नेहा कक्कड़ की जीवनी | Neha Kakkar biography in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

नेहा कक्कड़ का बायोग्राफी, जीवन परिचय, जन्म, उम्र, शिक्षा, परिवार, पति, बच्चें, करियर, नेट वर्थ, अवार्ड (Biography of Neha Kakkar in Hindi) [Birth, Age, Education, Family, Husband, Children, Career, Net Worth, Awards and many more information about neha kakkar in hindi]

बॉलीवुड में सेल्फी क्वीन नाम से मशहूर नेहा कक्कड़ एक भारतीय पार्श्व गायिका यानी (प्लेबैक सिंगर) मॉडल और डांसर हैं। वे देश की सबसे लोकप्रिय गायिका में से एक हैं। सिंगिंग के अलावा उन्हें डांसिंग और मॉडलिंग का भी काफी शौक है। वर्ष 2006 में उन्होंने इंडियन आइडल 2 रियलिटी शो में भाग लिया। फिर वर्ष 2008 में, उन्होंने मीत ब्रदर्स द्वारा रचित एक एल्बम "नेहा द रॉक स्टार" के साथ एक गायिका के रूप में अपनी शुरुआत की। इसके बाद नेहा ने कई तरह के लाइव शोलाइव शो एंव जगराते में भी गाने गाई हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी कई हिट गाने दिए हैं। यही वजह है कि उनके प्रशंसक उन्हें इंडियन शकीरा के नाम से भी बुलाते हैं। लेख में बने रहिए यहां हम आपको Biography of Neha Kakkar in Hindi में जानकारी दे रहे हैं।

Biography of Neha Kakkar in Hind

{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}

नेहा कक्कड़ बायोग्राफी विवरण (Neha Kakkar biography wiki)

परिचय बिंदु 

परिचय 

पूरा नाम (Name)

नेहा कक्कड़

उपनाम (Nak Name)

नेहा, इन्डियन शकीरा

पेशा (Profession)

प्लेबैक सिंगर, मॉडल और डांसर

पहला गाना (Debut Song)

अक्षय की फिल्म ब्लू (2009) गाने का नाम "बालू- ब्लू थीम"

प्प्रसिद्ध कारण (Famous for)

गायन, मॉडलिंग 

जन्म तिथि (Date Of Birth)

6 जून 1988

जन्म स्थान (Birth Place)

ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत

शिक्षा (Education)

11th क्लास 

स्कूल का नाम (School)

न्यू होली पब्लिक स्कूल, दिल्ली 

वैवाहिक स्थति (Marital Status)

विवाहित

पुरस्कार (Award)

ज़ी सिने अवार्ड्स, ज़ी रिश्ते अवार्ड्स

नेटवर्थ (Net Worth)

सैलरी 1.7 लाख

नेहा कक्कड़ जन्म एवं उम्र (Birth And Age)

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत में हुआ था। तो साल 2023 में नेहा कक्कड़ का उम्र 35 वर्ष है, और हर साल नेहा कक्कड़ का बर्थडे 6 जून को मनाया जाता है, इन्होंने चार वर्ष के उम्र से ही धार्मिक भजन कीर्तन गाना शुरू कर दी थी। 


यह भी पढ़ें - Arijit Singh Biography and Net Worth In Hindi |अरिजीत सिंह का जीवन परिचय

नेहा कक्कड़ का परिवार (Family)

पिता (Father)

ऋषिकेश कक्कड़

माता (Mother)

नीति कक्कड़

भाई (Brother)

टोनी कक्कड़

बहन (Sister) 

सोनू कक्कड़

पति (Husband)

रोहनप्रीत सिंह

बच्चें (children)

ज्ञात नहीं 

$ads={1}
नेहा के परिवार में उनके अलावा माता-पिता, एक बड़ी बहन और एक छोटे भाई है। नेहा कक्कड़ के पिता का नाम, ऋषिकेश कक्कड़ है, वे किसी गैर सरकारी संस्था में कर्मचारी के रूप में काम करते है, और मां नाम नीति कक्कड़ हैं, जो कि एक हाउसवाइफ हैं, और म्यूजिक डायरेक्टर टोनी कक्कड़ नेहा कक्कड़ के भाई हैं। जो हंजू, परागुए, और क्रिएचर 3डी जैसे फिल्मों में अपना संगीत दिया है। नेहा की बहन का नाम सोनू कक्कड़ है, ये भी एक गायिका हैं।

