महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय, उम्र, जन्म, परिवार, शिक्षा, रिकॉर्ड, अवॉर्ड, शादी कब हुई, पति, ब्वॉयफ्रेंड, धर्म, जाति, वेतन, कमाई, आईपीएल टीम (Indian women cricketer Deepti Sharma Biography In Hindi) [Age, Birth, Family, Education, Records, Awards, Married, Husband, Boyfriend, Religion, Caste, Salary, Earning, IPL Team, Net Worth, Career And Much more information About Deepti Sharma]
Deepti Sharma Biography In Hindi |
{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}
भारत में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है, आज के दौर में पुरुषों के मुकाबले भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इन्हें और अधिक बढ़ावा देने के लिए Women's Premier League (WPL 2023) कि शुरुवात किया गया, यदी आप महिला क्रिकेटर टिम को खेलते हुए देखा है तो आपने दीप्ति शर्मा का नाम जरूर सुना होगा, जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय महिला टीम में दीप्ति ऑलराउंडर खिलाड़ी है और अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 100 विकेट चटकाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, इनके जिवन से जुड़े अहम बातो को जानने के लिए लेख पूरा पढ़िए।
यह भी पढ़ें –
– Smriti Mandhana Biography in Hindi | स्मृति मंधाना की जीवनी
$ads={1}
दीप्ति शर्मा का जीवन परिचय (Deepti Sharma Bio, Wiki in Hindi)
दीप्ति शर्मा का जन्म वं परिवार (Deepti Sharma Birth and Family)
दीप्ति शर्मा का जन्म 24 अगस्त 1997 को सहारनपुर, उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ था। उनके पिता का नाम भगवान शर्मा और माता का नाम सुशीला शर्मा है, उनके पिता रेलवे कर्मचारी रह चुके हैं जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनकी मां प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं। दीप्ति अपने भाई बहनों में सबसे छोटी है।
यह भी पढ़ें - राजेश्वरी गायकवाड़ जीवनी | Rajeshwari Gayakwad Age, family, Biography, Net Worth
दीप्ति शर्मा का प्रारंभिक जीवन (Early Life )
दीप्ति शर्मा ने महज 9 साल की छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। दीप्ति को शुरुआत में उनके भाई ने प्रशिक्षित किया था, जो की उत्तर प्रदेश क्रिकेट में एक पूर्व तेज गेंदबाज थे, क्रिकेट में उसके भाई आगरा के एकलव्य स्टेडियम (Eklavya Stadium) में रोजाना अभ्यास के लिए जाते थे। साल 2007 में जब दीप्ति 9 साल की थीं। तभी से उसने भी अपने भाई के साथ स्टेडियम जा कर क्रिकेट का अभ्यास करना सुरु कर दी थी।
यह भी पढ़ें – मिथाली राज की जीवनी | Mithali Raj Biography and Net worth in Hindi
उस स्टेडियम में महिला क्रिकेटर हेमलता बच्चों को ट्रेनिंग दे रही थीं, दीप्ति भी इसी ट्रेनिंग में शामिल हो गई, ट्रेनिंग के दौरान दीप्ति ने गेंद सीधे विकेट पर मारी जिससे स्टंप्स उखड़ गए। यह देखकर ट्रेनर हेमलता काफी प्रभावित हुईं और दीप्ति के भाई से बात करके दीप्ति को क्रिकेट खेलने की सलाह दी, इनकी सलाह ने दीप्ति के करियर को मंजिल तक पहुंचा दिया। आज दीप्ति अपनी कड़ी मेहनत और लगन से क्रिकेट की दुनिया में एक एहम मुकाम हासिल किया है।
दीप्ति शर्मा का इंटरेशनल क्रिकेट करियर (Deepti Sharma International Cricket Career)
दीप्ति ने अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू साल 2014 में बैंगलोर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। उन्होंने 16 जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण (Debut) किया। दीप्ति ने पूनम राउत के साथ 320 रनों की विश्व रिकॉर्ड (World Record) ओपनिंग साझेदारी की है। जिसमें उन्होंने 188 रन का योगदान दिया। उन्होंने इंग्लैंड की sarah taylor और Caroline Atkins द्वारा बनाए गए 229 रनों की शुरुआती साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की।
Deepti Sharma International Cricket Career |
साल 2017 में महिला क्रिकेट विश्व कप (Women's Cricket World Cup) के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी। जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस विश्व कप (World Cup) में दीप्ति ने 8 मैचों में 30.86 की औसत से 216 रन बनाए थे "deepti sharma wicket" और साथ ही इन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट भी चटकाएं थे।
