increase internet speed
इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए? (how to increase internet speed?)
"आज हम बात कर रहे हैं मोबाइल के Internet Speed कैसे बढ़ाए मोबाइल का इंटरनेट स्लो होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें सबसे पहला कारण है टावर का कि आपके एरिया में किस तरीके का टावर मिल रहे हैं, और दूसरा कारण है आपके फोन का कही आपके फोन की वजह से आपका Mobile इंटरनेट Slow तो नहीं हो रहा है।"
{tocify} $title={Table of Contents}
क्या अक्सर आपकी भी वीडियो कॉल अटक जाती? यानी रुक-रुक कर चलती है।और आपका इंटर नेट कनेक्शन टूट जाता है? ओर वीडियो देखते समय इंटरनेट रुक जाता?। प्ले स्टोर से नई ऐप डाउनलोड करने में बहुत जायदा समय लेता है। इन सारे सवाल का जवाब आपको यहां मिल जाएगातो आइए आज जानते है कि मोबाइल इंटरनेट धीमा क्यों हो जाता है? (why internet slows down) और साथ ही जानते है ऐसे आसान तरीके जिनसे (Mobile Internet Speed) मोबाइल इंटरनेट स्पीड बढ़ जायेगा।
इंटरनेट स्पीड धीमा क्यू होता है ? (Why is internet speed slow?)
मोबाईल या कोई उपकरण में इंटरनेट स्पीड कम होने के कई कारण है। शायद आपके पास 4G या 3G कनेक्शन होगा। 3G जो थर्ड जनरेशन मोबाइल टेक्नोलॉजी है यानी 4G LET से पहले की तकनीक! दोनों में सब सबसे बड़ा फर्क है यह है कि 3G नेटवर्क पर एक सेकंड में ज्यादा से ज्यादा 42.2 मिलियन बीट ट्रांसमिशन कर सकता है , जबकि 4G LET में यह ट्रांसमिशन दर 1000mbps या इस से अधीक हो सकता है।
वैसे तो 3G और 4G दोनों वीडियो स्ट्रीमिंग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग वीडियो गेमिंग, वीडियो कॉलिंग या इंटरनेट सर्च और आम जरूरतों के लिए काफी जरूरी है। इसके बाबजूद आप का इंटरनेट स्पीड कम है तो इंटरनेट स्पीड के लिए जो एक और यहम बात है, ऑक्युपेंसी इसके कारण भी इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ता हैं, तो तो आइए जानते हैं (Occupancy) किया है
मान लीजिए कि आप ने 50mbps का इंटरनेट पैक खरीदा हैं। और आपके इलाके में ट्रांसमिशन टावर भी 50mbps की फ्रिकवेंसी छोर रहा है। ऐसे में अगर ट्रांसमिशन टावर के आसपास कुछ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो यह अपलोड और डाउनलोड में अच्छी स्पीड मिलेगी।
ऐसा इसलिए होगा क्योंकि टावर अलग-अलग फ्रिकवेंसी पर सिग्नल को छोड़ता है। अगर कोई एक किसी खास फ्रिकवेंसी से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसका स्पीड ज्यादा होगा।
अगर 50 लोग एक ही फ्रिकवेंसी पर इन्टरनेट का इस्तमाल करते है तो दिकत होगी इसका मतलब यह है कि ट्रांसमिशन टावर 50mbps को 50 इन्टरनेट यूजर को बाटेंगे। तो एक यूजर को केबल 1mbps ही मिलेगा जिस से इंटरनेट स्पीड कम हो जायेगी। फिर यहां फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी इंटरनेट स्पीड के लिए पैसा दे रहे हैं। इसीलिए अगर आप केवल एक शहर में रहते हैं। तो काफी संभावना है कि आपके आसपास मौजूद लोग भी ऑनलाइन हो इससे नेटवर्क पर बोझ बढ़ता है। तो इंटरनेट धीमा हो जाता है।
लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि गांव के इलाके में कुछ हालात बेहतर होगी वहा इन्टरनेट तेज होगा । जी नहीं गांव में ट्रांसमिशन टावर ही कम होते हैं और टावर से जितनी दूर जाएंगे उतना ही खराब कनेक्शन मिलेगा।
