Life Insurance On Debit Card: आज के भाग दौर भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी बहुत होती है, इसे में लोग बैंक जाकर लेन-देन करने के बजाय कार्ड इस्तमाल करना जायदा पसंद करते हैं, जिससे वे आसानी से बैंक का काम कर सकें। भले ही UPI का इस्तेमाल अधिक होती है, लेकिन बहुत एसे लोग है जो आज भी एटीएम कार्ड (ATM Card) इस्तेमाल कर रहे है. जिसे (Debit Card) भी कहते हैं, यदि देखा जाए तो बड़े पैमाने पर Debit Card का इस्तेमाल ने लोगों की नगद (Cash) पर निर्भरता को बहुत कम कर दिया है।
{tocify} $title={Table of Contents}
$ads={1}
लेकिन शायद हि कोई Debit Card के साथ मिलने वाली एक महत्वपूर्ण सुविधा के बारे में जानते होंगे, एटीएम कार्ड से सिर्फ शॉपिंग या पैसे निकासी की सुविधा ही नहीं मिलती, बल्कि इसके साथ मुफ्त में मिलता है लाइफ इंश्योरेंस (Free Life Insurance) पर कम जानकारी के अभाव में लोगों मुफ्त में मिल रही सुविधाओं का इस्तेमाल करना नही जाते हैं। तो लेख में बनें रहें निचे जानेंगे कि "How To Claim Atm Card Insurance Policy In Hindi"
Life Insurance On Debit Card |
यह भी पढ़ें - कैसे ई-श्रम कार्ड से 38 करोड़ असंगठित मजदूरों की जिंदगी में बदलाव आएगा, जानें इसके फायदे और रजिस्ट्रेशन की पूरी डिटेल्स
क्या एटीएम कार्ड में बीमा है?
Atm Insurance In Hindi: जैसे ही बैंक किसी ग्राहक को डेबिट/एटीएम कार्ड (Debit/ATM Card) जारी करता है, तो उसके साथ हि ग्राहक को दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) या असमय मौत का जीवन बीमा (Life Insurance) मुफ्त में मिल जाता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक, "पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस" (Personal Accidental Insurance) [Death] नॉन एयर इंश्योरेंस डेबिट कार्ड होल्डर को आकस्मिक मौत के लिए जीवन बीमा प्रदान करता है।
- यह बीमा रक्षण (Insurance Cover अलग-अलग कार्ड पर निर्भर करता है, अगर किसी वेक्ती के पास एसबीआई गोल्ड (Mastercard/Visa) कार्ड है, तो उन्हें 2,00,000 रुपये का कवर राशी मिलता है। बैंक के अनुसार, यह Insurance Cover तब चालू होती है, जब कार्ड धारक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल दुर्घटना दिन से ठीक पीछले 90 दिनों के दौरान एक बार किसी भी ATM, POS, या E-COM पर किया गया हो, हालांकि लोगों के पास इसकी जानकारी नहीं होने के कारण कुछ गिने-चुने लोग ही इस Insurance को Claim कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार विधवा पेंशन योजना की सम्पूर्ण जानकारी | Bihar Widow Pension Scheme in Hindi
क्या एटीएम धारक का बीमा होता है?
जी हा.. एटीएम कार्ड धारक मुफ्त इश्योरेंस का हकदार होता है
आमतौर पर अगर किसी वेक्ती के पास सरकारी या गैर-सरकारी बैंक का एटीएम / डेबिट कार्ड होता है और उसका इस्तेमाल कम से कम पिछले 45 दिनों से कर रहा होता है, तो वह वेक्ती इस कार्ड के साथ मिलनेवाली "Atm Insurance Policy" का हकदार हो जाता है। हालांकि, अलग-अलग बैंकों ने इसके लिए अलग-अलग अवधि (Duration) तय कर रखी है।
एटीएम पर कितने का बीमा होता है?
एटीएम कार्ड (ATM card) धारक चाहे वह सार्वजनिक बैंक का हो या फिर प्राइवेट बैंक का हो, कार्ड जारी होने की तारीख से ही उसका दुर्घटना या फिर एक्सीडेंटल हास्पिटीलाइजेशन (Accident Or Accidental Hospitalization) बीमा कवर होता है। इस बीमा की दर 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपए तक हो सकती है। लेकिन इस नियम की जानकारी न तो कार्ड धारक को होती है और न बैंकें इस नियम का प्रचार प्रसार करती हैं।
किस कार्ड पर कितना बीमा राशी मिलेगा ?
