अब रद्द हों सकता हैं आपका राशन कार्ड | Ration Card New Rules And Regulations in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

राशन कार्ड बनाने के नए नियम 2023 - 24, ग्राम पंचायत राशन कार्ड कौन बनवा सकता है?, खाद्य विभाग राशन कार्ड के नियम, हाल ही में केंद्र सरकार ने राशन कार्ड उपभोक्ता के लिए बड़ा ऐलान किया है हो सकते हैं कई राशन कार्ड रद्द कई लोगों को नहीं मिलेगा राशन पूरा अपडेट जानिए

राशन कार्ड बनाने के नए नियम 2023 - 24, ग्राम पंचायत राशन कार्ड कौन बनवा सकता है?
Ration Card Rules And Regulations in Hindi

{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}

राशन कार्ड नियम 2024 (Ration Card Rules And Regulations 2024)

Ration Card Rules: अगर आप राशन कार्ड धारक है या आप को फ्री में राशन मिल रहा है तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। बता दे कि आपके पास या आप के परिवार में किसी के पास भी राशन कार्ड है और सरकार की तरफ से मुफ्त में म‍िलने वाले राशन का फायदा उठा रहे हैं तो आपको नए राशन कार्ड का नियम (Ration Card New rules and Regulations) पता होना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के समय से ही करोड़ों राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन दी जा रही है. लेकिन हाल ही में सरकार ने "मुफ़्त राशन योजना" को दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है। और कार्डधारकों के लिए एक चेतावनी जारी की है। इसीलिए आपको राशन कार्ड के नए न‍ियमों के बारे में जरूर पता होना चाह‍िए।

$ads={1}

क्‍या है नए राशन कार्ड का नियम ?

नए नियम के अनुसार यदि आप अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं क‍िया तो खाद्य विभाग द्वारा सत्यापन करने के बाद रद्द हो सकता हैं आपका राशन कार्ड और सरकार के तरफ से हो सकती है कड़ी कार्रवाई जेल भी हों सकता है इससे बचने के लिए राशन कार्ड के नए नियम किया है? जान ले हाल ही में खाद्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि जो कार्डधारक खुदकी आय से 100 वर्ग मीटर का प्लॉट, मकान या फ्लैट खरीद रखा है या बनाया है, तो उन्हें मुफ्त राशन नही दिया जाएगा। वे इसके पात्र नहीं है।

किसे जमा करना होगा राशन कार्ड ?

यद‍ि क‍िसी राशन कार्ड धारक के पास अपनी पहिया गाड़ी यानी मोटर साइकिल / ट्रैक्टर / कार / शस्‍त्र लाइसेंस, और गांव में दो लाख से अधिक और शहर में तीन लाख से अधिक सालाना आमदनी है तो ऐसे बेक्ति को अपना राशन कार्ड डीएसओ कार्यालय या तहसील में सरेंडर यानी जमा करना होगा

जमा नहीं करने पर हो सकती है कार्रवाई

अगर एसे राशन कार्ड धारक अपनी कार्ड सरेंडर नहीं करता है तो जांच के बाद उस व्यक्ति का कार्ड हमेसा के लिए रद्द कर दिया जाएगा. और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। दरअसल, ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी आय से संपन्न लोगों एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड बना रखें हैं. और मुक्त राशन उठा रहे हैं हाल ही में एक सर्वेक्षण से यह पता चला कि कई जरूरतमंद के पास राशन कार्ड है ही नहीं अपने फ्री का राशन मिलता ही नहीं है

राशन कार्ड से संबंधित सवाल (FAQ)

प्रश्न: नया राशन कार्ड किसका नहीं बन सकता है?

उत्तर: ऐसे व्यक्ति नया राशन कार्ड नहीं बना सकता जिनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन या इनकम टैक्स भरता हों और आवेदक की उमर 18 साल से कम होने पर राशन कार्ड नहीं बन सकता कम उम्र के बच्चे का नाम उनके माता -पिता के राशन कार्ड जोड़ा जायेगा।

प्रश्न: कौन बनवा सकता है राशन कार्ड ?

उत्तर: जो व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर हो अथवा राशन कार्ड नियम के अनुसार वे इसके पात्रता हो वही नया राशन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर सकते है। यह योजना केवल आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए है।

प्रश्न: नए राशन कार्ड बनाने के नियम एवं शर्ते

उत्तर: यदि आपने अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके परिवार आय 3 लाख से कम होनी चाहिए और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए इसके अलावा भारत के किसी दूसरे राज्य में आपका नाम पर कोई अन्य राशन कार्ड नहीं होना चाहिए और आपके परिवार के सदस्य के किसी के भी राशन कार्ड में आपका नाम नहीं होना चाहिए तभी आप अपना नया राशन कार्ड बनवा सकते हैं।


Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post