें से उनकी सात बेटियां और दो बेटे हैं।

राजनीति से जुड़ा हुआ है परिवार (Politician Family)

लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी भी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो लंबे समय तक अपने राज्य यानी बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं। राबड़ी देवी भी एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं और लालू की वजह से ही वह सीएम बन पाई थीं।


Lalu Yadav के बच्चे भी Politics से जुड़े हुए हैं और इनके दोनों बेटे अपनी पार्टी आरजेडी (RJD) का कार्य संभाल रहे हैं. मीसा इनकी सबसे बड़ी बेटी अपर हाउस की सदस्य हैं, जबकि इनकी अन्य बेटियों के विवाह भी राजनीतिक घराने में हुआ है .

लालू प्रसाद यादव का लुक कैसा है  (Lalu Yadav Look)

लालू प्रसाद यादव की शारीरिक बनावट आम लोगों से मिलती जुलती है और उनके लुक की जानकारी कुछ इस प्रकार है-


यह भी पढ़ें जीतन राम मांझी जीवन परिचय | Jitan Ram Majhi Biography in Hindi


शरीर का रंग (Skin Color)

गेहुँआ

आखों का कलर (Eye Color)

गहरा काला

केश का रंग (Hair Color)

सफ़ेद

शरीर की लम्बाई (Length)

5 फिट 5 इंच

शरीर की वजन (Weight)

लगभग 85 किलो


शारीरिक माप (Measurement)

36 इंच कि छाती

34 इंच कि कमर

8 इंच जूते का साइज

13 इंच का बाइसेप्स

परिवारिक जानकारी लालू यादव की, बच्चे, पत्नी, फैमिली डिटेल्स  (Children, Wife and Family Details)

लालू प्रसाद यादव ने 1 जून 1973 को राबड़ी देवी के साथ अपने माता-पिता द्वारा तय पारंपरिक तरीके से शादी की। और वह "राबड़ी देवी से विवाह" के बंधन में बंध गए,  उनके कुल 9 बच्चे हुए, जिनमें से उनकी सात बेटियां और दो बेटे हैं।
Lalu Prasad Yadav with Rabri Devi

Image source Public Domain 


पिता का नाम (Father's Name)

कुंदन राय

माँ का नाम (Mother's Name)

मराचिया देवी

कुल भाई और बहने (Brothers And Sisters)

पांच

पत्नी का नाम (Wife's Name)

राबड़ी देवी

कुल बच्चे (Children)

2 बेटे और 7 बेटियां

बेटों का नाम (Sons)

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव


बेटियों की नाम (Daughters)

मीसा भारती देवी, रोहिणी आचार्य,चंदा सिंह, रागिनी यादव, धन्नू, हेमा और राजलक्ष्मी

बहु के नाम (Daughter in law)

ऐश्वर्या यादव और रेचल एलेक्सिस 

लालू प्रसाद यादव के पुत्र (Lalu Sons)

  • लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, बिहार राज्य सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री थे।
  • छोटे बेटे तेजस्वी यादव पूर्व क्रिकेटर,और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव के पुत्रियां (Lalu Daughters)

  • सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से शादी की है
  • दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने मई 2002 में औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के निवासी राव रणविजय सिंह के बेटे, एसआरसी दिल्ली से यूएस-आधारित वाणिज्य स्नातक राव समरेश सिंह से शादी की।
  • तीसरी बेटी, चंदा सिंह ने 2006 में इंडियन एयरलाइंस के पायलट विक्रम सिंह से शादी की।
  • चौथी बेटी रागिनी यादव की शादी गाजियाबाद से सांसद जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से हुई, जो इस समय कांग्रेस पार्टी की सदस्य हैं.
  • पांचवी बेटी हेमा यादव की शादी विनीत यादव से हुई जो राजनीतिक परिवार के वंशज है
  • छठी बेटी धन्नू (उर्फ अनुष्का राव) कांग्रेस के राव अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव से शादी की, जो कभी हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री के पद पर थे।
  • राजलक्ष्मी सिंह सबसे छोटी बेटी जिसकी शादी मैनपुरी से सांसद और मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है.

