WhatsApp Channel 
	Join Now
Facbook Page 
	Follow Now
आप लाख  बार भी रूठे तो मना लूँगा आप को 
मगर देखो हमारी मोहब्बत में कोई ओर दूसरा सामिल ना हो
तेरी सादगी को निहार्न का दिल करता है,
तमाम उमर तेरे नाम का दिल करता है,
एक मुकम्मल शायरी हेन तू कुद्रत की,
तुजे गजल बनक जुबान पे लेन का दिल करता 
$ads={1}
किस्मत यह केशी मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द भर भर के दे रही है। 
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर तो नहीं किया था। 
फिर भी ना जाने क्यों वह बेवफाई का इलज़ाम लगा रही है
मुझे तो लाखों होंगे चाहने बाले  लेकिन में तुम्हारे साथ 
ही जिंदगी जीना चाहता हूँ 
यह भी पढ़े ज़ेदार दोस्ती शायरी, वो भी हिंदी में. Collection of Best Loving, funny Dosti Shayari for hindi photo
मुकम्मल ना सही आधी अधूरी ही रहने दो,
ये इश्क़ है या कोई मक़सद पता नही।  
वजह तो नफरतों में तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो वीना वजह ही किया जाता है।
गुफ्तगू बंद न हो बात से बात ही सही चलने दो,
हमारी नजरों में कैद रहो दिल से दिल मिलने दो।
इश्क़ की मंज़िल ने यह कैसी हाल किया है मेरा,
जैसे लुट जायेगे हम कहीं राह में किसी बस्तु के तरह। 
प्रय पाठको यह shayari in hindi, कसी लगी कॉमेंट करे अगर आप के पास कोई शायरी है। तो हमे भेजे अपने नाम के साथ उपडेंट किया जाएगा। 