नेहा कक्कड़ शिक्षा (Education)

नेहा कक्कड़ अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से पूरी की है, जब वे ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही थीं, तो उन्होंने 'इंडियन आइडल' के सीज़न 2 रियलिटी शो में हिस्सा ली थी, नेहा को गायन के प्रति बहुत लगाव था इसके लिए वे बहुत जायदा गाने में ही व्यस्त रहती थीं, इस वजह से वे अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज नहीं जा सकी क्योंकि उनके पास समय की बहुत कमी थी। जिसके कारण नेहा कक्कड़ ग्यारहवीं कक्षा तक ही पढ़ाई कर पाई है।

नेहा कक्कड़ प्रारंभिक जीवन (Early Life)

नेहा कक्कड़ एक प्रतिभाशाली गायिका जिन्होंने महज 4 साल की छोटी उम्र से ही में धार्मिक गीत, भजन, कीर्तन गाना शुरू कर दी थी। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के खर्चा, भरण-पोषण के लिए अपने पिता द्वारा किए गए कठिन परिश्रम का जिक्र करते हुए कहा कि, मैं आज जो कुछ भी अपने पिता और परिवार के वजह से हु, सुरुबाती दौर में मेरे परिवार का आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, घर परिवार चलाने के लिए मेरे पिता कड़ी मेहनत करते थे और साथ ही मेरे कामयाबी का कामना भी करते थे, और उन्होंने कहा कि उन्हे गाने के लिए उनकी बड़ी बहन प्रेरणा स्रोत के रूप में काम किया था। नेहा कक्कड़ सिंगर बनने के लिए अपनी बहन से प्रेरित हुई है।

नेहा कक्कड़ व्यक्तिगत जीवन (Personal Life)

पब्लिक डोमेन नेहा कक्कड़ ने अपनी निजी जीवन के बारे में कभी खुल के बात नही की लेकिन ऐसा कहा जाता है की पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से नेहा की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में एक स्टेज शो में हुई थी, धीरे-धीरे यह दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए और यह दोस्ती प्रेम में बदल गई तो रोहनप्रीत ने शादी के नेहा को पहले प्रपोज किया गया था। और 24 अक्टूबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली। 

बॉयफ्रेंड (boyfriend)

हिमांश कोहली (ब्रेकअप हो गया)

हाइट (Height)

4 फीट 8 इंच

वजन (Weight)

ज्ञात नहीं

शारीरिक बनावट (Body Measurement)

कमर 28 इंच, हिप 31 इंच, चेस्ट 32 इंच,

आखों का रंग (Eye)

हल्का भूरा

बालों का रंग (Hair)

काला 

धर्म (Religion)

हिंदू 

राशि (Zodiac Sign)

मिथुन

घर का पता (Home)

बांद्रा, मुंबई, महाराष्ट्र

नेहा कक्कड़ ब्वॉयफ्रेंड एवं अफेयर (Boyfriend And Affair)

नेहा का बॉयफ्रेंड का नाम हिमांश कोहली था जोकि एक भारतीए फिल्म अभिनेता हैं, दोनों 4 साल तक एक दुसरे के साथ डेट कर रहे थे, लेकिन हिमांश को नेहा पर शक होने लगा इसबात से नेहा काफी दुखी और ब्रेकअप कर लिया इस वजह स दोनों के बीच के रिश्ते टूट गए।

यह भी पढ़ें

नेहा कक्कड़ पति एवं बच्चें (Husband And Children Name)

नेहा कक्कड़ पति एवं बच्चें (Husband And Children Name)

नेहा की शादी 24 अक्टूबर 2020 को एक पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह हुई थी दरअसल इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत चंडीगढ़ से हुई थी, साल 2023 तक इनको बच्चे नही हुआ है लेकीन एक बार अफवाह फैलाई गाई थी की "नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट" हैं, इसी तरह, अभिनेत्री के प्रशंसकों को भी उनकी जल्द ही खुशखबरी की घोषणा की उम्मीद थी। नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट नहीं हैं और उनका पेट फूलने की वजह बड़ा लग रहा था, यह बात उनके एक वीडियो जारी करने के बाद साफ हो गई है।