यह भी पढ़ेंबाबा गणिनाथ जीवन परिचय | Baba Ganinath Biography In Hindi

लालू प्रसाद यादव की प्रारंभिक शिक्षा (Primary Education)

किसान परिवार में जन्में "लालू यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से प्राप्त की" लालू के लिए शिक्षा प्राप्त करना किसी मुश्किल काम से कम नहीं था। दरअसल, जिस गांव में उनका जन्म हुआ, उस समय लोग शिक्षा के प्रति इतने जागरूक नहीं थे। वहीं लालू के माता-पिता की हालत भी इतनी अच्छी नहीं थी कि वे अपने सभी बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा सकें। लेकिन लालू की पढ़ाई में बहुत रुचि थी और इसी रुचि के कारण वे एक पढ़े-लिखे व्यक्ति बन सके।

लालू प्रसाद यादव की शिक्षा (Education)

उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने बड़े भाई के साथ पटना चले गए। पटना जाकर उन्होंने यहां बीएन विश्वविद्यालय (BN University) में प्रवेश लिया और यहीं से उन्होंने कानून में स्नातक और राजनीति विज्ञान (Political Science) में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।

लालू प्रसाद यादव सुरुबाती करियर (Early Career)

अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद, "लालू ने बिहार पशु चिकित्सा कॉलेज (Veterinary College) पटना से अपना करियर शुरू किया" और इस कॉलेज में क्लर्क के रूप में काम किया। लालू के बड़े भाई भी इसी कॉलेज में काम करते थे और वह चपरासी हुआ करते थे।

लालू यादव की निजी जानकारी (Personal Information)

  • किस दिन हुआ था लालू यादव का जन्म उसके बारे में किसी को सही जानकारी नहीं है। यहां तक कि खुद लालू यादव को भी अपनी जन्मतिथि नहीं पता है। हालांकि उन्होंने अपने दस्तावेजों में वे अपनी जन्मतिथि 11 जून 1948 लिखते हैं।
  • उनके बड़े भाई ने लालू यादव को शिक्षा प्राप्त करने और पहली नौकरी दिलाने में मदद की। कहा जाता है कि लालू के भाई पटना में रहते थे और जैसे ही लालू ने स्कूल पास किया, उनके भाई उन्हें अपने साथ पटना ले आए.
  • लालू आपातकाल के दौरान आंतरिक सुरक्षा अधिनियम Maintenance of Internal Security Act (मीसा) की मांग के लिए जेल गए थे और उन्होंने इस अधिनियम के ऊपर अपनी बड़ी बेटी का नाम रखा है।
  • इतने बड़े राजनेता होने के बावजूद लालू के दोनों बेटे पढ़े-लिखे नहीं हैं और उनके दोनों बेटों ने बीच में ही स्कूल छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंअभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कि जीवन परिचय | Sushant Singh Rajput Biography in Hindi

लालू प्रसाद यादव कि राजनीतिक करियर की शुरुआत कैसे हुई? (Early Political Career)

  • लालू प्रसाद यादव भारतीय राजनीति (Indian Politics) में प्रवेश करने से पहले, उन्होंने अपने कॉलेज में कई छात्र चुनाव लड़े और जीते। इन चुनाव लड़ने के कारण ही लालू को देश की राजनीति में कदम रखने में मदद मिली थी।
  • वर्ष 1970 में लालू ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (Students Union) (PUSU) के महासचिव बनने के लिए चुनाव लड़ा और यह चुनाव जीता। इस चुनाव के तीन साल बाद, लालू ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) के अध्यक्ष के लिए भी चुनाव लड़ा और यह चुनाव भी लालू ने जीता।
  • लालू ने 1974 में जय प्रकाश नारायण द्वारा शुरू किए गए 'बिहार आंदोलन' में हिस्सा लिया और इस दौरान लालू को कई भारतीय राजनेताओं से मिलने का मौका मिला।
  • बिहार आंदोलन की मदद से ही लालू जनता पार्टी में अपनी जगह बना पाए और उन्होंने इस पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की।

लालू प्रसाद यादव राजनेता कैसे बनें? (Lalau Prasad Yadav Political Career)

वर्ष 1977 ई. में वह पहली बार लड़ा चुनाव लड़े थे

जनता पार्टी की ओर से ”लालू को पहली बार छपरा जिले से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला” और लालू ने यह चुनाव बड़ी ही आसानी से जीत लिया था. लालू ने वर्ष 1977 में मात्र 29 वर्ष की आयु में छठी लोकसभा के लिए यह चुनाव जीता और कम उम्र में ही लोकसभा के सदस्य बन गए। वर्ष 1979 में कुछ कारणों से जनता पार्टी की सरकार गिर गई, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने इस पार्टी को छोड़ दिया।

जनता दल पार्टी को  ज्वाइन किया था

  • जनता पार्टी छोड़ने के बाद लालू यादव जनता दल में शामिल हो गए और इस पार्टी में शामिल होने के बाद लालू ने बिहार विधान सभा के लिए चुनाव लड़ा।
  • लालू ने इसी पार्टी की ओर से वर्ष 1980 में “पहली बार बिहार विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा” और यह चुनाव जीता। इस दौरान लालू यादव को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने का भी मौका मिला.

