केंद्रीय बजट 2022-23 की खास बातें, Budget 2022 Highlights in Hindi

लगातार चौथा मौका होगा जब सीतारमण बजट पेश करेंगी। साल 2022 के बजट में कुछ चीजें ऐसी भी है जो पहली बार हुई है जो इस बजट को कुछ अलग और नया बनाती है। तो आए जानते है 2022 के बजट में किया नया हुआ?
Budget Highlights in Hindi

केंद्रीय बजट 2022-23 की खास बातें  (Budget 2022 Highlights in Hindi)

केंद्रीय बजट 2022-23: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा किए जाने बाला केंद्रीय बजट में कोविड-19 महामारी के बीच बिना रुकावट अर्थव्यवस्था को स्थिरता और तेजी लाने के लिए कई "अहम बजट" पेस किए गए जिसमे कई रिकॉर्ड तोड़ खर्च किया जायेगा। और यह लगातार चौथा मौका होगा जब सीतारमण बजट पेश करेंगीसाल 2022 के बजट में कुछ चीजें ऐसी भी है जो पहली बार हुई है जो इस बजट को कुछ अलग और नया बनाती है। तो आए जानते है 2022 के बजट में किया नया हुआ? और Budget 2022 Highlights in Hindi

{tocify} $title={Table of Contents}

"सरकार ने देश की सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा और सामाजिक विकास पर बजट में कितना ध्यान दिया है और किस मंत्रालय को कितना पैसा दिया गया है।"

- केंद्रीय आम बजट 2022-23 हाइलाइट

बजट 2022 में पहली बार मेंटल हेल्थ को सामिल किया गया,(Mental Health was Included in the Budget 2022 for the first time)


Health Budget 2022-23 के बजट में पहली बार मेंटल हेल्थ की समस्या पर नजर डाला गया गया है। और मेंटल हेल्थ काउंसलिंग के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने की घोसना किया गया है। इससे जो लोग खराब मानसिक स्वास्थ्य की बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें इसका इलाज कराने के लिए और काउंसलिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और कुल मिलाकर 23 मेंटल हेल्थ सेंटर भारत में खोले जाएंगे। यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि अभी हमारे देश में पिछले 2 सालों से हम ने कोविड-19 महामारी को भी देखा। 

यह भी पढ़े - Corona Virus किया है सम्पूर्ण जानकारी कोविड-19 वायरस लक्षन एवं बचाव केसे करे?

"मेंटल हेल्थ के बारे में इससे पहले कोई भी बात नहीं करता था। लेकिन कोविड 19 के बाद बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें डीप्रेशन की समस्या हो रही है और उनकी मेंटल हेल्थ खराब होने लगी।"

शारारिक रूप से बीमारी के लिए डॉक्टर के पास हर कोई जा सकता है लेकिन जब "मानसिक स्वास्थ्य" खराब होता है तो इंसान को यह समझ में ही नहीं आता कि। अब वह मानसिक रूप से बीमार है और भारत के अलावा अलग-अलग ऐसे देश में जिन्होंने इसके लिए अलग से मिनिस्ट्री बना दिए और अलग से विभाग बना दिए है। लेकिन हमारे देश भारत में अब एक नई शुरुआत की है, कम से कम हम ने इस समस्या को पहचाना और अब हम इसे एड्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।


अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनेंगे एवीजीसी सेक्टर (AVGC Sector will Become Part of the Economy)


केंद्रीय बजट 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स यानी एवीजीसी सेक्टर (AVGC Sector) में "रोजगार" खुलने की असीम संभावनाएं हैं। ऐसे में वित्त मंत्री ने एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स बनाने का भी ऐलान किया है टास्क फोर्स इससे जुड़े सभी हितधारकों से बातचीत करेगी। ऐसे रास्ते तलाशेंगे जिनके जरिए हम अपनी घरेलू क्षमता के जरिए अपने बाजार और वैश्विक बाजार (Global Marke) की जरूरतों को पूरा किया जा सके।


बजट में ड्रोन तकनीक पर फोकस (Drone technology in focus in Budget 2022)


