आख़िर कौन है सीमा हैदर किया है असली कहानी | Seema Haider Love Story and Biography in hindi

सीमा हैदर पाकिस्तान कौन है, किया है इसकी लव स्टोरी, कितने बच्चे हैं, भारत कैसे आई, पाकिस्तानी महिला, पहला पति, परिवार, उम्र, शिक्षा, जन्म, ताज़ा न्यूज़, और बहुत कुछ (Seema haider story in hindi, Seema haider ki love story) Age, children, Family, Sachin, Husband, Seema haider news hindi And many more information about Seema haider in Hindi


सीमा हैदर की लव स्टोरी के बारे में अभी भी कई भारतीय अनजान हैं और जो लोग उन्हें जानते हैं वे उनके बारे में (Seema haider Biography in Hindi) में और अधिक जानना चाहते हैं। कि आख़िर कौन है सीमा हैदर?, "Seema haider ki kahani" पढ़ना चाहते हैं। इसके लिए हमने इस लेख में आपके लिए सीमा हैदर की जीवनी हिंदी में उपलब्ध कराया है। जिसे पढ़ कर आप Seema Haider Full Story in Hindi में समझ सकते हैं तो लेख को अंतिम तक ज़रूर पढ़ें।

{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}

सीमा हैदर की जीवनी एंव निजी जानकारी (Seema Haider Personal Detail and Biography in Hindi)

सीमा हैदर पाकिस्तानी कौन है?
Seema haider full story and Biography in hindi


पूर्व जानकारी

वर्तमान जानकारी

नाम (Name)

सीमा हैदर खातून 

सीमा मीणा देवी

पति का नाम (husband)

गुलाम हैदर

सचिन मीणा

मजहब / धर्म

इस्लाम

हिंदू

जाति

बलोच

मीणा (OBC)

पिता का नाम (Fathar!)

गुलाम रजा रिंद


शिक्षा (Education)

5th Class पास

बच्चों का नाम

(Children's Name)



फरहान अली

फरवा

फरिहान बैतूल

फरहा बतूल

राज मीणा 

प्रियंका

मुनि 

परी 

कौन है सीमा हैदर पाकिस्तानी (Who is Seema Haider in Hindi)

सीमा हैदर, एक मुस्लिम महिला जो पाकिस्तान में पली-बढ़ी हैं और हाल ही में एक भारतीय हिंदू लड़का सचिन मीणा से शादी करने के बाद हिंदू धर्म में परिवर्तित हो गई, उसे सीमा गुलाम हैदर, सीमा रिंद या सीमा जखरानी के नाम से भी जानी जाती है। सचिन मीणा से शादी के बाद से वे हिन्दू रीति रिवाजों जल्दी ढल चुकी हैं।

$ads={1}

सीमा हैदर की जन्म एवं उम्र (Seema Haider Age and Birth)

1 जनवरी 1995 को पकिस्तान के सिंध प्रांत में सीमा हैदर का जन्म हुआ था. तो वर्ष 2023 के अनुसार इनकी उम्र 28 वर्ष है।  

कहा से सुरु हुई सीमा हैदर की लव स्टोरी? (Seema Haider Ki Kahani)

सीमा के ईंटव्यू के मुताबिक पब्जी गेम खेलते खेलते सीमा को सचिन मीणा से प्यार हो गया और सचिन से मिलने सीमा हैदर अपने चार बच्चे के साथ अबेधरूप से भारत आई और अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा गांव में एक महीने से रहती थी और किसी को पता भी नही चलता लेकिन जब ये दोनो कानूनी रूप से अपनी शादी करने कोर्ट जाते है तो वकील को सीमा हैदर की आइडेंटी पर शक हुआ तो वकील ने पुलिस को सूचना कर दी।


यह भी पढ़ें - एक आदर्श लड़की कैसे बनें (How To be perfect girls)


