Best 6 Homemade Hair Oil Recipe For Hair Growth बालों की सभी समस्या से छुटकारा

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

“एसे बनाए घर पर अपने बालों के लिए असरदार आयुर्वेदिक तेल, बालों की सभी समस्या से मिलेगी छुटकारा (Homemade Hair Oil Recipe For Hair Growth in Hindi) बालों की ग्रोथ के लिए घर पर भी बना सकते हैं हेयर ऑयल”


Homemade Hair Oil Recipe For Hair Growth: आज कल लोग अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई तरह के हेयर ऑयल का इस्तमाल करते हैं। लेकिन उन्हें अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है विभिन्न प्रकार के हेयर ऑयल उपयोग करने की वजह से बाल काफी ज्यादा टूटने और झड़ने लगते हैं। इसी समस्या को कम करने के लिए आज हम आपको बालों के विकास के लिए शीर्ष पांच घरेलू हेयर ऑयल बनाने की विधि और प्रयोग करने की तारिका बता रहे हैं। तो आईए जानते हैं, Homemade Hair Oil Recipes for Hair Growth in Hindi

{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}

$ads={1}

1. करी पत्ता और नारियल तेल 

Curry Leaves And Coconut Oil for Hair Growth: नारियल तेल में करी पत्ते को मिक्स कर के बालों के लिए असरदार “Homemade Herbal Hair Oil” बनाया जा सकता है। यह चमत्कारिक हर्बल तेल आपके बालों को मजबूत और घना काला बनाता है, इसके इस्तमाल से बालों की रोम में मेलेनिन की मात्रा पुनर्स्थापित होता है। इसमें मौजूद विटामिन-बी सामग्री आपके बालों के स्वास्थ्य और शाइन को बेहतर बनाने में मदद करती है, यदि आप सोच रहें हैं कि “करी पत्ते का तेल कैसे बनाते हैं?” इस तेल को आप असानी से अपने घर पर भी बना सकते यहां निचे दी गई सामग्री की मदत से।

बालों के लिए कड़ी पत्ता का उपयोग कैसे करें?

करी पत्ता का तेल बनाने की सामग्री

  • 1 कप - शुद्ध नारियल का तेल
  • 1 कप - ताजा करी पत्ता

करी पत्ता का तेल बनाने की विधि

  • सब से पहले एक पैन या कड़ाही ले और उसमे नारियल तेल और करी पत्ता डालें।
  • अब इस मिश्रण को तब तक गर्म करें जब तक करी पत्ता अच्छे से पक जाए।
  • अब इसे नोर्मल ठंडा होने दें और एक कांच के बोतल में भर कर रख दें।
  • इस तेल का इस्तमाल आप हर दो दिन के बाद कर सकते हैं 
  • इन आसान तरीके आप अपने “बालों के लिए करी पत्ता और नारियल तेल” बना सकते हैं

2. गुड़हल का तेल 

Hibiscus Hair oil for hair growth: बालों का आयुर्वेदिक तेल बनाने के लिए गुड़हल के फूलों और पत्तों का भी इस्तेमाल किया है। ये एक प्रमुख विटामिन का स्रोत होते हैं। इसके अलावा, गुड़हल में विटामिन ए, सी, और इतर और अन्य नाइट्राफिइंग मिनरल्स मौजूद होते हैं जो बालों की बढ़ोत्तरी के लिए लाभकारी होता हैं, और आपके बालों को अतिरिक्त मुलायमता और चमक प्रदान करता हैं। यदि आप सोच रहें हैं कि “गुड़हल के फूल का तेल कैसे बनाते हैं?” तो बता दे इस तेल को आप अपने घर पर ही आसानी से बना सकते यहां निचे दी गई सामग्री की मदत से।

बालों के लिए गुड़हल के फूल का उपयोग कैसे करें?

गुड़हल का तेल बनाने की सामग्री

  • 3 -  कप गुड़हल के पत्ते
  • 3 -  गुड़हल के फूल
  • 3 - कप नारियल का तेल
  • 3 - कप बादाम का तेल

गुड़हल का तेल बनाने की विधि

  • सबसे पहले गुड़हल के पत्ते और फूल को धूप में अच्छे सूखने दें।
  • एक पैन में बादाम का तेल, नारियल का तेल और सूखे फूल व पत्ते को डालकर गरम करें।
  • इस मिश्रण को कम से कम 5 मिनट तक गर्म करें। उसके बाद ठंडा होने दें।
  • फिर इस तेल को छानकर एक बोतल में भर कर रख लें इस तरह आप गुड़हल के फूल का तेल बना सकते हैं।
  • अपने “बालों के लिए गुड़हल के फूल का उपयोग कैसे करें?” इसका उपयोग आप हफ्ते में 2 से 3 दिन कर सकतें है।

3. एलोवेरा और नारियल का तेल 

बालों की कई समस्या जैसे बालों के झड़ने, ड्राई स्‍कैल्‍प, डैंड्रफ आदी में एलोवेरा बालों के लिए एक आयुर्वेदिक औषधि तेल का काम करता है, यह आपके बालों को जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति कराता जिससे बालों को मजबूती मिलती हैं, और बालों और स्कैल्प के पीएच को संतुलन बनाए रखता है, “कैसे बनाएं एलोवेरा का तेल” इसे बनाना बहु असान हैं, विधि नीचे बताया गया है।

