क्रिकेटर स्मृति मंधाना का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, शिक्षा, प्रेमी, शादी कब हुई, पति, प्रेमी, धर्म, जाति (Smriti Mandhana Biography in Hindi, full details, information, history, salary, earning, birth, age, family, education, Career, Height, Boyfriend, Husband, Children, Net Worth and much more information about smriti mandhana in Hindi)
"smriti mandhana, Details, information, Biography in Hindi" |
{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}
हामारे भारत देश मे क्रिकेट प्ररेमियों कि कमी नही इस खेल में जो रोमांच हैं शायद ही किसी अन्य खेल के मैदान पर देखने को मिलता है। लेकीन एक सच यह भी है कि जब भी लोगों से क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में पूछो तो वे सचिन तेंदुलकर, विराट, धोनी, जैसे अन्य पुरुष क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं है आज के समय में भारतीय महिला क्रिकेट टम ने क्रिकेट में अपनी अच्छी जगह बना ली है।
$ads={2}
पुरुष क्रिकेट टीम के मुकाबले महिला क्रिकेट टीम को भी प्रोत्साहन मिल रहीं है। आज के इस लेख में क्रिकेट जगत से जुड़े एक ऐसे महिका क्रिकेट खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके बारे में आज हर भारतीय युवा जानना चाहता है। उस खिलाड़ी का नाम है स्मृति श्रीनिवास मंधाना, जिन्हें स्मृति मंधाना के नाम से दुनियां जानती है। तो आइए जानते हैं "smriti mandhana full details" और जिवन से जुड़े अहम पहलुओं के बारे में। तो लेख को अंतिम तक पढ़ें।
$ads={1}
यह भी पढ़ें –
– महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय |Harmanpreet Kaur Biography in hindi
Smriti Mandhana Bio, Wiki Details in Hindi | स्मृति मंधाना का जीवन परिचय
स्मृति मंधाना का जन्म और परिवार (Smriti Mandhana Birth and family)
स्मृति मंधाना का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 18 जुलाई 1996 मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है,"स्मृति मंधाना उम्र" 27 वर्ष (2023 के अनुसार) इनके पिता के नाम श्रीनिवास मंधाना है जो की एक पूर्व जिला स्तर के क्रिकेटर थे। और स्मृति की माता जी का नाम स्मिता मंधाना हैं जो की एक गृहणी हैं। इनका एक भाई है वे भी पूर्व जिला स्तर के क्रिकेटर थे। वही अगर स्मृति मंधाना की कोई बहन नहीं है वे आपने माता पिता की इकलौती बेटी है।
स्मृति मंधाना की प्रारंभिक जिवन और शिक्षा (Smriti Mandhana Early Life And Education)
महज दो साल की छोटी उम्र में स्मृति अपने परिवार के साथ माधवनगर, सांगली, महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गईं। स्मृति को अपने बचपन से ही क्रिकेट से बहुत लगाव था, क्रिकेट में दिलचस्पी का एक कारण उनके पिता और भाई थे। क्युकी इनका परिवार ही क्रिकेट से जुड़े हुए हैं, उनके पिता और भाई दोनों जिला स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके थे।
स्मृति मंधाना की सुरुबाती जिवन सांगली महाराष्ट्र में बीता है। यहीं से इन्होंने स्थानीय इस्कूल से प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय इस्कूल से पूरी की और चिंता राव कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से इन्होंने बी.कॉम में उच्च शिक्षा प्राप्त की। जब वे महज दो साल की थी तबसे ही अपने पिता के साथ क्रिकेट खेलता करती थी इनका परिवार भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं,
अपना पढ़ाई पूरी करने के बाद स्मृति भी अपने पिता और भाई के तरह क्रिकेट में ही अपना कैरियर बनाने की चाह रही थी क्युकी उनके परिवार द्वारा उन्हें बचपन से क्रिकेट के गुण सिखाया गया था। स्मृति के भाई श्रवण भी महाराष्ट्र के लिए अंडर 16 टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। स्मृति को बचपन से ही क्रिकेट से लगाव को देखते हुए उनकी मां स्मिता ने भी उन्हें काफी मदद की। स्मृति के खान-पान, कपड़े, ट्रेनिंग आदि का पूरा खयाल रखती थीं।
यह भी पढ़ें –
– मीरा बाई चानू का जिवन परिचय (Meerabai Chanu biography in Hindi
स्मृति मंधाना का घरेलु क्रिकेट करियर (Smriti Mandhana Domestic Cricket Career)
स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 9 साल की उम्र में अंडर-15 के टीम में खेले हुए सुरू किया, और साल 2013 में महाराष्ट्र और गुजरात एकदिवसीय मैचों में उन्होंने दोहरा शतक लगाया और दोहरा शतक बनाने वाली देश की पहली भारतीय महिला बनीं। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक मैच में 2 शतक पूरे किए हैं.
