पुरानी साड़ियों को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल | How To Reuse Old Sarees

यदि आपके पास पुरानी साड़ी है और आप उसे फेंकने की सोच रहें हैं तो यह लेख आप के लिए हैं। इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप पुरानी साड़ी को फेंकने की बजाय दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। और अपनी पुरानी साड़ी को नए तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आईए जानते हैं पुरानी साड़ियों से क्या-क्या किया जा सकता है?

kurta kurtis made from old sarees

How To Reuse Old Sarees | पुरानी साड़ियों का दोबारा उपयोग कैसे करें?

{tocify} $title={जानिए इस लेख में क्या क्या है}

$ads={1}

पुरानी साड़ियों का उपयोग कैसे करें? (How To Use Old Sarees)

पुराने साड़ियों को दुबारा इस्तेमाल करने के कई तरीके होते हैं। जिसमें सबसे आसान तरीका है उन्हें दुबारा सिलाई करके एक नया डिज़ाइन में बनाना, जैसे कि बेड कवर, कुशन कवर, टेबल कवर, कार्पेट और मैट्स इसके अलावा भी आप पुराने साड़ियों का इस्तमाल शौपिंग बैग्स, जूटी बैग्स, कचरा कंटेनर कवर, वॉल हैंगिंग्स आदि के रूप में उपयोग कर सकते हैं। अगर साड़ी में जाल या इंब्रॉय्डरी है, तो आप उन्हें अन्य फैशन आइटम्स में यूज कर सकते हैं। जैसे कि लहंगा या अनारकली सूट, फ्रॉक, कुर्ती आदि या अन्य घरेलू आवश्यकताओं के लिए। आप इस प्रकार, पुरानी साड़ियों को  इस्तमाल करके नये और उपयोगी आइटम्स बना सकेंगे। 

पुरानी साड़ियों का दोबारा उपयोग कैसे करें? (How To Use Old Sarees At Home)

पुरानी साड़ी को इन तरीकों से करें रियूज आप पुरानी साड़ियों को बूटिक, डिज़ाइनिंग, या आर्ट और क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कुछ नया बना सकते हैं। यहां पर हम आपको पुरानी साड़ियों से क्या-क्या किया जा सकता है? इसका कुछ आइडियाज़ बता रहे हैं।

कुशन कवर्स बनाएं (Cushion Covers From Old Sarees)

Cushion Covers From Old Sarees
Cushion Covers From Old Sarees Reuse 

पुरानी साड़ियों का उपयोग करके आप कुशन कवर्स बना सकते है। इसके लिए कुशन साइज के साड़ी काट ले और तीन साइड से शिलाई करें यदी आप के पास सिलाई मशीन है तो उस से करें नही तो सुई धागे ले कर हाथ से भी कर सकते है तीनों साइड शिलाई होने के बाद इसे उल्टा कर ले ऐसा करने से शिलाई अंदर छुप जायेगा अब इसमें कुशन डाल कर शिलाई कर ले इस तरह से आप “Homemade Cushion Covers” बना सकते हैं।

गिफ्ट पोटली बनाएं (Make a gift Bag From Old Sarees)

पुरानी साड़ी का उपयोग आप गिफ्ट पोटली बनाने के लिए भी कर सकते है,
Make a gift Bag From Old Sarees

पुरानी साड़ी का उपयोग आप गिफ्ट पोटली बनाने के लिए भी कर सकते है, इसके लिए आपको जिस आकार की पोटली चाहिए उस साइज के अनुसार साड़ी को काट ले आप चाहें तो इसे U या चोखट साइज में काट सकते है, अब पहले ऊपर वाले हिस्से को एक बार फोल्ड कर के सिलाई कर ले फिर बाकी के तीनों सिलाई करें फिर इसे उल्टा कर ले और फोल्ड वाले सिलाई के बीच में एक डोरी डाल दें इस तरह आप कई डिजाइन के गिफ्ट या मल्टी पर्पस पोटली बना सकते है।

पर्स या हैंडबैग बनाएं (Homemade Carry Bag From Old Sarees)

पुराने साड़ी के टुकड़ों से हैंडबैग या पर्स बनाना एक उत्कृष्ट रचना है।
Carry Bag From Old Sarees Reuse at Home 
Adf3

