मनचाहा धन पाने के लिए आजमाएं ये ज्योतिष उपाय | Top 10 Astro Tips For Money

Astro Tips For Money In Hindi Career: धन पाने की चाहत किसे नहीं होती, हर कोई चाहता है कि उसके पास बेशुमार दौलत व खुशहाल जीवन हो। जिसके लिए वे कड़ी मेहनत करता है। और अधिक संपत्त‍ि अर्जित करता है वास्तव में बिना कठीन परिश्रम के हम अपने जीवन में कहीं भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ज्योतिषीय उपायों (Astro Tips For Money In Hindi Astrology at Home For Beginners, Students, Career Daily, jankari) को अपनाकर आप (Real Life) जीवन की कुछ समस्याओं को दूर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं Dhan Prapti Ke Upay के बारे में।

{tocify} $title={Table of Contents}

Astro Tips For Money In Hindi Astrology at Home For Beginners, Students, Career Daily, jankari को अपनाकर आप Real Life जीवन की कुछ समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
Astro Tips For Money in hindi jankari "astrology"

Astro Tips For Money in Hindi Easy (आसान ज्योतिषीय टिप्स फॉर मनी)

  • घर में तुलसी का पौधा अवश्य रखें और शाम के समय उसके सामने घी का दीपक जलाएं।
  • घर के मंदिर में शाम और सुबह घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती करें।
  • शमी का पौधा घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। यह पौधा धन को आकर्षित करता है।
  • उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की मूर्ति रखने से धन में वृद्धि होती है।
  • बुधवार या शुक्रवार के दिन लक्ष्मी पूजा मंत्र का जाप करें और विधि-विधान से करें। धन की कभी कमी नहीं होगी।

“घर की उत्तर दिशा में लहसुन की दो कलियां लाल कपड़े में बांधकर जमीन के नीचे गाड़ दें तो इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और धन में वृद्धि होती है।„

$ads={1}

वास्तविक जीवन में पैसे के लिए ज्योतिषीय उपाय 

Astro Tips For Money In Hindi Real Life: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन प्राप्ति में परिश्रम के साथ-साथ सौभाग्य का भी योगदान होता है। अगर हमारे ग्रह और नक्षत्र हमारे पक्ष में नहीं हैं तो हमें कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल सकती है। 


तो ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से धन में वृद्धि होता है। तो आईए जानते हैं अपार धन दौलत पाने के लिए क्या करना चाहिए?

Top 10 Astro Tips For Money in Hindi 

धन प्राप्ति के उपाय: वैसे तो वेसुमार पैसा कमाने के कई तरीके हैं। लेकिन हर कोई कोई एक सरल सटीक समाधान चाहता है जो आसान हो और उनके द्वारा किया जा सके। इसलिए हम आपके लिए 10 ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी 1 को अपना सकते हैं। आप बस इसका नियमित रूप से पालन करें। जानिए उपाय-


यह भी पढ़ें - कम लागत में सफल बिज़नेस आईडिया| Top 10 Small Business Ideas In Hindi - New!

1. तिजोरी में रखें लक्ष्मी पूजन की सुपारी 

पूजा की सुपारी पूर्ण और अखंड होती है। इसलिए पूजा के समय इसे गौरी-गणेश का रूप मानकर इस पर जनेऊ चढ़ाया जाता है। बाद में उस पूजा की सुपारी को तिजोरी में रख देना चाहिए क्योंकि जहां गणेश अर्थात बुद्धि के स्वामी का वास होता है वहीं लक्ष्मी का वास होता है। इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास होता है। लक्ष्मी पूजन में सुपारी रखें। सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम, फूल आदि पूजन सामग्री से पूजा करें और पूजा के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रख दें।

2. लाल कपड़े में बांधकर श्रीफल रखें तिजोरी में 

शुभ मुहूर्त में श्रीफल (नारियल) को लाल कपड़े में बांधकर उस पर कमिया सिंदूर, साबुत लौंग और देशी कपूर रखकर धूप-दीप दें और कुछ दक्षिणा चढ़ाकर अपने गले या तिजोरी में रखें। इससे धन में वृद्धि होती चली जाएगी। धन रखने की जगह पर चमकीले लाल रंग के कपड़े में नारियल लपेट कर रखने से धन शीघ्र ही आता है।

3. घर के पूजा स्थान में दक्षिणावर्ती शंख रखें 

दक्षिणावर्ती शंख (Southward Conch Shell) का विशेष महत्व तंत्र-मंत्र में माना जाता है। इसे घर के पूजा स्थान या तिजोरी में रखने से लक्ष्मी स्वतः ही इसकी ओर आकर्षित हो जाती हैं जिस कारण यह अपार संपत्त‍ि का राजा बना देती हैं। यह बहुत ही चमत्कारी उपाय है। सोम-पुष्य योग में इसे घर में रखने से सुख-समृद्धि आती है।