Smriti Mandhana Cricket Career |
इसके बाद साल 2016 में स्मृति ने Women's Challengers Trophy में खेला और इंडिया रेड के लिए 3 अर्धशतक बनाए। और अपनी टिम को जीत के मुकाम पर पहुंचा दिया, इस मैच में स्मृति ने कुल 192 रन ही बना सकी थी। जोकि इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर साबित हुआ।
स्मृति मंधाना का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Career Of smriti mandhana )
स्मृति का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर उनके घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) करियर से ज्यादा दिलचस्प रहा है। उनका अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट करियर साल 2014 में वर्म्सली पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हुआ। इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर स्मृति ने कुल 73 रन बनाए और इस तरह अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. इससे पहले उन्होंने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण (Debut) किया था।
यह भी पढ़ें - राजेश्वरी गायकवाड़ जीवनी | Rajeshwari Gayakwad Biography, Net Worth
स्मृति ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। जिसमें उन्होंने 109 गेंदों में 102 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने 2016 की "आईसीसी महिला टीम ऑफ द ईयर" में नामित होने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं।
स्मृति की कई अहम उपलब्धियों में से एक यह भी है कि वह साल 2017 में महिला वर्ल्ड कप (Women's World Cup) में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने वाली महिला टीम की सदस्य थीं. इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाए थे। और इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रन बनाए और फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के बाद स्मृति काफी चर्चा में आई थीं। और इसके साथ ही स्मृति ने International T20, 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौबीस गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड बनाया।
स्मृति मंधाना द्वारा खेला गया मैच (Match played by Smriti Mandhana)
स्मृति मंधाना के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Smriti Mandhana)
- स्मृति मंधाना ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दी थी उन्होनें 9 वर्ष की उम्र में Under-15 के टीम में शामिल थी
- स्मृति मंधाना पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होने घरेलू मैच में दोहरा शतक लगाया।
- वर्ष 2013 में उन्होंने एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक लगाया और दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
- साल 2014 टेस्ट मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अपना डेब्यू किया।
- साल 2016 में टूर्नामेंट के आधुनिक संस्करण के लिए साइन अप करने के बाद स्मृति महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। और दूसरी महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर हैं।
- साल 2016 में स्मृति ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ एक साल के लिए एग्रीमेंट किया गया।
- साल 2017 में माहिला विश्व कप फ़ाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थी। इस मैच में स्मृति का प्रदर्शन शानदार रहा था।
- स्मृति मंधाना के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। ये इन्ही से प्रेरित है इसके अलावा एमएस धोनी और विराट कोहली को भी अपना आदर्श (Ideal) मानते हैं
स्मृति मंधाना क्रिकेट उपलब्धियां (Smriti Mandhana cricket Achievements)
- साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर का खिताब हासिल किया।
- वर्ष 2013 में, वह गुजरात के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक बनाकर दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं।
- उन्होंने यह दोहरा शतक अंडर-19 टीम में खेलते हुए बनाया था। जिसमें उन्होंने 150 गेंदों में 224 रन बनाए।
- स्मृति टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों में सबसे कम उम्र की भारतीय कप्तान बनीं।
- साल 2019 में स्मृति न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे तेज महिला क्रिकेटर बनीं।
- साल 2016 में महिला चैलेंजर ट्रॉफी हासिल की और टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं।
