कम लागत में सफल बिज़नेस आईडिया| Top 10 Small Business Ideas In Hindi

New Small Business Ideas In Hindi: किसी भी तरह के छोटी या बड़ी व्यवसाय सुरु करने से पहले आप के पास सकारात्मक व्यवसायिक दृष्टिकोण होना अत्यंत आवश्यक है अगर आप के पास व्यापार करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण है तो आप आसानी से अपना सफल बिज़नेस (Successful Business) बिज़नेस सुरु कर सकते हैं इसके लिए व्यवसाय में लगने वाली पूंजी और उचित स्थान होना ज़रूरी है। बिज़नेस में जब पूंजी की बात आती है तो ऐसा लगता है की  जायदा पूंजी लगाना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है आप कम पूंजी में अपना छोटा व्यवसाय (Small Business) स्टार्ट कर सकते और अच्छी कमाई कर सकते फिर आप उसी बिज़नेस को और बड़ा या एक और नया और Business Start करने में सक्षम होंगे। "Top 10 Small Business Ideas In Hindi" जानने के लिए लेख को अंतिम तक पढ़ें।

{tocify} $title={Table of Contents} 

New Small Business स्टार्ट करने के लिए "Top 10 Small Business Ideas" लेकर आए हैं, जो आप को एक सफल (Successful Business) स्टार्ट करने में सहायक साबित हो सकता है
Business Ideas In Hindi

नए लघु व्यवसाय आईडिया (New Small Business Ideas In Hindi)

New Small Business Ideas: रोज मरा के ज़िंदगी में पैसा सबसे महत्वपूर्ण चीज है हरेक व्यक्ति अपने जीवन के एक निश्चित समय के बाद उस दौर मे आता है, जब वे पैसा कमाना चाहता है। और दिमाग मे पैसा कमाने की नए-नए आइडियास आते है, परंतु वे यह तय नहीं कर पाते है की किया करें क्या ना करें, एसे में यहां दी गई जानकारी आपकी मदद कर सकती है यहां हम ने New Small Business स्टार्ट करने के लिए "Top 10 Small Business Ideas" लेकर आए हैं, जो आप को एक सफल (Successful Business) स्टार्ट करने में सहायक साबित हो सकता है। तो लेख में बने रहें निचे "नया छोटा बिज़नेस आईडिया" विस्तारपूर्वक बताई गई है।

यह भी पढ़ें - बिना इन्वेस्ट के बिजनेस करके लाखों कमाए।

विज्ञापन 

$ads={1}

सफल लघु व्यवसाय आईडिया (Most Successful Small Business Ideas in Hindi)

यदि कोई व्यक्ति अपना खुद का Business Start करना चाहता है तो उनके पास पर्याप्त धनराशि और Business Start करने के लिए अच्छी प्लानिंग होना जरूरत है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कम लागत मे अपना बिज़नेस स्टार्ट नहीं कर सकते यहा पर "top 10 business ideas list" दिए है, जिसके मदद से आप अपना नया बिज़नेस का शुभारंभ सकते है। तो आईए जानते हैं। Business Ideas In Hindi

1. कोचिंग क्लासेस बिज़नेस (Coaching Classes Business)

शिक्षा मानव जीवन में विकास व विविधता का क्षेत्र है, और कम लागत में सुरू होने वाला एक अच्छा Small Business Idea भी। प्रतियोगिताएं के इस दौर में बच्चे केवल स्कूल की शिक्षा पर ही निर्भर नहीं होना चाहते हैं और एक्स्ट्रा पढ़ाई करके अच्छे मार्क्स लाने के लिए वो कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) जॉइनिंग करते हैं। 


शिक्षा मानव जीवन में विकास व विविधता का क्षेत्र है, और कम लागत में सुरू होने वाला एक अच्छा Small Business Idea भी।
Coaching Classes Business

