WhatsApp Channel
Join Now
Facbook Page
Follow Now
Indian iPhone Lover |
एप्पल के दीवानेे, आईफोन खरीदने का ऐसा जुनून देखा क्या
दीवानगी तो बहुत देखी होगी, लेकिन ऐसी दीवानगी शायद ही पहले कभी आप ने देखी होगी आज कल इन्सान के सिर पर आईफोन खरीदने का जुनून सवार है, हो भी क्यों ना जिसके हाथ में एप्पल का फोन होता है उसकी गिनती अमीरों में होता है, चाहें वो सड़क छाप ही क्यों ना हो।
"आई फोन का पागलपंथी इतना बढ़ गया है की विदेशों में लोग अपने शरीर के अभीनअंग किडनी तक बेच देते है"
I phone खरीदने के लिए, अन्य प्रांतों में एक एक रुपया तिजोरी में जमा कर के आई फोन ख़रीद ही लेते है, तो वहीं कुछ लोग बड़ी से बड़ी शर्त में आईफोन ईनाम में जीतकर घर ले आते हैं। आईफोन का जुनून लोगों के सिर कुछ इस तरह चढ़ गया है कि वो किसी भी हद से गुजर जाने के लिए मजबूर हो जाता है। ओर अन्य लोग को आहचरज़ में डाल देते है
भारतीए भी कुछ कम नहीं हैं, Indian iPhone Lover
भारत में I phone के तलब लगे लोग ने भी कुछ आहचरज़ जनक कारनामे किय है, मुंबई में रहने वाले एक व्यक्ति का आईफोन के प्रति लगाव ने उन्हें घोड़ी चढ़ने पर मजबूर कर दिया। आईफोन एक्स खरीदने स्टोर पर गए लेकिन वह किसी गाड़ी या बाइक पर नहीं, बल्िक घोड़ी चढ़कर बैंड बाज साज़ के आई फोन ख़रीद कर लाए । सड़क पर उस वक्त तमाशा लग गया था। जब राहगीरों ने बैंड बाजे के साथ घोड़ी चढ़े 'आई लव आईफोन' का बैनर देखा। 32 साल का यह युवक दुल्हे वाली कपड़ा तो नहीं पहने था लेकिन हाथ में 'आई लव आईफोन' का बैनर जरूर लिए था।
ओर एक भारतीए दमप्ती अपनी बेटी के शादी में I phone तोफा में देने के लिए फोन खरीदने सिंगापुर पहुंच गए और लगभग 14 घंटे दुकान के बाहर लाइन में लगे रहा। सुबह 8 बजे दुकान खुलने के बाद उन्हें आईफोन मिला वह अपनी बेटी को गिफ्ट देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने करी मेहनत की और रातभर दुकान के बाहर लाइन में लगे रहे. उन्होंने बताया उसके साथ वहां कई अन्य विदेशी भी लाइन में लगे थे जो फोन को खरीदना चाहते थे, अब तो आशिक़ भी अपने प्रेमिका को कहता है, "नून रोटी खाएंगे" आई फोन तुमको दिलाएंगे।
Bujrgo ki smsya
ReplyDelete