Dark circles Removal tips: आपकी सुंदरता आपके चेहरे से शुरू होती है। लोगों की पहली नज़र आपके चेहरे पर जाती है। जिसमें आपकी आंखों की चमक सबसे ज्यादा मायने रखती है। यदि आपकी त्वचा दमकती है, लेकिन "आंखों के नीचे काले घेरे" हैं तो यह आपकी खूबसूरती पर दाग की तरह लग जाता है। यह समस्या सिर्फ महिलाओं तक सीमित नहीं हैं बल्कि पुरुषों के लिए भी एक बड़ी समस्या है। ऐसे में आप "आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाएं" जानना चाहते हैं तो लेख पुरा पढ़ें यहां पर "आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के लिए क्या करें? इसकी संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गई है और साथ ही जानेंगे कि "डार्क सर्कल होने का क्या कारण है?" तो आईए जानते हैं
{tocify} $title={Table of Contents}
Dark circles Removal tips |
डार्क सर्कल्स हमेशा के लिए कैसे हटाएं? (Dark circles Removal Tips in Hindi)
आंखों के नीचे काले घेरे हमेशा के लिए कैसे हटाएं? यहां बताएं गए घरेलू उपाय से "आप 5 मिनट में काले घेरे से कैसे छुटकारा पा सकते हैं" जानेंगे तो आइए जानते हैं "how to remove dark circles at home naturally in hindi" l
विज्ञापन
$ads={1}
यह भी पढ़े - प्राकृतिक रूप से त्वचा को चमकदार कैसे बनाये skin Glowing tips in hindi
चेहरे पर ग्लो कैसे लाए,घरेलू ब्यूटी टिप्स
बादाम का तेल मिटाएगा डार्क सर्कल
आंख के नीचे पड़े काले घेरे पर आप बादाम के तेल में ठंडा दूध मिलाकर भी लगा सकते हैं। दो कॉटन बॉल को बराबर मात्रा में दोनों में भिगो दें। फिर लेट जाएं और इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, जिससे आपकी आंखों के नीचे के काले घेरे ढक जाएं। बाद में चेहरे को पानी से धो लें।
टमाटर और नींबू से मिटाएं डार्क सर्कल
टमाटर न केवल डार्क सर्कल्स को कम करता है, बल्कि त्वचा को मुलायम भी बनाता है। एक चम्मच टमाटर का रस बनाएं, उसमें एक चम्मच नींबू मिलाएं और फिर इस मिश्रण को आंखों के पास पड़े काले घेरों पर लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ पानी धो लें। ऐसा दिन में कम से कम दो बार करें, इससे डार्क सर्कल कम हो जाते हैं।
गुलाब जल का प्रयोग करें
गुलाब जल भी आपकी त्वचा और आंखों के लिए काफ़ी फायदेमंद होता है, ठंडे दूध में बराबर मात्रा में गुलाब जल मिलाकर रूई भिगो दें। फिर इसे अपनी आंखों के आस पास पड़े काले घेरों के ऊपर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद रुई को हटा दें और चेहरे को ताजे पानी से साफ कर लें। ऐसा आप रोजाना करें तो एक हफ्ते में ही आपके चेहरे पर काले घेरे दिखना कम हो जायेगा।
दूध से हटाएं डार्क सर्कल
दूध भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल से न सिर्फ डार्क सर्कल्स को खत्म कर सकते हैं, बल्कि आंखों की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में कॉटन बॉल (रूई) को दूध में भिगो दें। इसके बाद रूई को आंखों के काले घेरों पर ढक कर रख दें। ध्यान रहे कि डार्क सर्कल वाला पूरा एरिया कवर हो। करीब 20 मिनट तक रुई को आंखों पर लगा रहने दें। फिर आंखों को सादे पानी से धो लें।
ककड़ी का इस्तेमाल करे
खीरे यानि ककड़ी का आंखों की सेहत से सीधा संबंध होता है। आपने ब्यूटी पार्लर में देखा होगा कि लोगों की आंखों पर खीरे के स्लाइस रख दिए जाते हैं। यह सिर्फ फैशन के लिए नहीं रखा जाता है। बल्कि आंखों के लिए फायदेमंद होता है इसके लिए आपको खीरे को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रखना है और फिर उनकी स्लाइस काटकर आंखों पर रखनी है। इन टुकड़ों को 10 मिनट तक आंखों पर रखें और फिर आंखों को धो लें। आप फ्रेश महसूस करेंगी और कुछ ही दिनों में आपका डार्क सर्कल कम होने लगेंगे।
छाछ और हल्दी से मिटाए डार्क सर्कल
हल्दी एक एंटी-बायोटिक है, जिसके कारण इसके कई फायदे हैं। यह खाना बनाने के अलावा दूध में मिलाकर पिया जा सकता है और चोट लगने पर भी इसका लेप लगाया जा सकता है। वहीं खाने के बाद छाछ सबसे बेहतर मानी जाती है। ये दोनो एकसाथ मिलकर डार्क सर्कल्स को भी कम करता हैं। इसके लिए दो चम्मच छाछ लें और उसमें एक चम्मच हल्दी मिला लें। फिर इस पेस्ट को आंख के आस पास के डार्क सर्कल पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आंखों को गुनगुने पानी से धो लें।
यह भी पढ़े - गंजेपन छुपाने के 10 सबसे आसान तरीका
आंखों के नीचे काले घेरे किसकी कमी से होते हैं?
डार्क सर्कल होने का क्या कारण है: आंखों के नीचे काले घेरे बनने के कई कारण हैं, हार्मोनल बदलाव के कारण त्वचा और शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिनमें से एक है डार्क सर्कल्स की समस्या। इसके अलावा इन कारणों से होते हैं आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, जो इस प्रकार है।
- मानसिक और शारीरिक तनाव।
- नींद की कमी नींद पुरा ना होना।
- पौष्टिक भोजन की कमी।
- कम पानी पीना,
- अनियमित जीवनशैली
- हार्मोन्स में बदलाव
अगर आप ज्यादा धूप में रहते हैं तो त्वचा पर पिगमेंटेशन बन जाता है और आंखों के आसपास काले घेरे (Dark Circle) बन जाते हैं। आंखों के आसपास मेलेनिन की मात्रा ज्यादा होती है और यह टैनिंग करता है। जिसके कारण आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं, यहां आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिससे आप काले घेरे (Dark Circle) से छुटकारा पा सकते हैं।
डार्क सर्कल से संबंधित सवाल (FAQ)
प्रश्न: डार्क सर्कल कौन से विटामिन की कमी से होते हैं?
उत्तर: शरीर में विटामिन ई की कमी की वजह से डार्क सर्कल तेजी से बढ़ने लगाता है विटामिन ई आपकी त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश रखता है.
प्रश्न: डार्क सर्कल हटाने के लिए क्या खाना चाहिए?
उत्तर: पौष्टिक आहार डार्क सर्कल को कम करता है. और शरीर में विटामिन ई की कमी को पूरा करता है इसके लिए आप पालक, बादाम, सूरजमुखी तेल या बीज, ब्रोकली, मूंगफली, आदि का सेवन करें।
प्रश्न: क्या पानी पीने से डार्क सर्कल कम हो सकते हैं?
उत्तर: शरीर में पानी की कमी होने पर भी आंखों के नीचे काले घेरे यानी काले घेरे हो जाते हैं। दरअसल शरीर में पानी की कमी से ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं हो पाता है और न ही शरीर की गंदगी साफ होती है, इससे पिंपल्स और त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं भी हो जाती हैं, डार्क सर्कल भी हो जाते हैं।