WhatsApp Channel
Join Now
Facbook Page
Follow Now
फिल्मी जगत के खिलाड़ी को कोन नहीं जानता है।सायद आप भी जानते होगे जो रील लाइफ और रियाल लाइफ में भी हीरो है जी हम बात कर रहे हैं ( राजीव ओम भाटिया ) यानी अक्षय कुमार जी का जिनका वास्तविक नाम राजीव ओम भाटिया है
आईए इनके जीवन से हम कुछ खिक लेते हैं।
अक्षय जी का जन्म,श्री हरी ओम भाटिया जी के घर 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर में हुआ था उनके पिता जी मूल रूप से अमृतसर पंजाब के निवासी थे वे चांदनी चौक में रहते थे, वर्तमान में वह मुंबई में रहने लगे अक्षय को बचपन से ही कन्फ्यू (मार्शल आर्ट ) में दिल चस्बी थी स्कूली पढ़ाई डाॅन बोस्को स्कूल में हुई है और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा काॅलेज से हुई है। अक्षय जी बहुत ही लग्न और मेहनती है जो ठान लेते वो कर लेते अपने जीवन में बहुत कठीन परिश्रम किए हैंअक्षय कुमार पार्ट टाइम रसोइया नोकरी कर चुके है
उसके बाद वो बेंक्कोक से मार्शल आर्ट्स (सामरिक कला) की शिक्षा प्राप्त किए है जब वो बेंक्कोक में थे वहां पार्ट टाइम रसोइया (Cooking) की नौकरी कर के अपनी खर्चा कमा लेते थे । अपने कला पूरा करने के बाद मुंबई आ गए, और मुंबई में मार्सल आर्ट्स की कलास सुरु की। और मार्शल आर्ट शिखाने लगे, एक विद्यार्थी जो फोटोग्राफर था, उसने अक्षय जी से मॉडलिंग करने कहा। और एक छोटी कंपनी में मॉडलिंग अपोमेंट दिया । उन्हें कैमरे के सामने पोज देने के लिए, दो घंटे के 5,000 रुपये मिले थे । जो तनख्वाह से 1000 रुपये जायदा था फिर किया मॉडल बनने की ठान ली।यह भी पढ़ें - सुशांत सिंह राजपूत जीवन परिचय - Sushant Singh Rajput biography in Hindi
सौगंध फिल्म से पहली अभिनय की शुरूआत किए
दो महीने मॉडलिंग करने के बाद, अक्षय जी को प्रमोद चक्रवर्ती जी अपनी फ़िल्म में अभिनय करने का मौका दिया। यही से उनकी फिल्मी कैरियर की शुरुवात हुआ 1991 में सौगंध फिल्म से पहली अभिनय की शुरूआत किए उसके बाद एक से एक बड़ी से बड़ी फिल्म में अभिनय किया उनकी प्रमुख हीट फ़िल्म खिलाड़ी है ,उसके बाद मै खिलाड़ी तू अनारी , मोहरा और सब से बड़ा खेलाड़ी थी जो 1993 से 1995 में सिनेमा घरों में धूम मचा रही थी इन्हीं फ़िल्म से उन्हें लोकप्रियता मिली। उन्हें फ़िल्मफेयर और स्टार स्क्रीन उत्सवों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पहला पुरुष्कार मिला था। ये सारी उपलब्धियां, अक्षय जी को उस साल का सफल अभिनेता बना दिया। वो आज भी सफल अभिनेता है कई सर्वश्रेष्ठ पुरुष्कार अपने नाम कर चुके है जैसे पद्मश्री 2009, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, बेस्ट विलेन फिल्मफेयर अवार्ड्स,अन्य अवार्ड्स उन्हें मिले है।निजी जीवन,रेखा, शिलफा,रवीना सब इनकी दीवानी थी
फिल्मी दुनिया में उनके साथ कई अभिनेत्री का नाम जोड़ा गया था जो उनके साथ काम करती थी जैसे। रवीना टंडन ,रेखा, शिल्फा शेठी और कई जाने माने कलाकार का नाम लिया गया था, आखिर डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से सगाई होने के बाद उन्होंने 14 जनवरी 2001 में सात जन्म की फेरे लिए उनके 2 बचे है (आरव और नितारा ) एक बार उनकी तलाक होने की झूठी आफ़वाह भी फेली थी ,
समाजिक कार्य
जब बात देशहित या भारत में कोई आपदा की हो तो सहायता के लिए आगे आते हैं, 2020 जब सारी दुनिया एक वैश्विक महामारी कोरोना ( COVID19) से मुकाबला कर रही थी,तभी पीएम केयर फंड (PM-Cares Fund) में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 25 करोड़ रूपये की सहायता किए
Tags:
Biographies