How To Use Rosemary Oil For Hair: बालों के लिए रोजमेरी तेल बहुत ही हेल्दी होता है. यह झड़ते और कमज़ोर बालों से छुटकारा पाने में मदद कर सकता हैं. आइए जानते हैं बालों के विकास के लिए रोज़मेरी तेल का उपयोग कैसे करें?(how to use rosemary oil for hair growth in hindi)
$ads={1}
Rosemary Oil For Hair Growth In Hindi: बालों की देखभाल के लिए रोजमेरी तेल प्राकृतिक वरदान है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे औषधि गुण पाए जाते है, जो बालों की समस्या दूर करता है. इसके इस्तमाल से हेयर फॉल कि समस्या दूर तो होती ही हैं. साथ ही यह बालों के कई अन्य समस्या जैसे बाल झरना, सफ़ेद होना, रूखा होना, डैंड्रफ एंव आदि समस्या से भी कारगार साबित होता हैं. इस यहां हम आपको "बालों के लिए रोजमेरी तेल का उपयोग कैसे करें?" बता रहे हैं और साथ ही बालों में रोजमेरी तेल को लगाने से किया फायदे होता है? बताएंगे तो लेख मे बने रहिए
{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}
बालों में इस तरह करे रोज़मेरी तेल का उपयोग (how to use rosemary oil for hair growth in hindi)
1. रोजमेरी तेल गर्म करके बालों में लगाएं
झड़ते अनसुलझे बालों की समस्या से निजात पाने के लिए. बालों और जड़ों में रोजमेरी ऑयल लगाएं और मालिश करें. इसके लिए आप एक चम्मच रोजमेरी तेल को हल्का गरम करके अपने सिर और बालों को मलिश कर सकते हैं। इससे बालों की जड़ में रक्त परिसंचरण तेजी से बढ़ता है, जिससे हेयर ग्रोथ अच्छी तरह से होता है।
यह भी पढ़ें - गंजेपन छुपाने के 10 सबसे आसान तरीके | Hiding Baldness for Men
2. रोजमेरी ऑयल के साथ मेहंदी उपयोग करें
बालों की खूबसूरती और चमक को बढ़ाने के लिए आप रोजमेरी ऑयल के साथ मेहंदी पाउडर मिक्स करके इस्तमाल कर सकते हैं, इसके लिए एक बाउल ले इसमें 3 या 4 चम्मच मेहंदी पाउडर निकाल ले फिर इसमें 3 या 4 बूंदें रोजमेरी तेल डाले और मिक्स कर लें, यह एक तरह से "रोजमेरी मेहंदी हेयर पैक" बन गया है. अब इसे आप अपने बालों एंव बालों की जड़ो में लगाएं. इससे बाल झड़ने की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता हैं।
3. शैम्पू में मिलाएं रोजमेरी तेल
रूखे बेजान बालों से छुटकारा पाने में मदद कर सकता हैं रोजमेरी तेल. इसके लिए आप अपने बालों को धोते समय शैम्पू में 3 या 4 बूंदे रोजमेरी तेल मिला ले फिर इससे अपने बाल को धोए. इससे आपके रूखे बाल मुलायम और मजबूर होते हैं।
4. रोजमेरी हेयर पैक बनाएं
इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच जैतून का तेल (Olive Oil) या नारियल तेल (Coconut Oil) ले और इसमें बराबर की मात्रा में रोजमेरी का तेल को मिक्स कर ले अब "रोजमेरी हेयर ऑयल पैक" बन कर तयार हैं इसे आप नहाने से एक घंटा पहले या रात को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा कर मालिश करें और नहाने तक लगा रहने दे, इससे आपके टूटे हुए बालों को मजबूती मिलेगी और अच्छे से वृद्धि होगी।
5. समय-समय पर उपयोग करें
यदि आप अपने बालों के देखभाल के लिए रोजमेरी तेल का उपयोग करते हैं तो इसके लिए नियमितता सबसे महत्वपूर्ण है, इसे आप रोज या एक दिन बाद करके उपयोग करें, या अपने समय के अनुसार इसे आप समय-समय पर उपयोग करें, ऐसा नहीं करना है कि एक बार इस्तमाल किया तो रिजल्ट नही मिली और छोड़ दिया बिलकुल नहीं करना है, रेगुलर करना है।
यह भी पढ़ें - Best 5 Uses Hibiscus Flower For Hair | गुड़हल फूल के जबरजस्त फ़ायदे बालों के लिए
इन जरुरी बातो को ध्यान दें
अगर आपके स्क्लैप यानी खोपड़ी की त्वचा में एलर्जी या रेशा है तो इस्तमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें, इसके बाद ही आप रोजमेरी तेल का उपयोग करें।
बालों में रोजमेरी तेल लगाने के फायदे?
- बालों की जड़ों में जरूरी पोषक तत्व देता हैं रोजमेरी तेल. जिससे झड़ते बालों को रोकने में मदद मिलती है।
- रोजमेरी तेल से सिर पर मालिश करने से बालों का रूखापन खत्म हो जाती है और बाल मुलायम एंव घणा बना रहता हैं।
- रोजमेरी तेल बालों के लिए काफी लाभकारी होता है. यह बालों कि बैक्टीरियल संक्रमण से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
- बालों में रोजमेरी तेल लगाने से डैंड्रफ और इंफेक्शन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता हैं.
यह भी पढ़ें - Amla And Aloe Vera Juice Benefits For Hair Growth | बालों के लिए रामबाण है
इस आसान तरीकों से आप रोजमेरी ऑयल का उपयोग सही तरीके से करके अपने बालों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं ध्यान रखें कि बालों के लिए प्राकृतिक उपायों से रिजल्ट आने में समय लगता है इसके लिए आप को समय की आवश्यकता होती है, इसलिए आप धैर्य बनाएं रखें और नियमितता से रोजमेरी तेल का उपयोग करें।
यह लेख केवल समानय जानकारी और तथ्यों को आप तक साझा करती हैं यह योग्य चिकित्सा का विकल्प नहीं है. इसके लिए डॉक्टर या विशेषज्ञों से परामर्श जरूर करें.
संबधित सवाल (FAQ)
प्रश्न: बालों में कैसे लगाएं रोजमेरी ऑयल?
उत्तर: रोजमेरी ऑयल अपने बालों में लगाने के लिए 6-7 बूंद रोजमेरी तेल में 2 चम्मच जैतून मिक्स करें फिर सिर में लगा कर मालिश करें. या फिर हेयर पैक बनाएं इसके लिए एक चम्मच शैंपू में 4-5 बूंद रोजमेरी तेल एंव 8-10 बूंद जैतून तेल मिला कर हेयर पैक तयार करें और अपने बालों पर लगाएं फिर धो लें।
प्रश्न: क्या रोजमेरी का तेल रोज लगा सकते हैं?
उत्तर: नहीं आप रोजमेरी का तेल सप्ताह में एक से दो बार ही लगाए यह अच्छा माना जाता है, इसके मात्र 5 से 7 बूंदें ही उपयोग करें साथ में नारियल या जैतून का तेल मिला कर बालों में लगाएं और 7 से 10 मिनट तक मालिश करें फिर धो लें।
प्रश्न: रोजमेरी के बालों के लिए क्या फायदे हैं?
उत्तर: बालों की समस्या से छुटकारा पाने में रोज़मेरी के तेल मददगार हो सकता है. बालों में इसके इस्तमाल से हेयर फॉल. सफेद बालों, डेंड्रफ और रूखे बालों जैसी समस्या में फायदेमंद साबित हो सकता है।