  • महामारी के बाद लोगों का रुझान जायदा तर ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस (Online Coaching Classes) कि ओर बढ़ा है। इसलिए यह Business Idea वर्तमान के सबसे सफल छोटा बिज़नेस (Successful Small Business) में से एक है। यह बिज़नेस आप अपने शिक्षा के अनुसार कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें - परीक्षा के लिए महत्पूर्ण टिप्स 

2. फूड बिज़नेस  (Food Business Idea)  

मनुष्य के जीवन की तीन बुनियादी जरूरतों में से एक खानपान और यह व्यवसाय करने के लिए एक बेहतर Small Business Idea है। इसलिए छोटे या बड़े पैमाने पर Food Business शुरू करने के लिए यह एक अच्छा बिज़नेस आईडिया (Successful business idea) है। यह व्यवसाय आप कम पूंजी में भी आसानी से कर सकते हैं। 


खाद्य व्यवसाय बारह महीने चलने वाला एक सफल बिज़नेस है, इस बिज़नेस कि शुरुआत केवल कुछ खाने पीने के विकल्पों के साथ की जा सकती है,
Food Business Idea

  • खाद्य व्यवसाय बारह महीने चलने वाला एक सफल बिज़नेस है, इस बिज़नेस कि शुरुआत केवल कुछ खाने पीने के विकल्पों के साथ की जा सकती है, जिसे आप अपने एरिया के हिसाब से कर सकते है, जैसे स्लिट्टी चोखा, वाडा पाव, इडली डोसा, सैंडविच, फाफरा जिलेवी, फास्ट फूड,  अन्य व्यंजन और पारंपरिक चाय नाश्ता स्नैक्स (Snacks) भी रख सकते है। यह बिज़नेस कम लागत में सुरू किया जा सकता है 

3. फोटोग्राफी बिज़नेस (Photography Business)

यदि आप का शौख फ़ोटो शूट करना है और यह अच्छा लगता है तो, आपका शौख भी आपको बिज़नेस करने और पैसा कमाने में मदद कर सकता है, एक पेशेवर (Professional photographer) बनने और व्यवसाय रूप आगे बढ़ाने के लिए अपने शौख (Hobbies) पर कुछ अतिरिक्त समय देने की आवश्यकता होती है। 


एक पेशेवर (Professional photographer) बनने और व्यवसाय रूप आगे बढ़ाने के लिए अपने शौख (Hobbies) पर कुछ अतिरिक्त समय देने की आवश्यकता होती है।
Photography Business Idea 

  • पेशेवर फोटोग्राफी उन शौख में से एक है जो व्यवसाय (Business) में बदला जा सकता है। इस व्यवसाय को सुरु करने लिए एकमात्र निवेश है फ़ोटो प्रिंटर और एक बेहतर कैमरा होना, जिससे अच्छी फोटोग्राफी की जा सके, बाकी सब आपकी सटीकता और तस्वीरें लेने कि कला (Tallent) है जो आपको एक अच्छा फोटोग्राफर (Photographer) बना देगा।

4. त्योहार उपहार व्यापार (Festival Gift Business)

मनुष्य के जीवन में खुशियां बटोरने के लिए त्योहार (Festiva) और उपहार (Gift) ना हो तो त्यौहार में खुशियां थोड़े फीके पड़ जाते हैं। आज कल के मोडन दौर में त्योहार पर उपहार लेन देन का चलन पहले से काफी बढ़ गई है, ऐसे में इन त्योहारों पर (Festival Gift) बिज़नेस करना एक अच्छा स्मॉल बिजनेस आइडिया हो सकता है। इस व्यवसाय को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में सुरू कर सकते हैं।


त्योहार उपहार व्यापार (Festival Gift Business) सुरू करने के लिए सबसे पहले प्रम्परिक त्योहारों पर उनसे जुड़े उन उपहारों को चुनना है,
Festival Gift Business Ideas 

