World Sparrow Day 2023: विश्व गौरैया दिवस के उद्देश्य, इतिहास और अनजाने तथ्य और यहां जानिए Gauraiya Divas Kab Manaya Jata Hai
![]() |
Gauraiya Divas in Hindi |
"दुनियां के कई हिस्सों में गौरैया पंछी पाई जाती है, पिछले कुछ सालों से गौरैया की वृद्धि संख्या में बहुत कमी देखी गई है, इस लिए बर्ष 2010 में गौरैया पंछी के प्रति जागरुकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए इसे दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी, और आज लोग जानना चाहते हैं कि विश्व गौरया दिवस कब मनाया जाता हैं, तो उन्हें बता दे विश्व गौरैया दिवस प्रतेक बर्ष 20 मार्च को ही मनाया जाता है, यह दिवस लोगों को गौरेया पंछी के प्रति संरक्षण, प्यार और जागरुकता को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।"
यह भी पढ़ें - Rajgir Wildlife Sanctuary History in Hindi
{tocify} $title={विषय सूची}
हम सभी जानते हैं कि इस धरती पर मौजूद विभिन्न प्राकार के सभी पशु पक्षियों और जीव-जंतुओं से हमारे पर्यावरण का वास्तविक सलतुलन बनी रहती है, लेकिन बढ़ते प्रदूषण और पशु-पक्षियों के प्रति लापरवाही और कई कारणों की वजह से आज इस पृथ्वी से अनेकों प्राकार के पशु पक्षियों की प्रजातियां विलुप्त होती जा रही हैं, और इनके अस्तित्व पर भरी संकट मंडरा रही हैं ऐसे में हमे पर्यावरण का सलतुलन बनाने के लिए पशु पक्षियों के पत्ती कार्य करना चाहिए। तो आइए आज हम इस लेख के माध्यम से गौरैया पक्षी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं।
बिलुप्त होती जा रहीं पंछियों की प्रजातियां में गौरैया भी उन्ही में से एक है। पर्यावरण में प्रदूषण की प्रकोप से आज गौरैया पक्षी विलुप्त होने की कगार पर है। ऐसे में हमे गौरैया पक्षी की प्रजातियों को बचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। गौरैया पंछी की संरक्षण के उद्देश्य से हर साल विश्व गौरैया दिवस "World Sparrow Day" मनाने का निर्णय लिया गया है और विश्व गौरैया दिवस थीम 'I love Sparrow' नाम दिया गया है
विश्व गौरैया दिवस का इतिहास – World Sparrow Day History in Hindi
World Sparrow Day: विश्व गौरैया दिवस दुनिया भर में हर साल 20 मार्च को मनाया जाता हैं, गौरैया पंछी के संरक्षण के लिए यह खाश दिवस पिछले 21-22 वर्षों से पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, विश्व गौरैया दिवस की शुरुआत एक भारत नागरिक ने किया हैं, महाराष्ट्र नासिक के निवासी 'मोहम्मद दिलावर' ने 'गौरेया पक्षी की संरक्षण' हेतु "नेचर फॉर सोसायटी" नाम की एक संस्था की शुरुआत की थी
उसके बाद साल 2008 में मोहम्मद दिलावर के गौरैया संरक्षण के इस विचार धारा को सम्मानित करने के लिए 'टाइम मैगजीन' ने इसे “हीरोज ऑफ द एनवायरनमेंट” में शामिल कर लिया गया था। फिर इसे 2010 में इसे विश्व स्तर पर जागुरूक किया और "नेचर फॉरएवर सोसाइटी ऑफ इंडिया" के साथ फ्रांस की "इकोसेज एक्शन फाउंडेशन" की तरफ से "गौरैया पंछियों के संरक्षण के लिए एक पहल शुरू किया गया है" विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया जाने लगा।
गौरैया से जुडे कुछ रोचक तथ्य – Interesting fact about Sparrow Bird
![]() |
World Sparrow Day theme 'I love Sparrow' |
आज के भाग दौर भरी दुनियां में अधिकतर लोगों 'गौरैया पक्षी के विषय' में अधिक नहीं जानते हैं, ऐसे में हम आप को इस खूबसूरत चिड़ियां के बारे में कुछ महत्पूर्ण तथ्य बता रहें हैं। याह निचे पढ़िए - interesting fact about Sparrow Bird
- पहली बार गौरैया दिवस 20 मार्च 2010 को विश्व भर में मनाया गया था।
- गौरैया के संरक्षण के लिए कार्य करने वाले लोगों को गौरैया पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
- गौरैया पंछी का सामान्य नाम 'हाउस स्पैरो' और वैज्ञानिक नाम "पासर डोमेस्टिकस" है।
- गौरैया पंछी का वजन कम से कम 30 से 40 ग्राम तक होता है।
- गौरैया पंछी की हाइट 16 सेंटीमीटर और विंगस्पेस 21 सेंटीमीटर तक की होती हैं।
- गौरैया चिड़ियां अनाज और छोटे-छोटे कीड़े खाकर अपना जीवन यापन करती है।
- गौरैया को शहरों की तुलना में गांवों में रहना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।
- गौरैया की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है, एस स्टडी के मुताबिक इसकी संख्या में 60 फीसदी की कमी आई है।
- विश्व गौरैया दिवस के ज़रिए लोगों को इस 'पक्षी को संरक्षण' प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है
