जानिए क्यों सर्जरी के दिन मरीज को भूखा रखा जाता है | Why is the patient kept hungry on the day of surgery? - Gyani Bauaa

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

Empty Stomach Before Operation: डॉक्टर सर्जरी से पहले दो कारणों के वजह से मरीज को भूखा पेट रहने के लिए कहता हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में…

Surgery के दिन मरीज को 6 घंटे पहले से ही कुछ भी खाने को नहीं देते है Doctor Operation से पहले दो वजह से Patient को खाली पेट रहने की बात कहते हैं।
Empty Stomach Before Operation

{tocify} $title={Table of Contents}

Surgery के दिन मरीज को 6 घंटे पहले से ही कुछ भी खाने को नहीं देते है Doctor Operation से पहले दो वजह से Patient को खाली पेट रहने की बात कहते हैं। पहला कारण है मरीज का शुगर लेवल चेक करना और दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि Operation करने के लिए मरीज को Anaesthesia (एनेस्थीसिया) देना आइए इसे विस्तार से जानते हैं ।

एनेस्थीसिया देने से क्या होता है?

जैसा कि आप जानते हैं ऑपरेशन से पहले मरीज को एनेस्थीसिया दिया जाता है एनेस्थीसिया देने से मरीज बेहोश हो जाता हैं एनैस्थीजिया की वजह से शरीर में रिफ्लक्स काम करना बंद कर देता है। और यह रिफ्लक्स, एसोफेगस (अन्नप्रणाली) या भोजन नली में भोजन, को पचाने के लिए जो एसिड लेता है, उसे मुंह और फेफड़ों में वापस जाने से रोकता है, जो फेफड़ों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर सकता है, इसलिए मरीज को सर्जरी के दिन खाली पेट रखा जाता है।

  • अगर सर्जरी के दौरान बेहोश होने पर रोगी उल्टी करता है, तो भोजन फेफड़ों या (Windpipe) श्वासनली में जाने से रोगी की स्थिति गंभीर हो सकती है। रोगी की अपनी सुरक्षा के लिए भूखा रहना बहुत महत्वपूर्ण है।
$ads={1}

फास्टिंग के दौरान इन चीजों से सावधानियां बरतें

अक्सर हम ये देखते हैं कि फास्टिंग यानी खली पेट रहने के दौरान कई लोग तंबाकू-पान मसाला आदि चीजों का सेवन करते हैं l ऐसा करना नुक्सान पहुंचा है खली पेट रहने के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं खाना चाहिए।


जब हम हल्का फुल्का खाना खाते हैं तो हमारा पेट 2 घंटे में खाली हो जाता है, लेकिन अगर हम भारी आहार लेते हैं तो 4 घंटे में पेट खाली हो जाता है, इसलिए डॉक्टर 5-6 घंटे खाली पेट (उपवास) रहने के लिए कहते हैं। खाली पेट पानी तक नहीं पीना चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न : सर्जरी से कितना पहने भूखा रहना चाहिए?

उत्तर : डॉक्टर ऑपरेशन से 5-6 घंटे पहले खाली पेट रहने को कहते हैं। खाली पेट रहने के दौरान पानी भी नहीं पीना चाहिए।

प्रश्न : क्या सर्जरी के बाद दूध पीना चाहिए?

उत्तर : सर्जरी के बाद स्वास्थ्य में सुधार के लिए शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन की आवश्यकता होती है फिर भी इसके लिए अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

प्रश्न : सर्जरी से पहले क्या होता है?

उत्तर : किसी भी तरह की सर्जरी से पहले डॉक्टर मरीज को बेहोशी की दवा देते हैं, जिसे अंग्रेजी में एनेस्थीसिया कहा जाता हैं।


अस्वीकरण - यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। यहा में दी गई जानकारी को हम पुष्टि नही करते है, किसी भी तरह के उपचार के लिए अपने डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post