केंद्रीय बजट 2022 के बजट में ड्रोन टेक्नोलॉजी पर भी बहुत फोकस किया गया। कृषि क्षेत्र में किसानों को अब ड्रोन दिए जाएंगे और उन्हें इस पर विशेष छूट भी दिया जायेगा। इसके अलावा अलग-अलग सेवाओं में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा अपने आने वाले समय में भविष्य में आप के जीवन में ड्रोन का रोल अचानक। बहुत बढ़ जाएगा क्योंकि सरकार की बहुत सारी योजनाएं ऐसी होंगी जो ड्रोन के जरिए किया जाएगा।

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, आंतरिक सुरक्षा का बजट भी 11 प्रतिशत बढ़ा

रक्षा बजट 525166 करोड़ है जो मौजूदा वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 10 परसेंट ज्यादा है तो रक्षा मंत्रालय में 10% की वृद्धि की गई है। जिसमें 1.19 करोड़ पेंशन और 1.52 करोड़ रक्षा सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए रखे गए हैं। सरकार पिछले कुछ समय से रक्षा खरीद के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। इस दिशा में कुछ सफलता भी मिली है। इस रफ्तार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कुल रक्षा खरीद की 68 फीसदी खरीद देश में ही निर्मित सामग्री की करने की घोषणा की है। 


स्वास्थ्य बजट 2022 में कितना है (How much is the health budget in 2022)


स्वास्थ्य बजट इस वर्ष 86200 करोड है पिछली बार की तुलना में स्वास्थ्य बजट में 16% की वृद्धि की गई है। हेल्थ बजट में इस बार नई बात है कि "सरकार ने पूरे देश में मेंटल हेल्थ प्रोग्राम शुरू किया है" इसके लिए देश भर में 23 "टैली सेंटर" शुरू किए जाएंगे, जहां मानसिक रूप से परेशान लोगों की काउंसलिंग होगी अगर कोई मानसिक रूप से बीमार हुआ तो उसका इलाज भी वहां किया जा सकेगा। 


यह भी पढ़े - Control your Anger Hindi Moral story- अपने गुसे को कंट्रोल केसे करें?


शिक्षा बजट 2022 और 23 में कितना है (how much is in education budget 2022 and 23)


शिक्षा बजट भी देखिए 2022 और 23 के लिए शिक्षा का बजट ₹104000 करोड़ है और इसमें  ₹63449 करोड रुपए स्कूली शिक्षा प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी स्कूल तक की पढ़ाई पर खर्च होगा। जबकि ₹40828 करोड का बजट उच्च शिक्षा, यानी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च के लिए रखा गया है। 


यह भी पढ़े - परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स | important tips for the exam in Hindi

खाद्य मंत्रालय का बजट कितना है (What is the budget of the Ministry of Food)


गरीबों को सस्ता राशन देने के लिए भी अच्छा खासा बजट इस बार रखा गया है और नए वित्त वर्ष में खाद्य मंत्रालय का बजट ₹217000 का है जो पिछले साल से ₹2049 करोड रुपए अधिक है। खाद्य मंत्रालय का लगभग 99% बजट गरीबों को राशन बांटने के लिए ही निर्धारित किया गया है और इसके लिए फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन के बाद को 215000 करोड रुपए दिए गए। 


आम बजट में ग्रामीण भारत के लिए क्या है, (What is in the general budget for rural India)


आम बजट ग्रामीण के लिए अब एक नजर डालते हैं आम बजट में ग्रामीण भारत के लिए क्या है या हमारे वह लोग जो गांव में रहते हैं, ग्रामीण भारत में रहते हैं। उनके लिए सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 1 करोड़ 38 लाख रुपए का बजट रखा हैं। इसी बजट में मनरेगा भी शामिल है जिसके लिए ₹73000 हजार करोड़ की व्यवस्था की गई है जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में ₹19000 करोड रुपए और गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के घर बनाने में ₹20000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। 


आम बजट का असर शेयर बाजार कितना है ( What is the impact of the budget on the stock market)


बजट का असर शेयर बाजार में कितना है जब भी बजट आता है तो उसका जो सीधा असर शेयर बाजार पर परता है और बहुत सारे लोग तो यह भी कहते हैं कि असल में बजट में सबसे ज्यादा दिलचस्पी तो शेयर बाजार वालों और बड़े-बड़े उद्योगपतियों की होती है। लेकिन आपके दिलचस्पी भी बजट में होनी चाहिए।