साल 1990 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे

वर्ष 1990 में लालू पहली बार बिहार राज्य के मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे और वे वर्ष 1997 तक इस पद पर बने रहे। इस दौरान किन्हीं कारणों के वजह से उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने बिहार के सीएम का पद अपनी पत्नी को सौंप दिया। "भारत के सबसे बड़े घोटालों में से एक चारा घोटाले" में लालू की भूमिका को लेकर सीबीआई द्वारा कई जांच की गई और बाद में उन्हें इस घोटाले के कारण गिरफ्तार भी किया गया। 'लालू की गिरफ्तारी के बाद' उनकी पार्टी ने उन्हें पार्टी से अलग कर दिया.

उन्होंने बनाई अपनी खुद की पार्टी

जनता दल पार्टी से अलग होने के बाद लालू ने अपनी एक पार्टी बनाई। उन्होंने 1977 में बनी इस पार्टी का नाम "राष्ट्रीय जनता दल रखा" बहुत ही कम समय में इस पार्टी ने बिहार की जनता के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. 1998 में 12वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में लालू ने मधुपुरा सीट से चुनाव लड़ा और इस सीट से चुनाव जीते। ये चुनाव जीतने के बाद लालू तीसरी बार लोकसभा के सदस्य बनने में सफल रहे।


लोकसभा चुनाव में "लालू की पार्टी" के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें धीरे-धीरे केंद्रीय राजनीति में भी पहचान मिलने लगी. लोक सभा के सदस्य बनते समय लालू को लोक सभा द्वारा गठित गृह मामलों की समिति, सामान्य प्रयोजन समिति, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सलाहकार समिति का सदस्य भी बनाया गया।


यह भी पढ़ेंलाभ सिंह यूगोके कि जीवन परिचय | Labh Singh Ugoke Biography in Hindi 

वर्ष 2002 में राज्यसभा के सदस्य बने 

  • वर्ष 2002 में, लालू यादव को चुनाव विधानसभा में राज्यसभा का सदस्य बनाने के लिए नामित किया गया था और वे वर्ष 2004 तक राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं।
  • साल 2002 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में लालू की पार्टी ने जीत हासिल की और उन्होंने अपनी पत्नी को फिर से इस राज्य का सीएम बनाया। हालांकि लालू की पत्नी साल 2005 तक ही इस पद पर रहीं और किन्हीं कारणों से उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा।

वर्ष 2004 में बने थे रेलवे मंत्री

  • साल 2004 के लोकसभा चुनाव में "लालू ने बिहार की दो सीटों से चुनाव लड़ा" और इन दोनों सीटों पर जीत हासिल की. इन चुनावों में लालू की पार्टी ने कुल 21 सीटें जीती थीं.
  • लोकसभा में लालू की पार्टी की जीत के बाद, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया और इस तरह यूपीए में शामिल हो गए।
  • साल 2004 में, लालू को यूपीए पार्टी का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। इस मंत्रालय को लालू ने बहुत अच्छे से चलाया और भारतीय रेलवे को नुकसान के रास्ते से निकालने के लिए कई काम किए थे।

“लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्रालय को जिस तरह संभाला, उसकी सभी ने तारीफ की„

लालू को चुनाव लड़ने पर लगा है प्रतिबंध

  • वर्ष 2013 में लालू को "चारा घोटाले" में कोर्ट ने दोषी ठहराया था, जिसके चलते लालू अगले छह साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इस प्रतिबंध के कारण लालू 2013 के बाद से कोई चुनाव नहीं लड़ पाए हैं।
  • वर्ष 2015 में बिहार विधानसभा का चुनाव "लालू के परिवार" वालों ने लड़ा था और इन चुनावों में लालू और उनके गठबंधन की जीत भी हुई थी.