  • त्योहार उपहार व्यापार (Festival Gift Business) सुरू करने के लिए सबसे पहले प्रम्परिक त्योहारों पर उनसे जुड़े उन उपहारों को चुनना है, जिसे लोग एक दूसरे को गिफ्ट के रूप में देना पसंद करते हैं। अगर आपका उपहार चुनाव का आईडी (Gift Selection Idea) बहुत ज्यादा यूनिक (Unique) है. तो आपके आइडिया को लोग भी बहुत पसंद करेंगे ऐसे में आप का बिज़नेस बहुत जल्दी ही एक प्रसिद्ध हो जायेगा और आप इस व्यापार से लाखों की कमाई करने में सक्षम होंगे।

5. हैण्डक्राफ्ट बिज़नेस  (Handcraft Business)

हैण्डक्राफ्ट (हस्तकला) उत्पादों बेचना या निर्माण कराना एक अच्छा प्रॉफिट वाला स्मॉल बिजनेस आइडिया है। जिसे राज्यों सरकार द्वारा भी प्रमोट किया जाता है और प्रोत्साहन राशि भी दिया जाता है, आप अक्सर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी द्वारा वोकल फोर लोकल (Vocal for local) की बात करते सुनते है। और आज कल लोग हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट को खरीदना बहुत पसंद कर रहे हैं। एसे में यह बिज़नेस कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं।


हैण्डक्राफ्ट बिज़नेस सुरू करने के लिए आप के पास हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट होना चाहिए
Handcraft Business Ideas in Hindi 

  • हैण्डक्राफ्ट बिज़नेस सुरू करने के लिए आप के पास हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट होना चाहिए इसके लिए आप हैण्डक्राफ्ट (हस्तकला) उत्पादन निर्माता से संपर्क करें उनसे उत्पादन ले सकते हैं या ऑडर कर के बनवा सकते है जैसे पेंटिंग, कालीन, शॉल, कपड़े, धातुओं के बर्तन, मिट्टी के बरतन, लकड़ी के बर्तन, कांस्य, संगमरमर की मूर्तियां, कशीदाकारी के सामान, अन्य विभिन्न प्रकार के यूनिक उत्पादन में से कुछ उत्पादन (Products) के साथ भी अपना हैण्डक्राफ्ट स्मॉल बिज़नेस (Handcraft Small Business) स्टार्ट कर सकते हैं।

6. ऑनलाइन स्मॉल बिज़नेस (Online Small Business) 

आज कल के मोड़न जमाने में अधिकतर लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और ज़्यादातर बिज़नेस भी ऑनलाइन किया जा रहा है, और लोग ऑनलाइन बिज़नेस करना पसंद भी करते हैं। एसे में वर्तमान समय में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है, इंटरनेट एक ऐसा साधन बन गया है जीससे आप भी अपना ऑनलाइन स्मॉल बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं।


ऑनलाइन स्मॉल बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आप के पास कंप्यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट होना जरूरी है।
Online Small Business Ideas 

  • ऑनलाइन स्मॉल बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आप के पास कंप्यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट होना जरूरी है। जिससे आप, कॉमन सर्विस सेंटर, वेबसाइट डिज़ाइनर, डेवलेपर, ब्लॉगर, यूटूबर, सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट की बिज़नेस कर सकते हैं, व्यवसायों करने के लिए बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट होना ज़रूरत होता है। यदि आप का बजट बहुत कम है तो भी आप अपने "मोबाइल से ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट" कर सकते हैं। 
  • रीसेल (Resale) एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप अपने मोबाइल से कही से कभी भी बीना पूंजी लगाएं (Without Investment) कर सकते है, यदि आप रीसेल बिज़नेस (Resale Business) किया है कैसे करते हैं नही जानते हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े - (एसे कमाए मोबाइल से लाखों रुपए)  इसके अलावा आप मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस (Online Translation Service), मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, सभी प्रकार के रिचार्ज जैसे अन्य व्यवसायों को मोबाइल से सफलतापूर्वक Online चलाया जा सकता है। 

7.  कुकिंग क्लासेस बिज़नेस  (Cooking Classes Business)