घर पर एलोवेरा और नारियल का तेल कैसे बनाए

एलोवेरा तेल बनाने की सामग्री

  • 2 से 3 कप फ्रेश एलोवेरा जेल
  • 2 से 3 कप शुद्ध नारियल का तेल
  • 5 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल

एलोवेरा तेल बनाने की विधि

  • सबसे पहले एलोवेरा का पति को बीच में से काट ले फिर उसका सारा जेल बाहर निकाल लें।
  • अब एक पैन ले और उसमे बराबर की मात्रा (50-50) में “एलोवेरा जेल और नारियल तेल” को मिलाएं 
  • फिर इस मिश्रण को मधियम आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं उसके बाद इसे ठंडा होने दें।
  • अब इस ठंडे मिश्रण में 5 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को डालें। और छानकर एक कांच की बोतल में रखें।
  • इस तेल का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।

4. आयुर्वेदिक बादाम का तेल

आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए, पौष्टिक तेल का उपयोग करें। यह तेल विटामिन बी-7 और बायोटिन से युक्त होता है, इसलिए बादाम का तेल आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाएं रखने में मदद करता है। इसके अलावा, यह तेल आपके बालों को सूरज के नुकसान से भी बचाता है, जो इसमें मौजूद नेचुरल एसपीएफ़ 5 के कारण होता है। आप बादाम के तेल को स्कैल्प उपचार के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  

घर पर बादाम का तेल कैसे बनाए बालों के लिए

आयुर्वेदिक बादाम का तेल बनाने की सामग्री

  • 1 - कप शुद्ध बादाम का तेल
  • 1 - कप जोजोबा ऑयल
  • 2 - विटामिन ई कैप्‍सूल
  • 6 - बूंदें लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल
  • 6 - बूंदे रोजमेरी एसेंशियल ऑयल

आयुर्वेदिक बादाम का तेल बनाने की विधि

  • इन सभी तेल को एक साथ मिक्स कर के कांच की बोतल में रख लें।
  • बाल को शैंपू करने से एक दिन पहले इस तेल को अपने बालों में लगाएं 
  • आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।

5. एसे बनाए घर पर आंवला हेयर ऑयल

घर पर ऐसा तेल बनाना उन महिलाओं के लिए सुगम होता है जो जलदी बाल सफेद होने की समस्या से पीड़ित हैं और बालों के झड़ने का सामना कर रही हैं। यह तेल बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में सहायता करता है, स्कैल्प को ठंडा करता है और आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है।  

एसे बनाए घर पर आंवला हेयर ऑयल

आंवला हेयर ऑयल बनाने की सामग्री

  • 50 ग्राम - सूखा आंवला 
  • 100 एमएल - शुद्ध नारियल का तेल

आंवला हेयर ऑयल बनाने की विधि

  • आंवला हेयर ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले सूखा आंवला लें, इसे नारियल तेल में मिलाकर अच्छे से पीस लें।
  • किसी कांच की बोतल में भरकर रख लें, इस बोतल को करीब 15 दिनों तक धूप में रखें।
  • फिर इसे छान कर किसी दुसरे बोतल स्टोर कर लें, आंवला नारियल तेल बनकर तैयार है।
  • इसे हफ्ते में दो से तीन बार अपने बल पर लगा सकते हैं।

6. प्याज़ का तेल

प्याज़ का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है, बाल पतले हों या फिर कमजोर प्याज का तेल बालों को मजबूत मोटा और घना बनाने में असरदार होता है, यह एक प्रकार के आयुर्वेदिक तेल है जो एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंजाइम्स जैसे गुणों से भरपूर होता है, इस तेल को लगाने से डैंड्रफ की भी दिक्कत दूर होती है, प्याज के तेल को कैसे बनाया जाता है यहां बताई गई “Onion Hair Oil Recipe” की मदद से आप इसे असानी से अपने घर पर ही बना सकते है।

प्याज़ का तेल कैसे बनाए बालों के लिए
Image by: Emedihealth 

प्याज़ का तेल बनाने की सामग्री

  • 200 ml - शुद्ध नारियल का तेल
  • 1 - बड़ा प्याज कटा हुआ
  • 1 - कप करी पत्ते 

प्याज़ का तेल बनाने की विधि

  • सबसे पहले प्याज और करी पत्ते को एक साथ पीस कर पेस्ट बना लें।
  • अब पैन या कढ़ाई को आंच पर चढ़ाएं और उसमें नारियल का तेल डालकर गर्म करें।
  • बाद इसमें पिसा हुआ प्याज और करी पत्ता पेस्ट मिलाएं और 10 मिनट पकने दे।
  • बस तैयार है आपका प्याज का तेल. इस तेल को ठंडा होने के बाद छान लें औरशीशी में भरकर रखें।

बालों के लिए घर पर बने इन सबसे अच्छा आयुर्वेदिक तेल की मदद से आप अपने बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को बढ़ा सकती हैं। हालांकि, यह हेयर ऑयल पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स भी नहीं हैं। लेकिन फिर भी इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार अपना पैच टेस्‍ट जरूर कराए। बालों से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए ज्ञानी बौआ से जुड़ी रहें।

Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post