- गौरैया पूरे दुनिया में पाई जाने बाली एक खुबसूरत और फुर्तीले पक्षी है।
- साल 2011 मार्च 20 को एनएफएस संस्था द्वारा गुजरात अहमदाबाद में गौरैया पुरस्कार की शुरुआत किया गया हैं।
गौरैया पक्षि के संरक्षण हेतु ये कदम उठाए
ब्रिटेन की "Royal Society of Birds" ने विश्व भर के कई देशों में अनुसंधान करवा और उसी के आधार पर "भारत के अलावा और कई विभिन्न देशों में गौरैया चिड़या को रेड लिस्ट में घोषित किया गया है" रेड लिस्ट का मतलब है यह चिड़ियां अब पूर्ण रूप से विलुप्ति होने की कगार पर पहुंच गया हैं।
ऐसे में हम मनुष्य का दायित्व बनता है की हम वास्तव में इस अद्भुत और मनमोहक पक्षी गौरैया को बचाए रखना चाहिए। तो "आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने घर के छत पर चिड़िया को खाने के लिए कुछ अनाज के दाने और पीने के लिए पानी अवश्य रखें" ऐसा करने से हम केबल गौरैया को नहीं बल्की बाकी सभी पंछियों को बचाब कर सकते हैं, जो हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में हमारी मदद करता है तो क्यू ना हम उनका मदद करें,
![]() |
World Sparrow Day in Hindi |
इसके अलावा हम "गौरैया पक्षी के संरक्षण करने के लिए आपने बगीचे या आस पास में जायदा से जायदा पेड़-पौधे लगा सकते हैं, और पंछियों के लिए कृत्रिम घोंसलों बना सकते हैं. हम अपने स्तर पर गौरेया पक्षी के संरक्षण का दायित्व उठा सकते हैं" और निचे पढ़िए विश्व गौरैया दिवस आयोजन के महत्वपूर्ण जानकारी
विश्व गौरैया दिवस आयोजन - vishva gauraiya divas in Hindi
- स्कूलों और महाविद्यालयों में इस दिन World Sparrow Day मनाया जाता है।
- गौरैया दिवस के दिन स्कूलों में 'गैरेया चित्रकला कार्यक्रम' और गौरैया से जुड़ी प्रतियोगिता आयोजित किया जाता हैं
- विश्व गौरैया दिवस पर अधिकतर लोग 'गौरैया पंछी की खोज' और उसके संरक्षण हेतु नए विचार धारा को एकत्रित किया जाता हैं।
- हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया पक्षी के हित में कार्य कर रहे लोगों को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाता है।
- विश्व गौरैया दिवस के दिन लोगों विश्व गौरैया दिवस पर शायरी लिखते हैं
- और इस दिन स्कूलों में विश्व गौरैया दिवस पर कविता लिखा जाता हैं
- विश्व गौरैया दिवस के दिन 'I Love Sparrow' थीम बनाया जाता है
विश्व गौरैया दिवस का उद्देशय किया है
World Sparrow Day manane ke uddeshya एक पंछी के प्रति जागरूक और पंछियों के संरक्षण करने हेतु विश्व गौरैया दिवस मनाने का एक उद्देशय यह भी है कि हमारे युवा को प्रकृति के प्रति उत्साही और लोगों को गौरैया चिड़ियां से प्रेम सनहे और उनकी रक्षा, देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, ता की पृथ्वी पर सभी को जीवन जीने योग्य वातावरण बनी रहें और पर्यावरण की संतुलन स्थिर बनी रहे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ
Q: विश्व गौरया दिवस कब मनाया जाता - Gauraiya Divas kab manaya jata hai
Ans: विश्वभर में गौरैया दिवस हर वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है, पिछले 12-15 वर्षों से विश्वभर में गौरैया दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन लोगों को गौरैया के प्रति जागरूक किया जाता है।
Q: विश्व गौरैया दिवस का महत्व किया है
Ans: एक पंछी के प्रति जागरूक और पंछियों के प्रति प्यार संरक्षण करने हेतु हर साल विश्व गौरैया दिवस मनाने का एक महत्व यह भी है की गौरैया चिड़ियां हमारे पर्यावरण का मित्र हैं और यह अभी विलुप्त होती जा रही है
Q: विश्व गौरया दिवस पहली बार कब मनाया गया था
Ans: 20 मार्च 2010 को पहली बार विश्व गौरया दिवस मनाया गया था उसे दिन से आज तक हर साल विश्व गौरैया दिवस मनाया जाने लगा है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने विश्व गौरैया दिवस से जुड़ी मेहतपूर्ण जानकारी जाना हैं, और साथ ही हम ने Interesting fact about Sparrow Bird in Hindi में जाना है और इसी लेख में हम ने विस्तार पूर्वक World Sparrow Day in Hindi में जाना हैं, यह लेख गोरैया दिवस पर विशेष जानकारी आप को कैसी लगी कॉमेंट करें और पसंद आई हो तो शेयर करें, अगर इस विषय से जुड़ी कोई जानकारी आप साझा करना चाहते हैं, या अन्य कोई और जानकारी 'Gyani Bauaa' पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो 'Gast Posts' लिखे. आप को बहुत बहुत धन्यवाद।