अगले दिन सचिन मीणा के घर पुलिस आई और सीमा, सचिन और उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया पुछजात के बाद इनको जमानत मिल गई तब से सोसल मीडिया और तमाम न्यूज चैनल पर सीमा हैदर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं लोग इन्हें "पाकिस्तानी भाभी" के नाम से भी बुलाते है लेकिन अभी न्यूज के मुताबिक एटीएस और आईबी सीमा हैदर से पूछ ताज कर रही है, क्युकी सीमा हैदर जासूस भी हो सकती हैं।

सीमा हैदर की शिक्षा एवं प्रारंभिक जीवन (Seema Haider Education and Early Life)

सीमा हैदर कि प्रारंभिक जीवन के बारे में अधिक जानकारी उपल्ब्ध नही है लेकीन सीमा ने अपने एक इंटरव्यू अपनी शिक्षा और सुरूबती जीवन के बारे में कहा कि मैं कुछ एनजीओ के मदद पांचवी तक पढ़ी हू, में बचपन कभी स्कूल नही गई. मेरे परिवार के आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी बहुत गरीब थे मेरे अब्बू और अम्मी यानी पिता और माता मजदूरी करते जिससे हमारा परिवार चलता था। मेरा प्रारंभिक जीवन उतना ज्यादा भी अच्छा नहीं था गरीबी में पली बढ़ी हु।

सीमा हैदर का परिवार (Seema Haider Family)

इसके अतिरिक्त, इनके परिवार एक भाई और दो बहनें भी है. भाई पाकिस्तानी सेना में कार्यरत है। एक बहन की शादी हो गई है और एक कुंवारी है जो भाई के साथ में रहती हैं उनके अब्बू यानी पिता का नाम गुलाम रज़ा रिन्द हैं, इनकी अम्मी (माता जी) का नाम हमे ज्ञात नहीं है, इनके अब्बू अम्मी (माता पिता) का देहांत (इंतकाल) हो चुका है।


यह भी पढ़ें - ऊर्फी जावेद का परिवार और जीवनी Urfi Javed Family and Biography in Hindi 

सीमा हैदर की पहली पति एवं बच्चे (Seema Haider First Marriage, Husband, Child)

Seema Haider Husband and Children's
Seema Haider First Marriage And Husband

गुलाम हैदर, जो सिंध प्रांत के जकोबाबाद जिले के गढ़ी खैरो के पाकिस्तानी गांव में रहते हैं और वर्तमान में सऊदी अरब में काम करते हैं, ये सीमा हैदर के पहले पति थे। गुलाम हैदर ने 2019 में सऊदी अरब काम करने गए थे। इससे पहले, वह पाकिस्तान में ही एक मजदूर और ऑटो रिक्शा चालक के रूप में काम करते थे। सीमा हैदर के पूर्व पति से एक लड़का और तीन लड़कियाँ हैं, कुल चार बच्चें हैं। उनका लड़का का नाम पूर्व में फरहान अली था अब राज के नाम से जाना जाता है।


वहीं इनकी तीन बेटियों में से एक का नाम फरवा है जिसे अब प्रियंका के नाम से जाना जाता है। वही दूसरी लड़की का नाम फरिहां बैतूल है जिसे मुन्नी के नाम से और फरहा बातूल को परी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि अब सीमा हैदर हिंदू धर्म स्वीकार कर चुकी हैं। इसलिए उन्होंने अपने बच्चों का नाम भी चेंज कर दिया है।

सीमा हैदर के दूसरे पति एवं शादी (Seema Haider Second Husband)

Seema Haider Second Husband Name and Age

Seema Haider Second Husband 

उनके वर्तमान हिन्दू पति का नाम सचिन मीना, है, जो भारत उत्तर प्रदेश राज्य में ग्रेटर नोएडा के निवासी हैं। सचिन मीना से दूसरी शादी करके सीमा हैदर ने अपना नाम बदल कर सीमा मीणा रख लिया है। सीमा हैदर और सचिन ने मार्च 2023 में नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू परंपरा के अनुसार शादी कर ली है। अभी सीमा हैदर अपने चार बच्चे के साथ अपने दूसरे पति सचिन मीणा के घर पर रह रही हैं।

सीमा हैदर का धर्म (Seema Haider Religion)