नेहा कक्कड़ शुरुआती करियर (Early Career)

नेहा कक्कड़ ने अपनी संगीत करियर की शुरुआत छोटी सी उम्र से ही कर ली थी वे शुरुआती दौर में स्टेज शो और भजन कीर्तन करके कुछ पैसा कमा लेती थी और घर परिवार चलाने में पिता को मदद करती थी, वर्ष 2006 में उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 2 भाग लिया लेकिन इसमें वह जीत नहीं पाई फिर भी वह गायन में अपना करियर बनाने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए एल्बम में काम की उसके बाद से कई फिल्मों के लिए गाना गाया है।


यह भी पढ़ें - Maithili Thakur Biography in Hindi|उम्र परिवार शिक्षा करियर शादी इनकम और बहुत कुछ

नेहा कक्कड़ गायकी करियर (Singing Career)

नेहा ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 2 से की थी। अब वे एक बेहतरीन गायिकाओं की सूची में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। नेहा ने तानसेन कॉमेडी सर्कस में भी काम किया था। और स्टार प्लस के शो "जो जीता वही सुपरस्टार" में भी नजर आई थीं हैं। उन्होंने कलर्स चैनल के मशहूर शो का टाइटल सॉन्ग भी गाया है, जिसके बोल थे 'ना आना इस देश मेरी लाडो'। पंजाबी में भी उनके दो गाने सबसे लोकप्रिय हैं जिनके बोल हैं "जगुआर ते प्यार और वे रांजा वे माहिया"। उनका पहला गाना साल 2009 में "हाय रामा" मेहरबानी था लेकिन यह किसी कारण रिलीज़ नहीं हुआ।

  • साल 2009 नेहा ने "ब्लू" नाम के फिल्म का टाइटल सॉन्ग गाया था और इसी वर्ष आई एक और फ़िल्म "जेल" के लिए ‘बरेली के बाजार में’ रिमिक्स गाना गई थी।
  • वर्ष 2012 आई फ़िल्म ‘कॉकटेल’ हिट गाना ‘सेकंड हेंड जवानी’ को नेहा ने गया है।
  • फटा पोस्टर निकला हीरो, यह फ़िल्म साल 2012 मैं आई थी इस में इन्होंने ‘धतिंग नाच’ गाना दिया था जोकि फ़िल्म के हिट गानों में से एक है।
  • इसके बाद इन्होंने 2013 में आई फ़िल्म ‘रमैया वस्ताव्वैया’ में एक और हिट गाना ‘जादू की झपी’ गाया था। और इसी वर्ष "परागुए" फिल्म में ‘बोतल खोल’ सॉन्ग दिया है।
  • यारियां, फ़िल्म जो साल 2014 में आई थी इसमें इन्होंने ‘सुन्नी सुन्नी सड़कों पे’ गाना गाया है। इसी वर्ष एक और फ़िल्म "क्वीन" में ‘लन्दन ठुमुक्दा’ गाना गाई थी जो नेहा के हिट गाने में से एक है।
  • फ़िल्म ‘एक पहेली लीला’ जो 2015 में आई थी इसमें इन्होंने ‘एक दो तीन चार’ रिमिक्स गाना गाया है, इसी वर्ष एक और फ़िल्म ‘गब्बर इज बैक’ का हिट गाना ‘आओ राजा’ नेहा गाया है।
  • साल 2016 नेहा के लिए बहुत महत्वपूर्ण था इस साल इन्होंने लगातार हिट गाने गाए हैं, फ़िल्म ‘सनम रे’ मै ‘हमने पी रखी', "कपूर एंड संस" 'कर गयी चूल, ‘फ़ोर्स’ ‘ओ जानिया’, ‘वन नाईट स्टैंड’ के गीत ‘दो पेग मार’ फ़िल्म ‘वजह तुम हो’ में ‘माहि वे’ गाना, गाया है, इसके अलावा भी नेहा ने ‘फेवर’ फिल्म में ‘मिले हो तुम हमको’ और फिल्म ‘बार बार देखो’ का गाना ‘काला चश्मा’ जो आज भी लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है, 
  • वर्ष 2017 आई फिल्म ‘बद्री की दुल्हनिया’ में शीर्षक गीत दी है, और फ़िल्म ‘मशीन’ के गाने ‘चीज़ बड़ी है मस्त’ रिमैक्स सॉन्ग गाया है. 
  • साल 2010 इन्होंने एक फ़िल्म भी की थी जिसका नाम ‘इसी लाइफ में’ है, और साल 2014 में ‘रोमियो जूलियट’ एल्बम मैं गाना गाया हैं।
  • उनके द्वारा गाये ये सारे गाने 'नेहा कक्कड़ के करियर' और सफलता के किस्सों की दासता बयाँ करती है, वे अपना करियर में मुकाम बनाने के लिए अनवरत सफलता की सीढियां और आगे चढ़ती ही जा रही है.
  • इसके अलावा उन्होंने 2010 में एक फ़िल्म भी की थी, जिसका नाम ‘इसी लाइफ में’ था. 2014 में उनकी अलबम आया ‘रोमियो जूलियट’