“फिलहाल लालू अपने गुनाहों की सजा जेल में काट रहे हैं और उनकी पार्टी का काम उनके बेटे संभाल रहे हैं”

लालू प्रसाद यादव की पसंदीदा चीजें (Favorite Things)

लालू प्रसाद यादव इतने बड़े नेता होने के बावजूद भी सादा जीवन जीना पसंद करते हैं और उनकी पसंद भी आम लोगों की तरह है.और उन्हें कुर्ता पायजामा पहना बहुत पसंद हैं। लालू प्रसाद यादव की पसंद कुछ इस प्रकार है –


पसंदीदा व्यंजन

सत्तू और लिट्टी चोखा

पसंदीदा फल (fruits)

केला और आम

पसंदीदा मिठाई (Sweet)

जिलेवी और रसगुल्ले

पसंदीदा त्योहार (Festival)

छठ पूजा और दीवाली

पसंदीदा पशु (Animal)

भैंस (Buffalo)

पसंदीदा अभिनेता (Actor)

अमिताभ बच्चन

पसंदीदा अभिनेत्री (Actress)

हेमा मालिनी

पसंदीदा खेल (Game)

कबड्डी (kabaddi)

पसंदीदा खिलाड़ी (Player)

कपिल देव


यह भी पढ़ेंबाबू वीर कुंवर सिंह की जीवन परिचय | Babu Veer Kunwar Singh Biography In Hindi

लालू प्रसाद यादव से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी (Interesting Facts About Lalu Yadav)

  • लालू प्रसाद बचपन में अपने गांव में भैंस चराते थे और इस समय भैंस खाने से जुड़े 'चारा घोटाले' के चलते उन्हें सजा भी दी गई और जेल भी जाना पड़ा है
  • लालू प्रसाद को बहुत से लोग अनपढ़ गंवार मानते हैं, लेकिन आप को बता दे ऐसा बिल्कुल नहीं है और लालू प्रसाद यादव बहुत पढ़े-लिखे राजनीतिज्ञ व्यक्ति हैं।
  • उनके पास राजनीति विज्ञान (Political Science) और कानून की डिग्री (Law Degree) है। इसके साथ ही उनके पास सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन की सदस्यता भी थी।
  • लालू प्रसाद यादव भारतीय प्रबंधन संस्थान और “हार्वर्ड यूनिवर्सिटी”, व्हार्टन जैसे दुनिया के कई प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के बच्चों को भी संबोधित कर चुके हैं।
  • जिस तरह से लालू ने रेलवे को नुकसान के रास्ते से निकाला था, उस पर प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान द्वारा एक केस स्टडी की गई थी।
  • लालू यादव हमेशा अपने भाषण के कारण सुर्खियों में रहे हैं और उन्होंने अपने एक भाषण के दौरान कहा था कि वह अपने राज्य की सड़कों को 'हेमा मालिनी के गालों की तरह सड़क बना देंगे' इस भाषण के कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
  • वर्ष 2013 में चारा घोटाले में लालू प्रसाद को सजा सुनाने वाले जज लालू प्रसाद यादव के कॉलेज टाइम में जूनियर हुआ करते थे.
  • लालू ने अपने राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए एक जाने-माने राजनेता आडवाणी को भी गिरफ्तार किया था। जिस समय लालकृष्ण आडवाणी को जेल में डाला गया था, उस समय वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 'रथ यात्रा' निकाल रहे थे।
  • वर्ष 2000 में जब झारखंड राज्य को बिहार राज्य से अलग किया जा रहा था, लालू झारखंड राज्य बनाने के पक्ष में नहीं थे और लालू ने तब कहा था कि उनकी मृत्यु के बाद झारखंड एक राज्य बनेगा।

यह भी पढ़ें अनोखी जनजाति सेंटिनल के बारे में रोचक तथ्य | Interesting Fact About Sentinel Tribe

कितनी है लालू यादव के पास कुल संपत्ति (Lalu Yadav Net Worth) (जुलाई 2018 तक) 

लालू यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के कई मामले हैं और उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद लालू के पास कुल तीन करोड़ की संपत्तिया ही है। यहां दी गई आंकड़े जुलाई 2018 तक की है 


वर्ष 2009 में कुल संपति 


वर्ष 2009 में कुल देयताएं

3 करोड़ रूपये


16 लाख रुपए

वर्ष 2004 में कुल Net Worth


वर्ष 2004 में कुल देयताएं

87 लाख रुपए


2 करोड रुपए



अन्य संपत्तियां 

36 बछड़े और 60 गाय

जिनकी कुल कीमत 10 लाख रुपए तक की है,

महंगे पत्थर और आभूषण जिनकी कुल कीमतें 6 लाख के आसपास है


यह भी पढ़ेंभारत के सबसे अमीर, आदमी मुकेश अंबानी की जीवन परिचय | Mukesh Ambani biography in Hindi