पाकिस्तानी बलोच कम्युनिटी से संबंध रखती थी सीमा हैदर और इस्लाम मजहब को जन्म से ही फॉलो करती थी, लेकिन भारत आकर सीमा हैदर ने अपनी इच्छा से अपना धर्म परिवर्तन करके हिंदू धर्म अपना कर सचिन मीणा से शादी कर ली है और अपनी इच्छा से इन्होंने अब सनातन हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया है। इस प्रकार से इनका पहले का धर्म इस्लाम माना जाएगा और वर्तमान का धर्म हिंदू धर्म माना जाएगा। एक इंटरव्यू में सीमा हैदर ने कहा था कि उन्हें हिंदू धर्म बहुत ज्यादा पसंद है और सचिन से शादी से पहले ही उन्होंने हिंदू धर्म को दिल से स्वीकार कर लिया था और हिंदू धर्म के तौर तरीके को फॉलो करना भी चालू कर दिया था।

सीमा हैदर और सचिन मीना की हिस्ट्री (Seema haider full love story and History hindi)

Seema haider full love story and History hindi
Seema haider love story and History in hindi

सीमा हैदर और सचिन मीना के बीच पहली बार बातचीत जुलाई 2020 में पबजी खेलते समय हुई और यह प्यार बातचीत देखते ही देखते गहरा प्यार बन गया। दोनों ने अपना अपना व्हाट्सएप नंबरों का आदान-प्रदान किया और फिर व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल, वॉयस कॉल और चैट के माध्यम से प्यार का इजहार करना शुरू कर दिया और एक अच्छे प्रेमी  बन गए। इस तरह उन्होंने जनवरी 2021 में ऑनलाइन एक-दूसरे से शादी करने की बात कही और एक-दूसरे से मिलने के तरीके तलाशने लगे।


यह भी पढ़ें - जयललिता के फिल्मी लव स्टोरी से लेकर लाइफ हिस्ट्री (Jayalalitha Biography and History in Hindi 


फिर सीमा ने फरवरी 2023 में भारतीय वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन यह बन नही पाया रिजेक्ट हो गया। इसके बाद, सीमा ने भारत जानें के लिए अन्य तरीके को इंटरनेट पर ढूढने लगी यही से इनको पता चला कि नेपाली और भारतीय लोग बिना किसी विजा के एक दूसरे के देश में आ जा सकते हैं। फिर सीमा ने अपने चार बच्चों को किसी रिश्तेदार के घर पर छोड़ दिया और मार्च 2023 में सचिन से मिलने दुबई के रास्ते नेपाल चली आई और सचिन सीमा से मिलने नेपाल गया याह पर ये दोनों एक होटल में  8 से 9 दिन ठहरे और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में दोनों ने शादी की। इसके बाद सीमा पाकिस्तान चली गई और सचिन वापस भारत आ गया।

कैसे भारत पहुंची सीमा हैदर  (How did Seema Haider reach India?)

जब सीमा सचिन से मिलकर वापस पाकिस्तान चली गईं और अपने चारों बच्चों के पासपोर्ट बनवाए और भारतीए वीजा के लिए अप्लाई किया लेकिंन उन्हें वीजा नहीं मिली फिर सीमा को लगा कि वे कानूनी तौर पर भारत नहीं जा सकतीं तो उन्होंने नेपाल के रास्ते भारत में घुसने का गैरकानूनी प्लान बनाया. इसके लिए उन्होंने अपनी घर को करीब 12,00,000 पाकिस्तानी रुपये में बेच दी और फिर कराची से फ्लाइट लेकर सरजहां पहुंची और याह से नेपाल जाने के कनेक्टिंग फ्लाइट ली जो दुबई एयरपोर्ट पर बदलनी पड़ी थी इस तरीके से सीमा दूसरी नेपाल पहुंच गई।


यहां से सीमा ने एक वैन के माध्यम से पोखरा में एंट्री हुईं और याह से बच्चें बीमार है इलाज कराने के लिए भारत जाना है बहाना बनाकर दिल्ली जाने वाली बस में बैठ गई।


