WhatsApp Channel
Join Now
Facbook Page
Follow Now
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है वायरस के बारे में जानकारी
कोरोना वायरस (Corona Virus) पशु में भी पाया जा सकता है, सूत्रों से मिली जानकारी माने तो सबसे पहले यह वायरस समुद्री जीव में हुआ, उसके बाद यह वायरस चाइना के बुहान सहर में फैला| सबसे पहले इस वायरस ने तटीय किनारे के आसपास रहने वाले लोगो को अपनी जकड़ में लिया
Corona Virus सबसे पहले पिछले वर्ष दिंसबर माह में वुहान (चीन) शहर में फैला| फिर यहाँ से तेजी अन्य देशो में भी इसके लक्षण पाए गए है|
चीन का वुहान शहर भी समुद्र के किनारे है| इस शहर में समुद्री जीव जिन्दा बेचा जाता है और खाया जाता, और अनेक दुर्लभ प्रजाति के जानवरों किरे मोकोर का अधपेक मांस खाया जाता है | यहीं से इस कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया (Crown Infection), और झटपट चीन के निवासियों को अपनी चपेट में ले लिया और फिर धीरे-धीरे पुरे चीन में फेल गया|चीन के राष्ट्री स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि इस खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण का काल दस दिन का होता है और इन दिनों में मरीज का ख़्याल रखना जरुरी है |
चाइना के बुहान प्रांत से शुरू हुआ यह वायरस अब आग़ की तरह चीन से सटे पड़ोसी मुल्को जैसे-भारत, अमेरिका, तिब्बत, जापान, मंगोलिया अन्य देश में फैला है , चीन से आये हुए यात्रियो के सहारे यह वायरस विश्व में अपने पैर पसार चूका है? इस वायरस से चीन और दूसरे मुल्क में अनेक लोग की मृत्यु हुई है और हो रही है इस वक्त अमेरिका में सब से जायदा इसका प्रकोप है कोरोना वायरस एक प्रकार का संक्रमित वायरस है । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिये फैलता है| इस बीमारी के लक्षण सर्दी खाशी (निमोनिया) की तरह ही है |
भारतीए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाए द्वारा कोरोना वायरस के कुछ लक्षण बताये गए है,
भारत में दिल्ली और मुंबई के बाद अब यह देश के अन्य शहरों गावो में भी फेल चूका है बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलगाना आदि शहरों में भी फेल चूका है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाए द्वारा कोरोना वायरस के कुछ लक्षण बताये गए है, जिससे आप कोरोना वायरस का पता लगा सकते है, अगर आपको विभाग द्वारा बताये गए लक्षणों में एक भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह लेवे कोरोना वायरस (Covid19) के यह लक्षण भी हो सकता है-
खांसी आना प्रमुख लक्षण है| तेज बुखार दूसरा लक्षण|
अन्य लक्षण सांस लेने में तकलीफ, बेचैनी, मांशपेशियों में दर्द, सर्दी, जेसे है यह वायरस नया है अभी इस पर और सोध चल रही है।
नोट - अगर आप इन लक्षणों में से कोई एक भी लक्षण से प्रभावित हो तो देर ना करे जल्द ही, अपनी नजदीकी स्वास्थ केंद्र से या फैमली डॉक्टर से सलाह ले और इस वायरस की जाँच करवायें |
खांसी आना प्रमुख लक्षण है| तेज बुखार दूसरा लक्षण|
अन्य लक्षण सांस लेने में तकलीफ, बेचैनी, मांशपेशियों में दर्द, सर्दी, जेसे है यह वायरस नया है अभी इस पर और सोध चल रही है।
नोट - अगर आप इन लक्षणों में से कोई एक भी लक्षण से प्रभावित हो तो देर ना करे जल्द ही, अपनी नजदीकी स्वास्थ केंद्र से या फैमली डॉक्टर से सलाह ले और इस वायरस की जाँच करवायें |
कोरोना वायरस (Covid19) के संक्रमण से खुद को केसे बचा सकते है
स्वास्थ विभाग दूसरा ज़ारी किया गया आरोग्य सेतु ऐप्स अपने फोन में इनस्टॉल करे ,कम से कम दिन में पांच बार साबुन और पानी से हाथ धोए। जंहा-तहा हाथ न लगाएं । कहीं भी हाथ लगाने के बाद अपनी हाथ साफ करे, छिक आए तो मुंह नाक रुमाल या टिसू पेपर से ढके ले । जो बेक्ती हाल ही बेदेश या अन्य राज्यों की यात्रा की हो और उस सर्दी या बुखार हो तो उन से दूरी बाए रखे, । जायदा भिर-भार बाली जगह पर ना जाए कोई वजह से जाना पड़े तो मार्क्स का इस्तमाल करे । वेक्तिगत दूरी बनाएं रखे आसपास साफ सफाई रखें साफ सफाई ही एक मात्र बचने का उपाय है
क्यू की यह नया क़िस्म का वायरस है बिज्ञानिक इस पर शोध कर रहे हैं अभी तक इसका कोई पुख्ता इलाज का वैक्सीन नहीं बना है
कोरोना वायरस के उपचार के लिए तत्काल अपने नजदीकी (चिकित्सालय) स्वास्थ केंद्र में सम्पर्क करें या फोन करे-
नेशनल कॉल सेन्टर नंबर +91-11-23978046
स्टेट कन्ट्रोल रूम नंबर 0141-2225624
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104/108
Note
कोरोना वायरस (Covid 19) के लक्षण पाए जाने वाले फेस कवर ( मास्क या गमछा) का उपयोग करे, अन्य लोगो से दूरी बनाए रखे और घर से बाहर ना निकले | खुद को आइसोलेट कर ले (Covid 19) होने पर स्वयं उपचार ना करे, डॉक्टर की सलाह से ही उपचार करे |खांसते छींकते वक्त गमछा या रुमाल का उपयोग करें | और सभी सरकारी आदेश का पालन करें । अपने अपने घर में रहे स्वस्थ रहे
अपडेट वैक्सीनेशन
भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात काल इस्तेमाल को मंजूरी दे दी हैं
भारत में टीकाकरण 16 जनवरी, 2021 से आरंभ किया गया है.पहला डोज फ्रोंट लाइन के कर्मचारियों को दिया जाएगा,दूसरे चरण में 50 साल के ऊपर उम्र वाले बेक्ती को दिया जाएगा...
याद रखें दबाई भी कराई भी माक्स आवश्यक लगाएं