लालू प्रसाद यादव के साथ जुड़े विवाद (Lalu Yadav Controversy)

पशुओं की चारा घोटाला (Fodder scam) 

  • जब "लालू यादव अपने राज्य के सीएम" थे, उस समय उन्होंने चारा घोटाला को अंजाम दिया था। लालू पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर जानवरों को चारा देने के नाम पर कई करोड़ रुपये ठगे और सरकारी खजाने से करीब 900 करोड़ रुपये की लूट लिए थे.
  • इस घोटाले को लेकर कोर्ट में अब तक कई मामले चल रहे हैं और इनमें से छह मामलों में लालू को आरोपी बनाया जा चुका है. इन छह मामलों में से दो मामलों में उन्हें भी अपराधी घोषित कर दिया गया है, जबकि अन्य चार मामलों में उनकी सुनवाई होनी बाकी है.
  • चारा घोटाले के पहले मामले में उन्हें 5 साल कैद और पच्चीस लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है. जबकि दूसरे मामले में उन्हें 3 साल 5 महिने की सजा सुनाई गई है।

लालू के पास आय से अधिक संपत्ति मामला (Disproportionate Assets)

  • करीब 20 साल पहले जब "राबड़ी बिहार राज्य की सीएम" थीं तब लालू और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा भी शुरू हुआ था और दोनों को इस मामले में दोषी पाया गया था. इस केस में लालू और उनकी पत्नी राबड़ी को सरेंडर करना पड़ा था।
  • हालांकि उस समय "राबड़ी सीएम के पद पर" थीं, इसलिए उन्हें जमानत मिल गई, जबकि लालू को 11 दिन के रिमांड पर रखा गया और बाद में जेल भेज दिया गया। लेकिन इस मामले में इन दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के कारण साल 2006 में इन्हें सीबीआई कोर्ट (CBI Court) से रिहा कर दिया गया था।

इंडेन रेलवे टेंडर घोटाला (Railway Tender Scam)

  • वर्ष 2005 में लालू और उनके परिवार वालों (Family Members)  पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगा था. सीबीआई ने अपने निरीक्षण में पाया था कि उसने रेल मंत्री के रूप में सेवा करते हुए कई कंपनियों को रेलवे टेंडर देने के लिए करोड़ों रुपये की वसूली की थी। फिलहाल इस मामले में लालू समेत उसकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ केस चल रहा है.
  • लालू यादव बिहार की जनता के बीच काफी मशहूर हैं और इतने आरोपों के बाद भी वह हर बार आसानी से चुनाव जीत जाते हैं. लालू उन राजनेताओं में से हैं जिन्हें राजनीति का अच्छा ज्ञान है और इसी अनुभव के सहारे अब उनके बेटे भी राजनीति में अपनी जगह बनाने में लगे हैं.

लालू प्रसाद यादव उपलब्धिया (Achievement)

लालू यादव कि फिल्मोग्राफी (Filmography)

  • पद्मश्री लालू प्रसाद यादव, बॉलीवुड की फिल्म है जो 2005 में रिलीज़ हुई थी। 
  • लालू पर आधारित अन्य भोजीवुड (Bhojiwood) फिल्में भी बनी है 
  • महुआ और गुदरी के लाल लालू यादव के जीवन पर आधारित एक भोजपुरी फिल्म है
  • लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित एक भोजपुरी बायोपिक फिल्म "लालटेन" बनी है।

लालू प्रसाद यादव पर आधारित पुस्तकें (Books on Lalu Prasad Yadav)

  • लालू प्रसाद पर आधारित एक किताब लिखी है जिसका नाम है (Lalu Prasad, India's miracle) इस किताब कि लेखिका नीना झा हैं
  • साल 1996 में प्रकाशित हुई पुस्तक करिश्माई लीडर (Charismatic Leader) लालू प्रसाद यादव कि जीवन पर आधारित है
  • संकर्षण ठाकुर द्वारा लिखित "द मेकिंग ऑफ लालू यादव, द अनमेकिंग ऑफ बिहार"  इस टाइटल को अपडेट कर के रिप्रिंट इस टाइटल  "सबाल्टर्न साहिब: बिहार एंड द मेकिंग ऑफ लालू यादव" प्रकाशित हुई एक पुस्तक है। 

लालू यादव जेल से बाहर कब आएंगे (Lalu Release Date)