बस में दूसरे के फोन से बीच बीच में सचिन से बात करती रही सचिन ने सीमा को ग्रेटर नोएडा के एक गांव जेवर के मोड़ बस से उतरते को कहा यहां पर सचिन मीणा सीमा हैदर का इंतजार कर रहा था फिर यहां से सचिन सिमा को अपने गांव रबूपुरा ले कर गया यहां पर ये दोनों एक किराए के मकान में रहने लगा। इस तरह सीमा 11 मई 2023 को अपने चारों बच्चों के साथ भारत पहुंचीं। याह एक महीना रहने के बाद दिनों जब कोर्ट मैरिज करने विकिल के पास गया तो सीमा के पास भारतीए आइडेंटी ना होने के कारण पकड़ी गई।

सीमा हैदर का विवाद (Seema Haider Controversy in Hindi)

सीमा हैदर विवादों में इसलिए घिरी है क्योंकि, वे गैरकानूनी तरीके से भारत आई है और सब से बड़ी विषय यह है कि भारत आते समय उन्होंने अपना फोन इस्तमाल नही की बल्कि दूसरे वेक्ती से हॉटपोस्ट और फोन मांग कर कॉल किया इसके अलावा सीमा के पास चार फोन मिला जिसमें एक फोन टूटा हुआ है और कई फर्जी डॉक्यूमेंट एवं  दो VCR Cassette भी मिले हैं।


इसी कारण सीमा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंट होने का शक है जो बहुत ही चतुराई और शातिर दिमाग से भारत आई है, वही कई लोग एसे भी है जो सीमा और सचिन को हीर रांझा और लैला मजनु जैसे एक सच्चा प्रेमी बता रहे हैं। लेकीन कुछ भी हो यह भारत देश के सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा हुआ है इसीलिए सीमा हैदर पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पूछजात किया जा रहा है। 

पाकिस्तानी सीमा हैदर का इन्स्टाग्राम रील्स (Seema Haider Pakistani Instagram Reels)

सीमा हैदर को इन्स्टाग्राम पर रील्स बनना बहुत पसंद है, वे जब पकिस्तान में रह रही थीं तो इन्स्टाग्राम पर रील्स बनाती थी लेकिन प्राइवेट रखती थीं, लेकीन भारत आकर पब्लिक कर दी, हालही में सीमा हैदर का इन्स्टाग्राम रील्स सोसल मीडिया पर तेर रहा है, जिसमें सीमा और सचिन शादी करते दिखाई दे रहा है, जब एक पत्रकार ने सीमा से पूछा की उन्होंने भारत आकर इन्स्टाग्राम रील्स को पब्लिक क्यू किया तो सीमा में बताई कि जब मुझे पता चला कि इन्स्टाग्राम पर रील्स डालने से पैसे भी कमाया जा सकता है, इसीलिए मैं ने भी अपना इन्स्टाग्राम रील्स पब्लिक कर दिया।

सीमा हैदर के बारे में ताज़ा खबरें (Seema Haider Latest News in Hindi)

जब से सचिन मीणा और सीमा हैदर की लव स्टोरी सामने आई है तब से सीमा ने न्यूज़ टीवी चैनलों और सोसल मीडिया पर कई इंटरव्यू दी है, आए दिनों न्यूज़ चैनलों सीमा हैदर की ताज़ा खबर (Seema Haider Latest News) चलाया जा रहा है, जिसमें सीमा वापस पकिस्तान जानें से मना कर है।


कह रही है कि अगर मैं पकिस्तान वापस जाऊंगी तो जिंदा नहीं बचूंगी में भारत में ही रहूंगी सीमा कई न्यूज़ एसे भी चलाए जा रहे हैं जिसमें वे भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी, उत्तर प्रदेश के योगी जी और भारत देश के महीला राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी से गुहार लगा रही है कि उन्हें वापस पाकिस्तान न भेजे भारत मे हि रहने दे और यहां की नागरिकता मिल जाए है। वही सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं, कि सिमा और उसके बच्चें को पाकिस्तान भेज दिया जाए।