नेहा कक्कड़ के टॉप 10 गाने (Neha Kakkar Top 10 Songs)

गाने के बोल 

फिल्म

लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल

कपूर एंड संस

चीज़ बड़ी हैं मस्त मस्त - रीमिक्स

मशीन

मैं तेरा बॉयफ्रेंड तू मेरी गर्लफ्रेंड

राब्ता

बद्री की दुल्हनिया

बद्रीनाथ की दुल्हनिया

सीधे अंदर आओ राजा

गब्बर इज बैक

तेनु काला चश्मा 

बार बार देखो

सनी सनी

यारियां

लंदन ठुमकदा

क्वीन

टुकुर टुकुर

दिलवाले

नेहा कक्कड़ worth in rupees

नेहा कक्कड़ का नेट वर्थ कितना है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में नेहा कक्कड़ की नेटवर्थ करीब 38 करोड़ रुपये है। नेहा कक्कड़ हर महीने तकरीबन 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं। एक फिल्म में गाना गाने के लिए नेहा कक्कड़ करीब 8-10 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

नेहा कक्कड़ अवार्ड (Award and Achievements)

साल 2023 तक में कक्कड़ ने 4 अवार्ड जीते हैं और 14 अवार्ड के लिए नामांकन किया गया था, यहां हम इनको मिले कुछ अवार्ड की जानकारी दे रहे हैं जीकी इस प्रकार है।

2021

YouTube डायमंड अवार्ड 

यूट्यूब निर्माता पुरस्कार (Youtube Creator Reward) 

2020

मिर्ची संगीत पुरस्कार

मिर्ची सोशल मीडिया आइकन

2019

ज़ी सिने अवार्ड्स

दर्शकों की पसंद का साल का गाना (सिम्बा)

2017

ज़ी रिश्ते अवार्ड्स

पसंदीदा जज पुरस्कार सारेगामापा लिटिल चैंप्स

  • इसके अलावा वे साल 2017 एंव 2019 में India Forbes Celebrity के 100 लिस्ट में भी शामिल रही थी।
  • दिसंबर 2020 में, फोर्ब्स पत्रिका (Forbes) द्वारा जारी एशिया के 100 डिजिटल सितारे (Digital Stars) की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल था।
  • वर्ष 2022 में उन्हें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

नेहा कक्कड़ से जुड़े विवाद (Controversy)

नेहा कक्कड़ से जुड़े किसी भी तरह के कोई विवाद का जिक्र नहीं है, लेकिन एक बार उनके आत्महत्या की झूठी अफवाह फैलाई गई भी यही एक विवाद का कारण बना था। फिर कुछ दिन में यह मामला सुलझ गया, पता चला की दिल्ली के रहने वाली एक लड़की ने आत्महत्या कर ली जिसका नाम भी  नेहा कक्कड़ था।


यह भी पढ़ें - सृति झा की जीवनी और फैमिली (Sriti Jha Biography in Hindi)

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया प्रोफाईल (Instagram and Facebook)

नेहा अपने सोशल मीडिया प्रोफाईल इंस्टाग्राम और फैकबुक पर सेल्फी पोस्ट करती इसीलिए उन्हें सेल्फी क्वीन नाम से भी जाना जाता है, नेहा कक्कड़ Instagram पर अधिक एक्टिव रहती है।