श्रीलंका के खिलाफ रांची वनडे में दीप्ति के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का आंकड़ा 20 रन देकर छह विकेट था। दीप्ति को साल 2018 में वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट (ICC Women's T20 World Cup tournament) के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। दीप्ति ने इस विश्व कप में कुल 5 विकेट लिए थे।
- जून 2019 में, दीप्ति को किआ सुपर लीग (Kia Super League) में वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए खेलने के लिए अनुबंधित किया गया था।
- जनवरी 2020 में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में 2020 ICC Women's T20 World Cup के लिए भारत की टीम में नामित किया गया था।
- साल 2021 में, उन्हें द Hundred के उद्घाटन सत्र के लिए लंदन स्पिरिट द्वारा तैयार किया गया था।
- मई 2021 में, उन्हें इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र मैच के लिए भारत की टेस्ट टीम में नामित किया गया था।
- दीप्ति ने 16 जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
यह भी पढ़ें –
– महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय |Harmanpreet Kaur Biography in hindi
महिला प्रिमियर लीग में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma in Women's Premier League)
महिला प्रीमियर लीग (WPL) की पहली नीलामी में UP Warriors ने दीप्ति शर्मा को सबसे महंगी कीमत 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा । वह अपनी टीम के अनय साथियों Rajeshwari Gayakwad और Devika Vaidya के साथ एक ऐसी अनुभवी टीम में शामिल हो गई हैं, इस महिला आईपीएल में दीप्ति दूसरी सबसे महँगी भारतीय खिलाड़ी रही।
दीप्ति शर्मा को मिले पुरस्कार (Awards received by Deepti Sharma)
साल 2018 जून में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा सर्वश्रेष्ठ घरेलू वरिष्ठ महिला क्रिकेटर (Best Domestic Senior Women Cricketer) के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी (Jagmohan Dalmiya Trophy) से समानित किया गया, और वर्ष 2020 में दीप्ति शर्मा को अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया।
दीप्ति शर्मा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting facts about Deepti Sharma)
- 24 अगस्त 1997 को दीप्ति शर्मा का जन्म सहारनपुर, उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ था।
- 9 साल की उम्र से ही दीप्ति ने क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने की ठान ली थी
- वर्ष 2018 में West Indies में होने वाले ICC Women's T20 World Cup tournament के लिए भारतीय टीम में दीप्ति को चुना गया था।
- रांची वनडे में दीप्ति ने श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर छह विकेट लिया ली थीं।
- दीप्ति और पूनम राउत ने कुल 320 रनों की विश्व रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की है। जिसमें उन्होंने 188 रन बनाए थे।
- 16 जून 2021 को England के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण किया।
दीप्ति शर्मा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
प्रश्न: WPL 2023 में दीप्ति शर्मा को किस टीम ने खरीदा है?
उत्तर: दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने कुल 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है।
प्रश्न: दीप्ति शर्मा का जन्म कब और कहां पर हुआ?
उत्तर: इनका जन्म 24 अगस्त 1997 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला में हुआ।
प्रश्न: महिला प्रीमियर लीग दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी कोन है?
उत्तर: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दीप्ति शर्मा दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं।
अंतिम शब्द –
महिला क्रिकेट टीम में दीप्ति शर्मा एक सम्मानित नाम हैं। यहां आप ने (Deepti Sharma Biography In Hindi) में जाना क्रिकेट टीम में दीप्ति की उपलब्धियों से हम सब को ये याद दिलाती हैं कि आज के दौर में महिलाओं में क्रिकेट खेल में उत्कृष्टता हासिल करने की क्षमता बरकरार है। बेहतरीन प्रदर्शन से महिलाओं ने भी क्रिकेट को और नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह लेख "दीप्ति शर्मा की जिवन परिचय" आप सब को केसा लगा कॉमेंट जरूर करें।
संबंधित आलेख -
– Gymnastics Dipa Karmakar Biography in Hindi | दीपा कर्माकर के संघर्ष की कहानी
– क्रिकेटर दीपक हुड्डा का जीवन परिचय, परिवार | Deepak Hooda Biography in hindi
– ब्रह्मांड सुंदरी हरनाज़ कौर संधू जीवनी (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
– क्रिकेटर मनीष पांडे का जीवन परिचय | Manish Pandey Biography in hind