पुरुषो के लिए स्किन टिप इन हिन्दी, /Skin Tips for Men In Hindi, मर्दों को गोरा होने के उपाय

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

Beauty tips for Men's face Remedies: गोरा और साफ-सुथरी तवाचा की चाह मे आजकल सिर्फ लड़की और महिला ही नहीं है, बाल्की पुरुषो को भी है, आज के नोजवान लड़के और पुरुष भी अपने चेहरे की सुंदरता और चमक पर ध्यान देने लगे हैं। पुरुषो की स्किन महिलाओ की अपेक्षा नही होती है इस वजेह से पुरुषो की सुंदरता के लिए महिलाओ से अलग क्रीम, घरेलु नुस्खे और स्किन को अलग देखभल की जरुरत होती है। 
लड़को अपनी त्वचा को ऐसे करे देखभाल / Boys should take care of their skin like this  चेहरे की सफाई का रखे धियान /Face cleansing care,ब्यूटी ट्रीटमेंन्टस- पुरुषों के लिए

Skin Tips for Men In Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

पुरुषो के लिए स्किन टिप इन हिन्दी (Skin Tips for Men In Hindi,घरेलू ब्यूटी टिप्स)

पुरुषो की स्किन को सुंदर और मुलायम बनाना के लिए बाजार में कई तराह के प्रोडक्ट्स और क्रीम महाजूद है। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में अनेक प्रकार के केमिकल्स मिले होते हैं जो कि तवाचा के लिए हानिकारक होता हैं। आज के दिन में एक अच्छा क्रीम मार्किट में ढूढना बहुत मुस्किल है, यहां आप को कुछ केमिकल्स फ्री ऑर्गेनिक फेस प्रोडक्ट्स के बारे में बताया गया है,

विज्ञापन

$ads={1}

कई परुष गोरा और अच्छा दिखने के लिए केवल शेविंग करते हैं। तो कई दाढ़ी बढ़ाते है, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि सिर्फ शेविंग से तवाचा अच्छी नहीं बनती उसके लिए काई प्रकार की सफाई और मेन्टेन्स की जरूरत होती है। इसलिये पुरुषो को भी महिलाओ की तरह घरेलु उपाचारो को अपानना चाहिए जिनसे उनकी तवाचा और सुंदर बने रहे। तो आए जानते है पुरुषों के लिए ब्यूटी टिप्स हिंदी में, जसके मदद से पुरुष भी अपनी स्किन को कोमल मुलायम और चमकदार चेहरा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - ब्रह्मांड सुंदरी हरनाज़ कौर संधू जीवनी, Harnaaz Sandhu Biography in Hindi - New!

पुरुषो के स्किन के लिये घरेलु नुस्खे (Homer Remedies fo Men's Skin,) ब्यूटी टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन

रात को सोने बक्त आपने चेहरे पर ऑर्गेनिक नारियल तेल में दो बून्द नीबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाए और हल्की हाथ से मालिश करे,यह विटाइमिन C फेस सीरम का काम करता है, मार्केट में ऑर्गेनिक विटामिन C फेस सीरम उप्लब्धध है, इसके अलाबा आप एलोबेरा जेल,सन्तरे का जूस, हरड़ का पाउडर  रात को अपने चेहरे पर लगा सकते है 

दही बेसन ओर नीम के दो बून्द सब साथ में मिला कर पेस्ट बना ले ओर दिन में कभी भी अपने चेहरे पर दस मिनट लाग कर राखे ओर पानी से धो ले फिर कोई मॉइस्चराइजिंग का प्रयोग करे।  

लड़को अपनी त्वचा को ऐसे करे देखभाल  (Boys should take care of their skin like this)

चेहरे की सफाई का रखे धियान (Face cleansing care) ब्यूटी ट्रीटमेंन्टस- पुरुषों के लिए

पुरुषो को भी अपने चेहरे को हमेसा साफ-सुथरी रखना चाहिए। पूरे दिन भर धूल-मिट्टी की वजह से तवचा पर मेल जमा हो जाता है और काले दाग बनने लगते हैं जिसे मलेजमा कहते है, जिससे गाल ओ चेहरा काला दिखने लगता है। ऐसी मैं तवाचा की अच्छी तरह से सफाई करने के लिए कैमिकल फ्री क्लीन्ज़र का प्रयोग करना चाहिए। यह पेश वाश का प्रयोग कर सकते हो। 

सबुन के प्रयोग से तवाचा सिर्फ बाहर से साफ होती है। अगर क्लीन्ज़र या फेस वाश का प्रयोग करके यह स्किन की गहरी ओर अच्छी तराह से साफ करता है, फेस वाश के प्रयोग से चेहरे के पिंपल कील मुहासे साफ किया जा सकता है। इसके अलावा स्किन को साफ रखने के लिए स्मोकिंग और उसके धुए से बचना चाहिए, क्यों इस्का धुंआ सेहत और तवचा दोनो के लिए हानिकारक होता है।

टोनिंग करना फायदेमंद होता है। Toning is beneficial. 