  • लजीज व्यंजन खाने का शौकीन हर कोई होता है लेकिन इसे बनाने का शौख बहुत ही कम लोगों में होता है। खाना बनाने का शौख होने के बाबजूद भी लोग अच्छा खाना नही बना पाते है। लेकिन अच्छे खाने की रेसिपी (Food Recipe) लोग ऑनलाइन जरूर ढूंढते हैं ऐसे में आप यदि आप एक अच्छे कुक (Cook) है तो लोगों को कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes) देकर अपना बिज़नेस सुरू कर सकते हैं, और लोगों को अच्छी खाना पकाना/ बनाना (Cooking) सिखा सकते हैं।


कुकिंग क्लासेस बिज़नेस आप Online या Offline दोनों ही तरीके से स्टार्ट कर सकते हैं, बस इसके लिए आप को तरह तरह के व्यंजन, मिष्ठान्न बेकिंग और अच्छी कुकिंग आना चाहिए।
Cooking Classes Business

कुकिंग क्लासेस बिज़नेस आप Online या Offline दोनों ही तरीके से स्टार्ट कर सकते हैं, बस इसके लिए आप को तरह तरह के व्यंजन, मिष्ठान्न बेकिंग और अच्छी कुकिंग आना चाहिए। यह बिज़नेस बहुत ही कम लागत या बिना पैसे लगाए भी किया जा सकता है। और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - अच्छी सेहत के लिए किया खाए किया ना खाएं 

8. जूस / शेक काउंटर (Juice Shakes Point)

  • अधिकतर लोगों अपनी स्वास्थ्य के प्रति बहुत जागरूक रहते हैं, और चिंतित भी रहते हैं एसे में वे अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे फल और सब्जियों का सेवन करना पसंद करते हैं इसके अलावा ताज़ा जूस (Fresh Juice) भी पीना पसंद करते हैं, इसीलिए जूस एक लोकप्रिय स्वस्थ कोल्ड ड्रिंक (Popular Healthy Drinks) के तौर पर उभर रहा है। और साथ ही जूस सेंटर/ प्वाइंट एक सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business Ideas) है जिसे कम से कम लागत में सुरू किया जा सकता है। 


जूस सेंटर खोलने के आप के पास एक जूसर मसीन होना चाहिए और इसके साथ ही मार्केट से भिन्न भिन्न प्रकार के फल और सब्जियों लानी होगी,
Juice business ideas 

जूस सेंटर खोलने के आप के पास एक जूसर मसीन होना चाहिए और इसके साथ ही मार्केट से भिन्न भिन्न प्रकार के फल और सब्जियों लानी होगी, आज कल लोग तो लोकी, करेला, पालक, wheat grass, नीम और अन्य सभी फल का ताज़ा जूस (Fresh Juice) पीना पसंद करते हैं, तो आप अपने एरिया के हिसाब से फल और सब्जियां ले सकते, जूस सेंटर खोलने के लिए फिटनेस क्लब और पार्क/ गार्डन सबसे उत्तम जगह है जहां लोग अच्छे स्वास्थ्य के लिए वॉकिंग और व्यायाम (Exercise) करने आते हैं, जहा आप जूस सेंटर खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - अपने शरीर और दिमाग को रखना चाहते हैं स्वस्थ तो जल्दी ही अपनाए ये तरीका

9. सिलाई / कढ़ाई बिज़नेस (Tailoring/ Embroidery Business) 

जीवन की मूलभूत ज़रूरतों से संबंधित सिलाई / कढ़ाई (Tailoring / Embroidery) प्रमुख बिज़नेस में से एक है, दशकों से ये बिज़नेस स्टार्ट-अप के रूप से चलता आ रहा है। आमतौर पर यह Business लोग अपने घरों में ही खोल लते है, और इन्हे लोगों को बुटीक (Boutique) ओर से Order मिलता है। और अच्छी कमाई होती हैं।


