प्रेरणादायक कहानियां जो हमारी जिंदगी बदल सकती है, Inspirational Story in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

प्रेरणादायक हिंदी कहानी, Inspirational Story in Hindi

दोस्तो आज आप को कुछ सच्ची कहानियां प्रस्तुत कर रहा हूँ जो हमारी जिंदगी बदल सकती है, यह 'कहानियां' (Kahaniyan, Stories) यह साबित करती है की 'असंभव कुछ भी नहीं' 'Nothing is Impossible' 
$ads={1}

1. दोहरा शतक प्रेरणादायक कहानी –Double Century Inspirational Story in Hindi

इतिहास में वर्ष 2010 तक एक भी दोहरा शतक नहीं लगा लेकिन वर्ष 2010 में "सचिन तेंदुलकर" के दोहरा शतक लगाने
Inspirational Story in Hindi

वनडे क्रिकेट के इतने बड़े इतिहास में वर्ष 2010 तक एक भी दोहरा शतक नहीं लगा लेकिन वर्ष 2010 में "सचिन तेंदुलकर" के दोहरा शतक लगाने के 4-5 वर्षों में ही 7 और दोहरे शतक (Double Centuries) लग गए क्या यह मात्र संयोग था? ऐसा क्यों हुआ?

ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि 2010 से पहले जब किसी ने दोहरा शतक नहीं लगाया था तो सभी की मानसिकता यही थी कि दोहरा शतक लगाना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि अभी तक इस रिकॉर्ड को किसी ने नहीं तोडा था तो यह नामुनकिन सा लगता था लेकिन जब "सचिन ने दोहरा शतक लगाया" तो सभी की मानसिकता बदल गयी और यह लगने लगा कि दोहरा शतक लगाना मुश्किल है पर नामुनकिन नहीं। 

2. भौंरा की प्रेरणादायक कहानी –Bumblebee Inspirational Kahani in Hindi

दोस्तों वैज्ञानिकों के अनुसार "भौंरे का शरीर बहुत भारी होता है" इसलिए विज्ञान के नियमो के अनुसार वह उड़ नहीं सकता
Inspirational Story in Hindi

दोस्तों वैज्ञानिकों के अनुसार "भौंरे का शरीर बहुत भारी होता है" इसलिए विज्ञान के नियमो के अनुसार वह उड़ नहीं सकता लेकिन भौंरे को इस बात का पता नहीं होता एंव वह यह मानता है की वह उड़ सकता है इसलिए वह लगातार कोशिश करता जाता है और बार-बार असफल होने पर भी वह हार नहीं मानता क्योंकि वह यही सोचता है कि वह उड़ सकता है, आखिरकार भौंरा उड़ने में सफल हो ही जाता है। 

3. हाथी प्रेरणादायक कहानी – Elephant Inspirational Story in Hindi

हाथी का बच्चा बड़ा और शक्तिशाली हो जाता है
Inspirational Story in Hindi

क्या आपको पता है, जब 'हाथी का बच्चा' छोटा होता है तो उसे पतली एंव कमजोर रस्सी से बांधा जाता है, हाथी का बच्चा छोटा एंव कमजोर होने के कारण उस रस्सी को तोड़कर भाग नहीं सकता लेकिन जब वही हाथी का बच्चा बड़ा और शक्तिशाली हो जाता है तो भी उसे पतली एंव कमजोर रस्सी से ही बाँधा जाता है, जिसे वह आसानी से तोड़ सकता है लेकिन वह उस रस्सी को तोड़ता नहीं है और बंधा रहता हैं 'ऐसा क्यों होता है'?

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हाथी का बच्चा छोटा होता है तो वह बार-बार रस्सी को छुड़ाकर भागने की कोशिश करता है, लेकिन वह कमजोर होने के कारण उस पतली रस्सी को तोड़ नहीं सकता और आखिरकर यह मान लेता है कि वह कभी भी उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता| हाथी का बच्चा बड़ा हो जाने पर भी यही समझता है कि वह उस रस्सी को तोड़ नहीं सकता और वह कोशिश ही नहीं करता इस प्रकार वह अपनी गलत मान्यता अथवा गलत धारणा के कारण एक छोटी सी रस्सी से बंधा रहता है जबकि वह दुनिया के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक है।

4. आविष्कार प्रेरणादायक कहानी – Invention Inspirational Story in Hindi

आविष्कार प्रेरणादायक कहानी – Invention Inspirational Story in Hindi
Inspirational Story in Hindi

दोस्तों इस जीवन में नामुनकिन कुछ भी नहीं ("Nothing is impossible" in life), नामुनकिन शब्द मनुष्य ने ही बनाया है, जब टेलीफोन और रेडियो आदि का आविष्कार नहीं हुआ था तो दुनिया और विज्ञान यही मानते थे कि आवाज को कुछ ही समय में सैकड़ो किलोमीटर दूर पहुँचाना नामुनकिन (Impossible) है, लेकिन आज 'मोबाइल' हमारे जीवन का हिस्सा है, इसी तरह जब तक विमान का आविष्कार नहीं हुआ था तब तक विज्ञान जगत भी यही मानता था कि मनुष्य के लिए आकाश में उड़ना संभव नहीं लेकिन जब राइट बंधुओं ने विमान का आविष्कार किया तो यह “असंभव”, “संभव” में बदल गया 'Impossible becomes Possible'


प्रिय पाठको आप यह प्रेरणादायक कहानी हिन्दी, Invention Inspirational Story in Hindi, अच्छी लगी हो तो शेर करे, अगर कोई मिस्टेक है या आप के पास कोई सुझाव हैं तो कृप्या कॉमेंट करें अपडेट किया जायेगा। 
Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post