नेहा कक्कड़ से जुड़े रोचक जानकारी (Interesting Facts About Neha Kakkar in Hindi) 

  • ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ था नेहा कक्कड़ का जन्म और बाद में उनका परिवार दिल्ली में रहने लगें थे और कुछ समय के बाद नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई चली गई।
  • नेहा को बचपन से गाना गाने से लगाव था जब वे महज चार साल की थी तभी से जगराता में भजन गया करती थी
  • नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली था वे दोनों एक दूसरे को डेट करता था लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया उसके बाद नेहा को सोसल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था लेकिन इस बीच भी वे मजबूती से खड़ी रहीं हार नही मानी।
  • कक्कड़ शाहरुख खान को बहुत पसंद करती है इसीलिए उन्होंने शाहरुख का गाना अपने यूट्यूब चैनल पर गाई थी उस समय उनके यूट्यूब पर तक़रीबन दस हजार सब्सक्राइबर ही थे।
  • जब वे 11वीं कक्षा में थी तभी उन्होंने टीवी रियलिटी शो में हिस्सा लिया था तब से उनका झुकाव गायन के तरफ जायदा रहा इसी वजह से इन्होंने अपना पढ़ाई पूरी नही की।
  • नेहा को सेल्फी लेने का बहुत शौक है इसलिए इनको सेल्फी क्वीन भी कहा जाता हैं, वे अपने सोसल मीडिया अकाउंट पर अधिकतर सेल्फी फ़ोटो और विडियो पोस्ट करती हैं।
  • नेहा ने रोहन प्रीत सिंह के साथ शादी की है जोकि एक पंजाबी सिंगर, हाल ही में इन्होंने अपना एक फोटो इस्ताग्राम पर पोस्ट की जिसमे नेहा का पेट बड़ा लगरहा था तो इनके फैन ने कहा नेहा कक्कड़ प्रेगनेंट है, और बेबी आने बाली है लेकिन नेहा कहा ऐसा कुछ नही है।

नेहा कक्कड़ के बारे में पूछें जानें वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न: नेहा कक्कड़ की शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर: इन्होंने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा न्यू होली पब्लिक स्कूल, उत्तम नगर, दिल्ली से पूरी की है आप को बता दे कि नेहा ने ग्रेजुएशन नहीं किया है, वे महज 11 क्लास तक ही शिक्षा प्राप्त किया है।

प्रश्न: नेहा कक्कड़ का बेबी हो गया क्या?

उत्तर: नहीं, खाना खाने के वजह से पेट बड़ी लग रही थी इसीलिए फैंस को लगा कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट है, इन्होंने एक विडियो जारी और कहा कि मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हु डाइट की वजह से ऐसा लग रहा था।

प्रश्न: नेहा कक्कड़ के पति का नाम क्या हैं?

उत्तर: रोहनप्रीत सिंह इनकी शादी  24 अक्टूबर 2020 को हुई थी।

प्रश्न: नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप क्यों हुआ?

उत्तर: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेहा और हिमांश दोनों चार साल से एक प्साथ रह रहें थे धीरे धीरे हिमांश को नेहा पर शक होने लगा था, इस बात से नेहा काफी परेशान रहने लगी थी इस वजह से ब्रेकअप कर लिया है 

प्रश्न: नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड कौन है?

उत्तर: हिमांश कोहली नेहा के बॉयफ्रेंड थे लेकिन अब नही है, ये दोनो एक दूसरे को चार साल तक डेट कर रहें थे, किसी वजह से दोनों में ब्रेकअप हो गया है, उसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत सिंह से शादी की है।

प्रश्न: नेहा कक्कड़ की फीस कितनी है?

उत्तर: नेहा 5 से 10 लाख चार्ज करती है एक गाना गाने का 


अंतिम शब्द 

प्रिय पाठकों आज के इस लेख में आप ने "Biography of Neha Kakkar in Hindi" में जाना याह दी गई जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट करे, बता दे कि यह जानकारी उनके जीवन के तमाम पत्र पत्रिकाओं पर आधारित है। यदि कोई सवाल है तो कॉन्टेक्ट करे।

Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post