Bipin Rawat Biography in Hindi |
बिपिन रावत जीवन परिचय, Bipin Rawat Biography in Hindi
रक्षा प्रमुख (चीफ ऑफ डिफेंस) बिपिन रावत
"जनरल बिपिन रावत (PVSM, UYSM, AVSM, YSM, SM, VSM, ADC) ( 16 मार्च 1958- 8 दिसंबर 2021) भारत के पहले रक्षा प्रमुख एब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) थे; उन्होंने ने 1 जनवरी 2020 को रक्षा प्रमुख के पद का भार सम्हाला। इससे पूर्व वो भारतीय थलसेना के प्रमुख रह चुके थे। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक थल सेना अध्यक्ष के पद पर रह चुके थे। 8 दिसम्बर 2021 को उनका हैैैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 63 वर्ष की आयु मे इस दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। "
- Bipin Rawat Biography in Hindi
बिपिन रावत प्रारंभिक जीवन, (Early life of Bipin rawat)
बिपिन रावत जी का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में राजपूत परिवार मे हुआ था । जनरल रावत की माताजी परमार वंश से है। इनके पुर्वज मायापुर/हरिद्दार से आकर गढवाल के परसई गांव मे बसने के कारण परसारा रावत कहलाये । रावत एक मिल्ट्री टाईटल है जो विभिन्न राजपूत शासको को दिए गये थे । इनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह जी रावत, जो सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त में थे । रावत ने ग्यारहवीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से 1978 में अपने करियर की शुरुआत की थी।
रावत ने देहरादून में कैंबरीन हॉल स्कूल, शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून से शिक्षा ली , जहां उन्हें 'सोर्ड ऑफ़ ऑनर ' दिया गया। वह फोर्ट लीवनवर्थ , यूएसए में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज , वेलिंगटन और हायर कमांड कोर्स के स्नातक भी हैं। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज में एमफिल , प्रबंधन में डिप्लोमा और कम्प्यूटर स्टडीज में भी डिप्लोमा किया है। 2011 में, उन्हें सैन्य-मीडिया सामरिक अध्ययनों पर अनुसंधान के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ़ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जीवन परिचय / atal bihari vajpayee biography
बिपिन रावत शिक्षा, (Bipin Rawat Education)
बिपिन रावत ने भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक उपाधि प्राप्त की है। आई एम ए देहरादून में इन्हें 'सोर्ड ऑफ़ ऑनर' से सम्मानित किया गया था। 'देवी अहिल्या विश्वविद्यालय' से रक्षा एवं प्रबन्ध अध्ययन में एम फिल की डिग्री हासिल की थी। 'मद्रास विश्वविद्यालय' से स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडीज में भी एम फिल किया था।2011 में चौधरी 'चरण सिंह विश्वविद्यालय' से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी डिग्री हासिल किया था।
बिपिन रावत की सैन्य सेवाएं, (Bipin Rawat in Military Services)
जनरल बिपिन रावत की 1979 में पहली पोस्टिंग कहां हुई थी?
राजपूत परिवार में जन्म हुए रावत की कई पीढ़ी सेना में रही है, बिपिन रावत जनवरी 1979 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई।
नेफा इलाके में तैनाती के दौरान उन्होंने बटालियन की अगुवाई किए थे । कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स की भी अगुवाई किया था । 01 सितंबर 2016 को सेना के उप-प्रमुख का पद भार संभाल लिए थे। 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद उन्हें मिला था।
विमान दुर्घटना में असामयिक मृत्यु, (Untimely death in a Helicopter crash
8 दिसम्बर 2021, तमिलनाडु में कुन्नूर के पास को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर (एमआई -17 वीएच हेलिकॉप्टर) रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में शामिल सभी चौदह लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। इस स्तिथि को देखते हुए वायुसेना के द्वारा जाँच का आदेश दिया गया। इस हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर में सुलूर आईएएफ स्टेशन से उड़ान भरी थी और यह रक्षा प्रमुख को लेकर वेलिंग्टन सैन्य अधिकारी अकादमी जा रहा था।
यह भी पढ़ें पंडित मोतीलाल नेहरू जीवनी हिन्दी में / Motilal Nehru Biography in Hindi /पंडित मोतीलाल नेहरू परिचय - New!
जेनरल विपिन रावत पुरस्कार एवं सम्मान (Vipin Rawat Awards and Honors)
- उत्तम युद्ध सेवा पदक
- अति विशिष्ट सेवा पदक
- युद्ध सेवा पदक
- सेना पदक
- विशिष्ट सेवा पदक
- घाव पदक
- सामान्य सेवा पदक
- विशेष सेवा पदक
- ऑपरेशन पराक्रम पदक
- सैन्य सेवा पदक
- उच्च तुंगता सेवा पदक
- विदेश सेवा पदक h
- आजादी की 50वीं वर्षगांठ पदक
- 30 वर्ष लम्बी सेवा पदक
- 20 वर्ष लम्बी सेवा पदक
- 9 वर्ष लम्बी सेवा पदक
- संयुक्त राष्ट्र शांतिस्थापन (MONUSCO)
प्रिय पाठकों आप को विपिन रावत जीवनी इन हिन्दी, Vipin Rawat Biography in Hindi कैसी लगीं कॉमेंट कर के हमे बताएं अगर लिखने में कोई गलती हैं तो हमे जरूर बताएं सुधार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें रबिन्द्रनाथ टैगोर की जीवनी, Rabindranath Tagore Biography in hindi, गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के जीवन - New!