4. धन की पेटी रखें शंखपुष्पी की जड़

पुष्य नक्षत्र के दिन शंखपुष्पी (Root of Shankhpushpi) की जड़ लाकर उसकी देवी-देवताओं की तरह पूजा करें और उसके बाद चांदी की डिब्बी में स्थापित कर दें और उस डिब्बी को धन की पेटी, तिजोरी, बक्से या भंडारघर  में रख दें। लक्ष्मीजी की कृपा पाने के लिए यह उपाय बेहद कारगर है। हर पुष्य नक्षत्र में शंखपुष्पी की जड़ और चांदी की डिब्बी बदल-बदल कर रखें, और पहली जड़ को बहते जल में प्रवाहित करें।

5. तिजोरी के नीचे रखें काली गुंजा

अपार धन प्राप्ति के लिए तिजोरी के नीचे या तिजोरी के अंदर काली गुंजा (black Gunja) के ग्यारह दाने पवित्र करके रखें। धन रखने के स्थान या तिजोरी में हमेशा लाल कपड़ा बिछाएं। दुकान में तिजोरी के पास लक्ष्मी गणेश का चित्र लगाएं। ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी और धन में वृद्धि होती रहेगी।

यह भी पढ़ें - Google pay se kaise paise kamaye| गूगल पे से पैसा कैसे कमाएं

6. तिजोरी में रखें पीपल का पत्ता

शनिवार के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर उस पर लाल सिंदूर में देसी घी मिलाकर उस पर ॐ लिखकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसा कम से कम पांच शनिवार करें तो पांच पत्ते होंगे। इससे आर्थिक तंगी दूर होगी। और धन प्राप्ति होगी 

7. पुष्य नक्षत्र के दिन करें लक्ष्मी पूजन

पुष्य नक्षत्र के दिन शाम को चांदी के पुराने सिक्के और रुपए के साथ पीली कौड़ियां रखकर केसर और हल्दी से लक्ष्मी पूजन करें। पूजा के बाद इन्हें तिजोरी में रख दें। आपकी तिजोरी हमेशा धन से भरी रहेगी। कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

8. धन रखने के स्थान पर यंत्र भी रखें 

ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना करें। दोनों यंत्रों में से किसी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करने के बाद धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें। इससे आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी और धन में वृद्धि होती रहेगी। 

8. पीले कपड़े में बांधकर रखें कौड़ी 

शुक्रवार के दिन 5 कौड़ी और थोड़ी सी केसर चांदी के सिक्के के साथ पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। इसके साथ हल्दी की कुछ गांठ भी रख लें। कुछ ही दिनों में इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा। और शीघ्र ही मनचाहा धन की प्राप्ति होने लगेगी।

10. मनी लॉकर में रखें ये वस्तु 

अगर आपके हाथ में पैसा नहीं टिक पा रहा है तो 2-3 लहसुन की कलियां और 2-3 लौंग को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स या तिजोरी (Money Locker) में रख लें। यह उपाय हर शनिवार को करें। ऐसा करने से पैसों की कमी दूर होगी। 

ज्योतिषीय टिप्स से संबधित सवाल (FAQ)

प्रश्न : धन दौलत पाने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर : अधिक दौलत पाने के लिए वास्तव में बिना कठीन परिश्रम के जीवन में कहीं भी सफलता प्राप्त नहीं होता हैं। लेकिन फिर भी कुछ ज्योतिषीय उपायों से धन दौलत की कमी को दूर सकते हैं।

प्रश्न : घर में कौन सी चीज रखने से बरकत होती है?

उत्तर :ज्योतिषीय शास्त्र में कई एसे चीज हैं जिसे घर में रखने बरकत होती है। उन्हीं में से एक है श्रीफल 

प्रश्न : पर्स में क्या रखने से लक्ष्मी आती है?

उत्तर : ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र विधिवत रूप से पूजन करने के बाद पर्स में रखने से लक्ष्मी आती।


यह भी पढ़ें - एसे कमाए Mobile से लाखों रूपए | Mobile Se Online Paise Kamane Wala App - New!

अंतिम शब्द -

प्रिय मित्रों आज के इस लेख में "ज्योतिषीय शास्त्रों" के आधार पर "astro tips for money in hindi astrology" की जानकारी दी गई है याह दी गई जानकारी भिन्न-भिन्न ज्योतिषीय पत्र पत्रिकाओं से लिया गया है, किसी भी रूप से हम इन बातो को दावा नहीं करते है, आप अपने सूझ बूझ से इस ज्योतिषीय उपाय अपना सकते हैं, यही लेख पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें, धन्यवाद 


Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post