टोनिंग की वजह से स्किन मैं कसावा बना रहता है, झिलाय नही बनती है, जिससे चेहरा नई और खिली खिली सी  दिखाई देने लगती है।  टोनिंग करने से स्किन मैं नामी बनी रहती है और तवाचा के रोमछिद्र भरने लगते हैं।  जिस्से तवाचा मैं कसावत आती है और चेहरा खूबसूरत दिखलाई देने लगती है।

नियमित रूप से पानी पेय। Regular water drinks 

पानी स्किन  मैं नमी बनाये रखने के साथ-साथ चेहरे को कोमल और चमकदार बनाने का काम भी काम करता है। इस्लिये चिकत्सक  हमेसा रोजाना 8 लीटर से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं

यह भी पढ़ें - प्राकृतिक उपाय से रोग प्रतिरोधक क्षमता केसे बढ़ाए / Natural Ways To Increase Immunity in Hindi

मॉइस्चराइजिंग का प्रयोग करे। Use moisturizing

पुरुषों के लिए जरुरी फेस केयर टिप्स हिंदी में। पहले आपने स्किन को पहचाने की आप की स्किन किस टाइप की है, सूखी तेलिया या दोनो।  ड्राई स्किन, ऑयली स्किन, नॉर्मल स्किन  स्किन पहचाने के बाद अपने लिए सही मॉइस्चराइजिंग का चयन करे।

स्किन की सही तरह से देखभल के लिए मॉइस्चराइजिंग बहुत ही जरुरी होता है।  इसका प्रयोग करने से तवाचा को और भी सुंदर और तरोताजा बनाया जा सकता है। पुरुषो को भी ऐसे मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए जो उनकी स्किन के लिए असरदार हो। मॉइस्चराइजर से चेहरा मैं गोरापन आता है साथ ही ये स्किन को सूरज की हानिकारक किरनो से बचाता है। यदि आपकी स्किन तेलिया-ऑयली है तो तेल मुक्त मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए।

यदि आप की स्किन ड्राई सुखी है, तो तेल युक्त मॉइस्चराइजर का उपयोग करे । अगर आप ज्यादातर बाहर धूप में निकलते है तो सनस्क्रीन मॉइस्चराइजर SPF30 का उपयोग करे,   

अच्छी नींद है बेहद जरूरी। (Good sleep is extremely important)

आप कोशिस कर के अच्छी नींद ले रात को जायद देर ना जागे जब हम सो रहे होते है तो शरीर की कोशिकाएं अपना काम करती है ओर पूरे शरीर को मरोमत करती है हमारी स्किन भी कोशिकाओं से मिल कर बनी है 

चश्मे का अपयोग करे। (Use glasses)

पुरुषो को अपने चेहरे और शरिर की सुंदरता के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तमाल करने चाहिए। अच्छे उत्पाद शरीर और चेहरे को सूर्य की हानिकारक किरनो और अन्य तरह से खराब होने से बचाने के काम करते हैं।

इसके साथ-साथ आंखों की सुंदरता भी पुरुषो के ब्यूटी टिप्स मैं आती है। क्या आप जनता है के अपने चेहरे के लुक के अनसुसर चश्मे का अपयोग करने से चेहरे और आंख दोनो की सुंदरता बढ़ जाती है? साथ ही सूरज की किरणों से भी बचाती है, इस्लिये पुरुष ख़ूबसूरत दिखने के लिए फैशनेबल चश्मे का अपयोग भी करते हैं

दांतो की देखभाल। (Dental Care)

एक छोटी सी मुस्कान किसी भी व्यक्ति के लुक और स्मार्टनेस को दिखाने के लिए काफ़ी होती है। इस्लिये अपने चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ अपनी मुस्कान को अच्छे बनाने के लिए हेल्दी और चमकदार (सुरक्षित) दांतो की जरुरत होती है। इस्के लिए रोजाना सुबह और शाम दांतो की अच्छी तरह से सफाई करना चाहिए। जिससे दांत बैक्टीरिया से बच्चे रहे सुंदर और मजबूत बने रहे।

बालो की देखभाली। (Hair Care)

ब्यूटी टिप्स फॉर हेयर की बात करे तो महिलाओ की सुंदरता में बालो का जितना महान होता है उतना ही पुरुषो की सुंदरता मैं भी होता है। पुरुषो के बाल जितने घने होते हैं उतने ही अच्छे होते हैं और ये घने बाल पुरुषो की सुंदरता को भी बढ़ाता हैं। इस्लिये बालो की सही तार से देखभल के अच्छे शैम्पू और तेल का उपयोग करना चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q: चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है? / Which is the best cream for face

Ans: moisturizing

यह भी पढ़ें -
Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post