बैंकों द्वारा ग्राहकों के लिए कई तरह के डेबिट कार्ड जारी किया जाता हैं। ATM Card की श्रेणी (Category) के हिसाब से ही उसपर मिलने वाली बीमा की राशि तय किया जाता है। जो इस प्रकार है।
- क्लासिक कार्ड (Classic Card) धारक को एक लाख रूपये का बीमा कवर दिया जाता है।
- प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card) धारक को दो लाख रूपये का इंश्योरेंस कवर होता है।
- सामान्य मास्टर कार्ड (Mastercard) धारक को 50 हजार रूपये तक बीमा योजना दिया जाता है।
- प्लेटिनम मास्टर कार्ड (Platinum Mastercard) धारक को पांच लाख रूपये तक का बीमा कवर दिया जाता है।
- वीजा कार्ड (Visa Card) धारक को 1.5 से 2 लाख रुपये तक जीवन बीमा कवरेज बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है.
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुले खातों पर मिलने वाले रुपे कार्ड (RuPay Card Insurance) पर भी सभी कार्ड धारक को 1 से 2 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज बैंकों द्वारा मिलता है।
यह भी पढ़ें - क्या होता हैं Credit Card जानिए इसके फायदे
मैं अपने एटीएम कार्ड पर बीमा का दावा कैसे करूं?
इस तरह से क्लेम कर सकते हैं "Atm Life Insurance" अगर किसी ATM/ Debit Card धारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसका नॉमिनी (Nominee) आकस्मिक मृत्यु की तारीख से 120 दिनों के भीतर संबंधित बैंक में जाकर बीमा क्लेम कर सकता है। इसके लिए बैंक में आवेदन (Application) देना होगा। नामांकित व्यक्ति को मृत्यु प्रमाण पत्र, प्राथमिकी (FIR) की प्रति, आश्रित का प्रमाण पत्र, आदि ज़रूरी दस्तावेज़ को बैंक में प्रस्तुत करनी होगी। इसके बाद बेंक द्वारा "atm card insurance" की राशी दी जायेगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
प्रश्न : मृत्यु के बाद एटीएम कार्ड बीमा का दावा कैसे करें?
उत्तर : अगर एटीएम कार्ड धारक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उनका नॉमिनी आकस्मिक मृत्यु की तारीख से 120 दिनों के भीतर संबंधित बैंक में जाकर बीमा क्लेम (दावा) कर सकता है। इसके लिए बैंक में आवेदन देना होगा। नॉमिनी को जरूरी दस्तावेज जैसे डेथ सर्टिफिकेट. एफआईआर की कॉपी. आदि जमा करने होंगे। इसके बाद एटीएम कार्ड बीमा की राशि दी जाएगी।
प्रश्न : डेबिट कार्ड में पर्सनल एक्सीडेंट कवर क्या है?
उत्तर : जैसे ही सरकारी या गैर-सरकारी बैंको द्वारा किसी ग्राहक को डेबिट कार्ड जारी होता है। उसके साथ ही मुफ्त में पर्सनल एक्सीडेंट बीमा कवर दिया जाता है।
प्रश्न : क्या एटीएम धारक का बीमा होता है?
उत्तर : जी हां... जैसे ही बैंक किसी ग्राहक को एटीएम कार्ड जारी करता है, उसके साथ ही ग्राहक को मुफ्त के दुर्घटना बीमा या जीवन बीमा (Life Insurance) भी हो जाता है।
अंतिम शब्द
आशा करता हूं कि आपको यह अहम जानकारी "Insurance On Atm Card In Hindi" अच्छी लगी होगी अगर आपको लगता है कि यह जानकारी "Debit Card Insurance In Hindi" किसी तरह से आपको या आपके किसी मित्र को मदद कर सकती है तो कृपया उन्हें यह आर्टिकल जरूर भेजें, आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट जरूर करें और ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेब पोर्टल से जुड़े रहें ।