  • वकील द्वारा सूचना मिलने पर 4 जुलाई 2023 को, सीमा हैदर, सचिन और इनके पिता को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। 
  • अभी सीमा हैदर जमानत पर बहार आई है, सीमा को घर में ही रहने को कहा गया है उसे बहार निकलने और दूसरे शहर में जानें पर पाबंदी लगाई गई है।
  • यूपी पुलिस ने सीमा सिमा को जांच करने के लिए यूपी एटीएस और आईबी को सौप दिया है। सीमा पाकिस्तानी जासूस हैं या नहीं इसकी जांच चल रही है।
  • किसी गुप्त स्थान यूपी एटीएस और आईबी अधिकारि सीमा देहर से लगातार पूछ ताज किया गया है, सीमा हैदर के बारे में सभी जानकारी की पुष्टि की जा रही है। यह निर्धारित करने के लिए जांच की जा रही है कि वह पाकिस्तान का नागरिक है भी या नहीं। 
  • सीमा हैदर के ताजा खबरें मुताबिक एटीएस और आईबी के जांच में सिमा कई सवालों का जवाब सही से नही दे रहीं है, इसीलिए हो सकता है कि लाई डिटेक्टर (Lie Detector) जांच भी किया जाए, और वापस पकिस्तान भेज दिया जाए।

सिमा हैदर के बारे में रोचक जानकारियां (Seema Haider Interesting facts)

  • चार बच्चों मां होते हुए भी सीमा ने पबजी गेम खेलते खेलते सचिन से प्यार कर बैठी और पहली बार इनसे मिलने के लिए नेपाल पहुंच गई।
  • पहले पति से तलाक़ लिए बिना सीमा नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में हिन्दू धर्म अपना कर सचिन से हिंदू परंपरा के अनुसार शादी कर ली।
  • पकिस्तान से भारत आने के लिए सीमा ने अपना घर बारह लाख बेच दी और नेपाल के रास्ते भारत में घुस गई। और एक महीना से सचिन के साथ रह रहीं हैं।
  • कानूनी तौर शादी करने ले कोर्ट गई तो भारतीय आइडेंटी ना होने पर यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभी जमानत पर रिहा हुई है।
  • सीमा वापस पकिस्तान नहीं जाना चाहती है, वे सरकार से भारत की नागरिकता मांग रही है।
  • सीमा हैदर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने का शक है, क्यू कि सिमा अवेध तरिके से भारत आई है, इसीलिए एटीएस और आईबी इससे पूछ ताज कर रही है।

सीमा हैदर से संबंधित सवाल (FAQ)

प्रश्न: सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस हैं या सच्चा प्रेमी

उत्तर: इस पर अभी जांच चल रही है 

प्रश्न: सीमा हैदर के पहले पति से कितने बच्चे हैं?

उत्तर: सीमा का पहला पति गुलाम हैदर था जिससे सीमा हैदर को कुल 4 बच्चे पैदा हुए एक लड़का और तीन लड़की।

प्रश्न: कब और कहां हुआ था सीमा हैदर का जन्म?

उत्तर: 1 जनवरी 1995 को पकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ था।

प्रश्न: सीमा हैदर का असली नाम क्या है?

उत्तर: सीमा गुलाम हैदर, सीमा जखरानी या सीमा रिंद

प्रश्न: सीमा हैदर पाकिस्तान कौन है?

उत्तर: सीमा एक पाकिस्तान महीला है जिन्होंने सचिन मीणा नाम के लड़के से शादी कर ली जो कि एक भारतीय नागरिक

प्रश्न: किस लड़के से सीमा हैदर ने शादी की है?

उत्तर: सचिन मीणा जो की एक  हिंदू भारतीय नागरिक है।

अंतिम शब्द

प्रिय पाठकों आज के लेख में हम ने आप को सीमा हैदर पाकिस्तान कौन है? "Seema haider full story hindi" मैं बताई है, कई लोगों का कहना है कि सिमा हैदर को पकिस्तान वापस भेज देना चाहिए क्योंकि ये भारत अवेध तरीके से घुस आई है, जो भारत के सुरक्षा में बाधा बन सकती है, आपकों Seema haider ki love story जानकर कैसा लगा अपनी राय कॉमेंट करें।



Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post