पुराने साड़ी के टुकड़ों से हैंडबैग या पर्स बनाना एक उत्कृष्ट रचना है। इससे बने हैंडबैग का उपयोग आप वेजिटेबल या अन्य चीजों में शोपिंग बैग के तरह इस्तमल कर सकते है आम तौर पर आप किसी मॉल में महिने का राशन लेते है तो मॉल वाले Carry Bag का चार्ज लगा देते हैं, इस जग आप पुरानी साड़ियों से बने “Homemade Carry Bag” का इस्तमाल कर सकते है, इसे बनाना बहुत आसान है, इसके लिए साड़ी के टुकड़ों को बराबर में फोल्ड करें और तीन साइड शिलाई करें और खुला हुआ भाग में एक पट्टी बना कर इसमें जोड़ दे। 

टेलरिंग या अल्टरेशन ट्रेनिग में यूज करें (Use in tailoring training)

पुरानी साड़ियों का उपयोग अपनी सिलाई ट्रेनिंग सीखने में कर सकते हैं
How To Reuse Old Sarees in Hindi 

यदि आप कहीं पर सिलाई का ट्रेनिंग दे रहे हैं तो आप पुरानी साड़ियों का उपयोग अपनी सिलाई ट्रेनिंग सीखने में कर सकते हैं, इससे आप तरह-तरह के डिजाइन कटिंग करके और इस पर सिलाई करके अपना प्रैक्टिस कर सकते हैं, प्रैक्टिस करते-करते आप तरह-तरह “Kurta Kurtis Made From Old Sarees” के चीज भी बना सकते हैं जैसे कि पोटली बाला बटुआ, शॉपिंग बैग और बैग आदि जिसे आप दूसरे काम में भी ले सकते हैं, पुरानी साड़ियों पर सिलाई का ट्रेनिंग लेना या प्रेक्टिस करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अनारकली सूट या लहंगा बनाएं (Frocks With Old Sarees)

लहंगा या अनारकली सूट बनाने के लिए पुरानी साड़ी का उपयोग किया जा सकता है।
kurta kurtis made from old sarees

लहंगा या अनारकली सूट बनाने के लिए पुरानी साड़ी का उपयोग किया जा सकता है।  यदी आपके पास फटी या पुरानी बनारसी, कांजीवरम, कढ़ाई वाली, या सिल्क साड़ी है तो पैलू का उपयोग लहंगा के घेरे के लिए किया जा सकता है और शीरा का उपयोग कमीज के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको फिटिंग कटिंग और सिलाई आना चाहिए यदि आपको नहीं आता तो यह काम आप आसानी से किसी अल्टरेशन से करवा सकते है।

पुरानी साड़ियों का उपयोग से संबंधित सवाल (FAQ)

प्रश्न: घर पर पुरानी साड़ियों का पुन उपयोग कैसे करें?

उत्तर: आप अपनी पुरानी साड़ियों को उपयोग कुशन कवर्स, गिफ्ट पोटली, हैंडबैग, शोपिंग बैग स्कार्फ, या आप चाहें तो अल्टरेशन टेलरिंग ट्रेनिग में भी यूज करके ड्रेस या छोटे बच्चों के कपड़े या डायपर भी बना सकते हैं।

प्रश्न: पुरानी कांजीवरम साड़ियों का पुन: उपयोग कैसे करें?

उत्तर: यदी आपके पास फटी या पुरानी कांजीवरम, बनारसी, कढ़ाई वाली, या सिल्क साड़ी है इसका उपयोग लहंगा या अनारकली सूट बनाने मैं कर सकते हैं साड़ी के पैलू का उपयोग लहंगा के घेरे के लिए करें और शीरा का उपयोग कमीज बनाने के लिए किया जा सकता है।

प्रश्न: पुरानी साड़ी का आधुनिकीकरण कैसे करें?

उत्तर: आप अपनी पुरानी साड़ी का आधुनिकीकरण करने के लिए आप इसे फैशनेबल ब्लाउज, राजस्थानी ब्लाउज, ट्रेडिशनल ब्लाउज, मॉडर्न ब्लाउज या लहंगे के ऊपर का कमीज और कुछ एक्सेसरीज के साथ नया लुक दे सकती है, इसके अलावा आप इसका उपयोग स्कार्फ या हेयर रिबन बनाने के लिए भी कर सकते हैं।


Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post