रजिस्ट्रेशन आयुष्मान कार्ड | Ayushman Bharat Card Banaye Mobile Se Online Process in Hindi

WhatsApp Channel Join Now

Facbook Page Follow Now

रजिस्ट्रेशन आयुष्मान कार्ड | Ayushman Bharat Card Banaye Mobile Se Online Process in Hindi

Ayushman Bharat Health Card Kaise Banaye: आयुष्मान भारत योजना हर गरीब वर्ग लोगों जो असल में इसके जरूरतमंद हैं उन्हे स्वास्थ्य ईलाज कराने में लाभ प्रदान करता है, ऐसे में आप को लगता है की आप भी इसके पात्र है तो यह कार्ड आप को भी बनबा लेना चाहिए, यदि आप नही जानते है की “Ayushman Card कैसे बनाये” तो यह लेख आपकी मदद करेगा इस लेख में हमने "New Ayushman Card Kaise Banaye in Hindi Mai" विस्तृत तरीके से बताई है, तो आइये जानते है की (Ghar Baithe Mobile Se Online Ayushman Health Card Kaise Banaye Free Me)

Ayushman Card कैसे बनाये” तो यह लेख आपकी मदद करेगा इस लेख में हमने "New Ayushman Card Kaise Banaye in Hindi Mai" विस्तृत तरीके से बताई है।
Ayushman Bharat Health Card Kaise Banaye

{tocify} $title={Table of Contents} 

विज्ञापन 

$ads={1}

आयुष्मान योजना की मुख्य विशेषताएं (Highlights)

(Highlights Off Ayushman Yojana in Hindi)

योजना का नाम

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

लॉन्च की तारीख

23 सितंबर 2018 (प्रधान मंत्री

नरेंद्र मोदी)

परियोजना का प्रकार

स्वास्थ्य बीमा

मंत्रालय

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

परियोजना का बजट 

₹8,088 करोड़ (US$1.0 बिलियन) (2021–22)

परियोजना के लाभ

प्रति वर्ष 5 लाख स्वास्थ्य बीमा

योग्य / लाभार्थी

कम आय वाले लोगों (गरीब)

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

आधिकारिक वेबसाइट

खोलें

परियोजना का स्थिति 

सक्रिय

यह भी पढ़ें - आधार कार्ड अपडेट कैसे करे घर बैठे | how to update aadhar card

किया फायदे है आयुष्मान भारत कार्ड का ?

Ayushman Card Ke Fayde: जो लोग गरीब वर्ग के हैं या ऐसे लोग जो वास्तव में इसके जरूरतमंद हैं। उनके लिए भारत सरकार द्वारा कई तरह के योजनाएं और कार्यक्रम चलाई जाती हैं। उनका मकसद गरीब वर्ग लोगों की मदद करना है। ठीक इसी तरह सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जाती है। जिसे 'प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना' (आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना या NHPS भी कहा जाता है) इस योजना के तहत पात्र लोगों को “मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा” प्रदान की जाती है, जिसके लिए “आयुष्मान कार्ड बनाया” जाता है और “प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा” दिया जाता है।

  • यदि आप भी इस योजना के पात्र हैं तो आप इस योजना के तहत “5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज” करा सकते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि इस कार्ड को बनवाने के लिए किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, बल्कि सरकार ने यह सुविधा दी है कि आसानी से इसे बना सकते हैं इसके लिए आप को CSC Centa जाना होगा या “घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं? और नया कार्ड बना सकते है” तो आइए जानते हैं कि आप इसे कैसे नया बना सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे स्लाइड्स करके आप इसके बारे में जान सकते हैं।

नया आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज?

(Documents required to apply for a new Ayushman card?

आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखने होंगे ताकि आप सभी आसानी से अपने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकें और स्वास्थ्य बीमा कराकर अपना और अपने पूरे परिवार का सतत विकास कर सकते हैं।

  • राशन कार्ड / Ration card 
  • आधार कार्ड / Aadhar card
  • पैन कार्ड / Pan Card
  • आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
  • बैंक खाता पासबुक / Bank Account Passbook

आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनाएं? 

Ayushman Bharat Card Kaise Banaye Mobile Se: आयुष्मान भारत कार्ड बनाना चाहते हैं अब वह अपना आयुष्मान कार्ड केवल अपने मोबाइल फोन से ही बनवा सकते हैं, आयुष्मान भारत कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आपकी सुविधा के लिए हम आपको चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे ताकि आप सभी बिना किसी परेशानी के आवेदन कर सकें इसके लिए लेख पुरा पढ़ें, तो आईए जानते हैं आवेदन करने कि प्रक्रिया


यह भी पढ़ें -  E-shram कार्ड क्या है और क्या है , ऑनलाइन कैसे आवेदन करें?

आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है -

'how to apply Ayushman Card Online Process in Hindi'

प्रथम चरण: अधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रैशन करें।

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वय प्रथम अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के Browser खोलें फिर ब्राउज़र के सर्च बार से "Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana" सर्च करें जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का वेब पेज खुलेगा –

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
'how to apply Ayushman Card' Screenshot Image/ credit PM-JAY official Website
  • याह दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ ले क्युकी समय समय पर यह अपडेट हो सकता है, अब आपको Register Yourself & Search Beneficiary [Register] विकल्प पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद इसका अगला पेज रजिस्ट्रैशन फॉर्म [Register Form] खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –


आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड आवेदन करने कि प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है
PM-JAY Register Form| Screenshot Image/ credit PM-JAY official Website

  • अब यहां पर आपको इस [Register Form] को ध्यान पूर्वक भरना होगा और अन्त में, [Submit] सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा अब इसके बाद आपके द्वारा दिया गया मोबाईल नंबर और ईमेल पर आपका [User Id] यूजर आई.डी व [Password] पासवर्ड तुरंत भेजा जायेगा जिसे सुरक्षित रख लेना है।

द्वितीय चरण: PM-JAY पोर्टल में Login करके आवेदन करें।

पहला पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करने के बाद आप को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा उसके बाद फिर से पोर्टल के होम पेज पर आना होगा याह पर [Login] या [Sign In] का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने इसका [Registration Login] पेज खुलेगा जो की इस प्रकार होगा -

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं जानने के लिए लेख पुरा पढ़ें
आयुष्मान भारत आवेदन पत्र| Screenshot Image/ credit PM-JAY official Website

यहां पर दीगई इंपॉर्टेंट नोट को ध्यान से पढ़ ले अगर आप अपने लिए यह कार्ड बना रहे हैं तो पहले [Self User] विकल्प का चयन करें यदी दुसरे के लिए बना रहें हैं तो [Operator] विकल्प का चयन करें इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर या यूजर आई.डी दर्ज कराना होगा फिर [Sign In] विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद Password या OTP मांगा जा सकता है।

  • पोर्टल पर Login करने के बाद आपके सामने इसका कंपलीट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आप को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • यहां पर मांगी गई सभी जानकारी ठीक-ठीक भरे जैसे कि अप्लाई करने वाला का नाम जन्म तारीख आधार नंबर पैन नंबर आय प्रमाण पत्र अन्य जानकारी जो यहां मांगी गई है सही-सही भर दे।
  • फिर यहां पर भरी गई जानकारी के अनुसार सभी दस्तावेज स्कैन करके या फोटो खींच खींचकर अपलोड कर दें जो कि आवेदन करने वाले व्यक्ति का नाम और जन्म तारीख या अन्य जानकारी को वेरीफाई करेगा।
  • अब आपके द्वारा दिए गए सभी जानकारी और दस्तावेज को एक बार ध्यान से चेक कर लीजिए अगर कुछ गलत है तो उसे सुधार लीजिए फिर उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करिए।
  • अब आपकी जानकारी को Verify (सत्यापित) किया जाएगा यादी आप इस कार्ड के पात्र हैं तो आपका कार्ड चंद मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगा अन्यथा आपका एप्लीकेशन कैंसिल कर दिया जायेगा।
  • एक बार सत्यापित हो जाने के बाद आपका "आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड" बनकर तैयार हो जाएगा इसके बाद (Download Your Ayushman Bharat Health Card) या डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें और अपना कार्ड डाउनलोड कर कर सेव कर लीजिए

इसी तरह से उपरोक्त सभी Steps (चरण) को Follow करके आप भी अपना आयुष्मान कार्ड अपने मोबाइल से घर बैठें आनलाइन बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।


Note- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के बाद कॉलर प्रिंट आउट निकाल ले और इस पर लेमिनेशन लगाकर आप अपने पास रख ले जो आपकी जरूरत पर काम आ सके।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

प्रश्न: क्या मैं आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर: आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आप onlineoffline दोनों तरिको से आवेदन कर सकते है ऑफलिने आवेदन करने के लिए CSC Centar पर जाना होगा है और ऑनलाइन आप अपने स्मार्ट मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है

प्रश्न: आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करे?

उत्तर: आपको इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर  PMJAY पर जाना है। और अपने आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर के सहायता से अपना नाम चेक कर सकते है 

प्रश्न: आयुष्मान कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है?

उत्तर: अगर आप खुद से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते है तो बिल्कुल फ्री है यदि आप CSC सेंटर पर जाकर बनबाते है तो कुछ मामूली फीस देना पर सकता है

अंतिम सब्द 

आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी "Ayushman Bharat Health Card Kaise Banaye" अच्छी लगी होगी यदि आपको लगता है कि यह जानकारी "Ayushman Card Kaise Banaye Online Mobile Se" किसी तरह से आपको या आपके किसी मित्र को मदद कर सकती है तो कृपया उन्हें यह आर्टिकल जरूर भेजें, आपको यह लेख कैसी लगी कमेंट जरूर करें और ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोर्टल से जुड़े रहें - धन्यवद


Editorial Team

We write Unique Content related to news, tips, facts, Reviews And Much More! Stay updated with us facebook

Post a Comment

Previous Post Next Post