इस बजट से शेयर बाजार में क्या संकेत हैं। बजट के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange)का सेंसेक्स (Sensex) लगभग 814 पॉइंट ऊपर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में भी आम बजट का दिल खोल कर स्वागत किया गया और यहां शेयर मार्किट का कारोबार 238 पॉइंट्स की उछाल के साथ बंद हुआ। 


क्रिप्टोकरेंसी को कर के दायरे लिया जायेगा (Now cryptocurrencies will be taxed)



बजट 2023 में क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency) निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय क्या है, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण" ने अपने "बजट 2022 भाषण" के दौरान घोषणा की कि आगे बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी को कर (Text) के दायरे में लिया जाएगा, आभासी डिजिटल संपत्ति के हस्तांतरण से किसी भी आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा। और उन्होंने यह भी बताया कि इस पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।



आभासी डिजिटल संपत्ति के रूप में उपहारों पर भी प्राप्तकर्ता के हाथों कर (text) लगाया जाना है, उन्होंने कहा कि डिजिटल संपत्ति के हस्तांतरण के लिए किए गए भुगतान पर स्रोत (TDs) पर अतिरिक्त 1 प्रतिशत कर (text) लगाया जाएगा । और भविष्य आरबीआई डिजीटल मुद्रा (Digital Currency) ला सकती है, 


केंद्रीय बजट की खास बातें जो येहम है (What are the special things about the Union Budget?)


  • चिकनाया हुआ (Polished)  किए गए हीरे और रत्नों पर सीमा शुल्क (Custom Duty) घटाकर 5% किया जाएगा।
  • कॉपरेटिव सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा।
  • क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency) पर 1% का टीडीएस (TDs) लगेगा और इससे होने वाली कमाई पर 30% का कर (TEXT) लगेगा।
  • 2022-23 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल मुद्रा लॉन्च करेगा।
  • दिव्यांगों के माता-पिता को कर यानी टैक्स में छूट दी जाएगी।
  • PM ई विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' कार्यक्रम का विस्तार 12 से 200 टीवी चैनलों तक किया जाएगा। इससे सभी राज्य कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान कर सकेंगे।
  • एम एस एम ई (MSME) को 2 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद दिया जाएगा.
  • 23 मेंटल हेल्थ सेंटर भारत में खोले जाएंगे। जहां मानसिक रूप से परेशान लोगों की काउंसलिंग किया जायेगा। 
  • PM आवास योजना के तहत गरीबों के घर बनाने में 20000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। 
  • कृषि क्षेत्र में किसानों को ड्रोन तकनीक पर विशेष छूट दिया जायेगा।
  • एवीजीसी सेक्टर में रोजगार खुलने की असीम संभावनाएं हैं।
  •  99% बजट गरीबों को अनाज वितरण के लिए निर्धारित किया गया है

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQ

Q: बजट 2022 में नया किया है ?
Ansमेंटल हेल्थ को पहली बार सामिल किया गया।
Q: Crypto currency पर  सरकार कितना Text लगाएगी ?
Ans: डिजीटल मुद्रा यानी (Crypto currency)पे 30% टैक्स लगाया जाएगा। 
Q: Budget से शेयर मार्किट पे क्या effect हैं ?
Ans: BSE Sensex लगभग 814 पॉइंट ऊपर बंद हुआ।
Q: आम बजट से ग्रामीण को किया फायदा मिलेगा ?
Ans: ग्रामीण विकास के लिए 1 करोड़ 38 लाख का बजट पेस किया गया जिसे मनरेगा योजना, PM ग्राम सड़क योजना, और PM आवास योजना में खर्च किया जायेगा

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हम ने केंद्र आम बजट 2022 के खास बातों को जाना जिस में हम ने Budget 2022 Highlights in Hindi में कुछ एहम मुद्दो को सामिल किया है, जो केंद्र सरकार द्वारा आम बजट भाषण 2022 में घोसना किया गया है, यह लेख आप को कैस लगी कॉमेंट करें अगर आप के पास कोई सुझाव या शिकायत है तो contact us क्लिक कर के हमे बताए। धन्यवाद 
Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post