- 2017 में अपने बेहतर प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया।
स्मृति मंधाना के पुरस्कार और सम्मान (Smriti Mandhana Awards and Honors)
- साल 2018 में BCCI ने स्मृति को बेस्ट विमेन इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवार्ड प्रदान किया गया था।
- साल 2019 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़वीस द्वारा नवभारत टाइम्स पुरस्कार से नवाजा गया था किया।
- साल 2019 में स्मृति को आईसीसी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया था।
- वर्ष 2019 में भारत सरकार कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
- दुबई में एक कार्यक्रम में इनको Young Achievers Award से सम्मानित किया गया था।
- लंदन में स्मृति को Indian Cricket Heroes Award से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- साल 2022 में स्मृति द्वारा सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन के लिए ICC ने Women Cricketer of the Year Award से सम्मान किया।
स्मृति मंधाना के पति और बॉयफ्रेंड (Smriti Mandhana Husband, Boyfriend)
अब तक "स्मृति मंधाना की शादी" नहीं हुई है और अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। वही अगर "स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड" के बात करे तो आप को बता दे कि वर्तमान में न तो "स्मृति मंधाना के प्रेमी" या उसके मंगेतर आदि "smriti mandhana ka husband" से संबंधित कोई न्यूज़ उपलब्ध है। वही अगर "स्मृति मंधाना की शादी कब हुई" बात करें तो आप को बता दे कि वह अभी अविवाहित और सिंगल है। फिलहाल वह सिर्फ अपने करियर बनाने में धियान दे रही है।
स्मृति मंधाना की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल Smriti Mandhana Social Media Profile link
यदी आप सोशल मीडिया जैसे ट्वविटर, इंस्टग्राम, फेसबुक आदि पर स्मृति मंधाना को फॉलो करना चाहते हैं, तो याह पर हमनें इनके कुछ सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल का लिंक दिया गया है।
- इंस्टग्राम (Smriti_mandhana) कुल फोल्लोवेर्स 7.1 मिलियन
- ट्वविटर (@mandhana_smriti) 906.9 मिलियन फोल्लोवेर्स
स्मृति मंधाना से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
प्रश्न: स्मृति मंधाना का जन्म कब और कहां पर हुआ?
उत्तर: इनका जन्म साल 1996 जुलाई 18 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है।
प्रश्न: स्मृति मंधाना ने अपने करियर की कैसे शुरुआत की?
उत्तर: अप्रैल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ T20 के मुकाबले से स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. उस वक्त वे महज 16 वर्ष की थी. उसी महीने उन्होनें बांग्लादेश के ही खिलाफ वनडे मैच में प्रथम प्रवेश भी किया. फिर वर्ष 2013 के टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर अपना टेस्ट करियर की शुरुआत की
प्रश्न: किस उम्र में स्मृति मंधाना ने डेब्यू किया था?
उत्तर: 16 वर्ष के उम्र में स्मृति मंधाना ने 5 अप्रैल को वडोदरा में बांग्लादेश महिलाओं के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू की थी।
प्रश्न: क्या स्मृति मंधाना और रश्मिका मंधाना बहनें हैं?
उत्तर: नहीं स्मृति मंधाना ने एक विडियो के ज़रिए स्पष्ट किया कि उनका कन्नड़ अभिनेता रश्मिका मंदाना से कोई संबंध नहीं है।
प्रश्न: क्या स्मृति मंधाना की शादी हो गई?
उत्तर: नही अभी वे अविवाहित हैं।
प्रश्न: स्मृति मंधाना की शादी कब हुई?
उत्तर: साल 2023 तक स्मृति मंधाना की शादी नहीं हुई है।
प्रश्न: स्मृति मंधाना का भाई कौन है?
उत्तर: श्रवण मंधाना जोकि जिला स्तरीय क्रिकेटर हैं
अन्तिम शब्द
“स्मृति मंधाना भारतीय क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सम्मानित नाम हैं। यहां आप ने (Smriti Mandhana Biography In Hind)i में जाना दोस्तों उनकी उपलब्धियों से हमें ये याद दिलाती हैं कि आज के महिलाओं में क्रिकेट जैसे खेल में उत्कृष्टता हासिल करने की क्षमता बरकरार है। बेहतरीन प्रदर्शन से महिलाओं ने भी क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।„
संबंधित आलेख -
– ब्रह्मांड सुंदरी हरनाज़ कौर संधू जीवनी (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi
– Gymnastics Dipa Karmakar Biography in Hindi | दीपा कर्माकर की जीवनी
– क्रिकेटर दीपक हुड्डा का जीवन परिचय, परिवार | Deepak Hooda Biography in hindi
– क्रिकेटर मनीष पांडे का जीवन परिचय | Manish Pandey Biography in hindi