जैसा कि सभी जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव पर कई घोटालों का आरोप लगा है, जिसके चलते वह इस समय जेल में हैं। हाल ही में फरवरी 2022 में झारखंड के रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत द्वारा डोरंडा कोषागार (Doranda Treasury)से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का दोषी पाया गया। आपको बता दें कि फरवरी 2022 में सीबीआई की एक अदालत ने पांचवें मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसलिए जेल से उनकी रिहाई की कोई तारीख नहीं आई है। यूं समझिए एक आरोप का सजा खत्म होते ही दूसरी घोटाले का सजा सुरु हो जाता है।

लालू प्रसाद यादव के चुटकुले (Lalu Yadav jokes)

1. लालू यादव एक महीना 'ओबामा' से इंग्लिश की शीख ले कर वापस बिहार आये, एक दिन उन्हें फोन आया।

लालू यादव जी बोले : Who is Speaking..?

जवाब आया : हम ससुरा ओबामा बोल रहा हूँ, पहचानें नहीं।


2. लालू यादव फुटबॉल मैच देख कर बोले –“ई ससुरा, एतना सारा आदमी

एकेगो बॉल को काहे लतिया रहे है ?”


सेक्रेटरी – “सर जी, गोल करने के लिए।”

लालू – “ससुरी बॉल गोल ही तो है, और कितना गोल करेंगे ससुरा”


3. लालू प्रसाद यादव का बेटा 1000 Watt के Bulb पर Lalu Yadav का नाम लिख रहा था..

लालू यादव : बिटवा, ई का करत हो..?

बेटा : पापा आपका नाम रोशन करत हई।


4. लालू ने राबड़ी से "आई लव यू" कहा और गिर पड़े।

दुबारा उठे, I L You कहा और वापस गिर पड़े।

राबड़ी : ई का बके जा रहे हो..?

लालू : देखती नाहीं है ससुरी.. ‘I’m फॉलिंग इन लव’ 


5. लालू ने एक टेलीफ़ोन नंबर पर कॉल किया और एक लड़की ने उठाया –

लालू यादव – ये जी कौन बोल रहा हैं?

लड़की – जी सीता बोल रही है.

लालू यादव – ससुरा, ई का पटना फ़ोन किया था और इ अयोध्या काहे लग गया. 


यह भी पढ़ेंमजेदार पति पत्नी के चुटकुले | interesting husband wife joke in Maithili

FAQs

प्रश्न : कौन है लालू प्रसाद यादव?


उत्तर :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रेल मंत्री, लोकसभा के पूर्व सदस्य और राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। 


प्रश्न : कौन सी राजनैतिक पार्टी है लालू प्रसाद यादव की ?


उत्तर :  राष्ट्रीय जनता दल वह इस पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक भी हैं।


प्रश्न : लालू प्रसाद यादव की पत्नी का नाम क्या है ?


उत्तर : राबड़ी देवी जो बिहार के मुख्यमंत्री रह चुकी है।


प्रश्न : लालू प्रसाद यादव के कुल कितने बच्चे हैं ?


उत्तर : 7 बेटियां और 2 बेटे है।


प्रश्न : किस घोटाले के कारण लालू यादव को जेल हुई है ?


उत्तर : चारा घोटाला में दोषी पाए जाने पर।


प्रश्न : लालू यादव का जन्म कब और कहां हुआ था?


उत्तर : 11 जून 1948, फुलवारिया गोपालगंज बिहार।

अंतिम शब्द

प्रिय पाठकों मुझे आशा है कि आपको यह लेख लालू प्रसाद यादव की जीवन परिचय | "Lalu Prasad Yadav Biography In Hindi" पसंद आया होगा। यह लेख आपको कैसी लगी कमेंट करके बताएं।


अगर आपको इस लेख से कोई आपत्ति है या सुझाव देना चाहते हैं तो अपना फीडबैक आवश्यक दे, आप हमें Contact Us पेज में जाकर या ईमेल के जरिए अपना सुझाव दे सकते हैं, संबन्धित लेख और खबरों की अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पेज फेसबुक पर फॉलो करें धन्यवाद

सन्दर्भ

हमारी कोशिश रहती है की कठिन शब्दों और भाषाओं कि जटिलताओं को सरल शब्दों और आसान भाषा में, पाठकों को समझने योग्य लेख लिखा जाय, इस लेख का स्रोत लालू प्रसाद यादव जीवनी विकिपीडिया और श्री लालू प्रसाद यादव आरजेडी अधिकारिक वेब पेज से लिया गया। 



Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post