दुनिया में करीब 420 करोड आबादी इंटरनेट से जुड़े हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स देश है। चीन, भारत और अमेरिका यह लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं जैसे कि भारत में अगले एक-दो साल में करीब 80 करोड़ लोग इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही इंटरनेट ऑफ थिंग्स एवरी ज्यादा से ज्यादा चीजें हमारे जिंदगी में जुड़ती जाएगी। आज की मोबाइल टेक्नोलॉजी भविष्य में अपनी सीमा तक पहुंच जाएगी। तो क्या हमें और कम इंटरनेट हाई स्पीड मिलेगी? शायद नहीं! इसकी वजह है। फिफ्थ जेनरेशन यानी 5G Netwark
5G नेटवर्क केसे काम करता है (How 5G Network Works)
आने वाला भाविश 5G नेटवर्क का है। क्योंकि (5G Technology) टेक्नोलॉजी सिर्फ तेज ही नहीं होगी बल्कि जायदा से जायदा कनेक्शन पर एक साथ काम कर सकती है। इसके साथ ही 5G का Single आने वाले टाइम में 4G LET से जायदा होगा। और तब हमारे इंटरनेट स्पीड इतना बड़ जायेगा की हर वह काम जो इंटरनेट द्वारा होता है वह पलक झपकते हो जायेगा। 5G सुनने में अच्छा लगता है लेकिन यह भी सच है। इससे आपकी इंटरनेट स्पीड पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। इसलिए आइए देखते हैं ऐसे आसान तरीके जिनसे आपके Internet Speed बढ़ जायेगा।
इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके (Easy Ways To Increase Internet Speed)
मोबाइल या उपकरण से फालतू के ऐप और विजिट हटा दीजिए। जो आप के काम का नही है।एप्स और विजिट आमतौर पर बहुत ज्यादा डाटा खाती है। फेसबुक जैसे ऐप डाटा का भूखे होते है। और आप के मोबाइल में जितने भी ऐप्स होती। वह बैकग्राउंड में डेटा को इस्तेमाल करके खुद को उपग्रेट करते रहते हैं। तब आप को येहसास होता है डेटा यूज भी नही किया पर डेटा खत्म केसे हो गया इस से बचने के। तो आइए जानते हैं कि आप मोबाइल में कुछ सेटिंग बदलकर मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं Internet Speed Kaise Badhaen
ऑटोमेटिक ऐप अपडेट (Automatic App Update)
सेटिंग से जाकर ऑटोमेटिक अपडेट रिक्वेस्ट का ऑप्शन बंद कर दें। जिस से कोई भी ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा का इस्तमाल नही करेगा इससे आपके इंटरनेट की रफ्तार तेज हो सकती है।
अपना मोबाइल अपडेट रखिए (keep your mobile updated)
सिस्टम अपडेट रखिए जिस से आपकी डिवाइस सुरक्षित रहेगी और डेटा का भी बचत होगा। पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्प का पुराना वर्जन आमतौर पर इंटरनेट स्पीड को कम कर देती है। इसलिए जब भी फोन या ऐप पर अपडेट आए तो अपना मोबाइल अपडेट कर दिया करें।
Mobile से Cache साफ करें (Clear Cache From Mobile)
मोबाईल से कैश साफ करते रहिए अगर Mobile में Cache जमा करते रहेंगे तो फोन परफॉर्मर्स (Performers) पर असर पड़ेगा? इसके लिए सेटिंग में जाइए और क्लियर कैश (Clear Cash) पर टेप कर कैश साफ़ कर दीजिए। ऐसा करने से ऐप के डाटा या पासवर्ड और फोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
डाटा सेवर मोड बंद रखें (Keep Data Saver Mode Off)
डाटा सेवर मोड बंद रखें। डाटा सेवर (Data Saver Mode) डाटा बचाते हैं ना कि आपकी फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ाते हैं, यह कनेक्शन स्पीड को धीमा कर देता हैं। इसलिए जब भी स्पीड की जरूरत हो, तो सेटिंग में जाकर डाटा सेवर को बंद कर दे और जब जरूरत ना हो तो डाटा सेवर दोबारा ऑन कर दीजिए।
ऑटोमेटिक नेटवर्क चुनाव बंद रखे (Automatic Network search closed)
नेटवर्क ऑटोमेटिक चुनाव बंद रखे। लगातार सबसे बेहतर नेटवर्क खोजते रहना आपके फोन में इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) को धीमा कर सकता है। इसलिए अगर आप कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं तो ऑटोमेटिक नेटवर्क बंद कर दिजिए जब काम खत्म हो जाए तो फिर से ऑटोमेटिक नेटवर्क को चालू कर ले।