सिलाई / कढ़ाई बिज़नेस बड़े पैमाने पर स्टार करने के थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करना होगा जिससे सिलाई मशीन व इससे जुड़ी तमाम सभी चीजें होना चाहिए
Tailoring/ Embroidery Business

  • सिलाई / कढ़ाई बिज़नेस बड़े पैमाने पर स्टार करने के थोड़ा बहुत इन्वेस्ट करना होगा जिससे सिलाई मशीन व इससे जुड़ी तमाम सभी चीजें और कारीगर (दर्जी) रखना होगा, जैसे कि पहले से ही यह बिज़नेस चलता आ रहा है, इसलिए इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर करने में ज़्यादा जोखिम नहीं है। बड़े शहरों हो या ग्रामीण क्षेत्रों हर जगह सिलाई-कढ़ाई की बहुत मांग है। इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आप सरकार से मुद्रा लोन भी ले सकते हैं, सरकार ये लोन इस तरह के व्यवसायों को खोलने या उसे बढ़ाने के लिए देती हैं।

10. आइसक्रीम पार्लर बिज़नेस  (Ice cream Parlour Business)

आइसक्रीम एक खास मौसम का व्यवसाय होने के बावजूद भी आज कल लोग हर मौसम में खाना पसंद करते हैं, इसलिए यह एक अच्छा लघु उद्योग (Best Small business) में से एक है। और छोटे व्यवसायों के मामले में यह हिट व्यवसाय (Hit Small Business) में से एक है। 

Ice cream Parlour Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप छोटे और बड़े पैमाने पर कर सकते हैं
Ice cream Parlour Business

  • आइसक्रीम पार्लर एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप छोटे और बड़े पैमाने पर कर सकते हैं बड़े पैमाने पर यह बिज़नेस करने के लिए आपको  किसी भी ब्रांडेड आइसक्रीम की फ्रैंचाइज़ी (Franchise) खरीदना होगा और दुकान किराये पर लेना होगा जिसके लिए आप को अच्छा निवेश करना पढ़ेगा है।
  • छोटे स्तर पर आइसक्रीम बिज़नेस सुरु करने के लिए आप को आइसक्रीम वितरक (Ice cream distributor) से संपर्क करना होगा इसके बाद गली मोहल्ले और चोक चौराहे या नुकर पर आइसक्रीम ठेला लगा कर अपना बिज़नेस सुरू कर सकते हैं, और अच्छी कमाई कर सकते हैं, इस तरह से यह बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए बहुत ही कम निवेश करना होगा।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

प्रश्न : ज्यादा पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय कौन सा है ?

उत्तर : पैसा तो सभी प्रकार के व्यवसाय से कमाया जा सकता हैं. लेकिन जिस व्यवसाय से अधिक कमाई होती हैं वही व्यवसाय अच्छा हो जाता हैं. इसलिए अपनी - अपनी जगह सभी व्यवसाय अच्छी होते हैं।

प्रश्न : भविष्य के लिए सबसे बेहतर व्यवसाय कौन सा है ?

उत्तर : भविष्य के लिए सबसे बेहतर व्यवसाय वही हो सकता हैं जिसका डिमांड आने वाले समय (भविष्य) में अधिक होगा.  इसके बारे में आप को पता लगाना चाहिए और उसी से संबंधित व्यवसाय शुरू करना चाहिये।

प्रश्न : सबसे ज्यादा सुरक्षित कौन सा व्यवसाय हैं ?

उत्तर : लोगों को सेवा देने वाले व्यवसाय सबसे ज्यादा सुरक्षित होता हैं, क्योकि इससे किसी भी तरह के व्यवसाय में नुकसान होने की आशंका नहीं होती हैं.

अंतिम शब्द –

प्रिय पाठकों आज के इस खेल हम ने Top 10 Small Business Ideas जाना जिसमें हम ने "Most Successful Small Business" की जानकारी विस्तारपूर्वक बताई है, यह लेख पसंद आई हो तो अपनें मित्रों के साथ सांझा करे। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें।


Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post