अग्निपथ योजना क्या है | जानिए इससे जुड़ी सभी बातें |कहां होगी तैनाती, किसे मिलेगी नियुक्ति | Agneepath Yojana Kya Hai In Hindi | What Is Agneepath Scheme in Hindi Explain - Gyani Bauaa

क्या है अग्निपथ योजना, इतना विरोध क्यों हो रहा है, अग्नीपथ योजना के फायदे क्या है, सेवा निधि पैकेज कितनी है, तोड़-फोड़, आगजनी, मानदंड, पोस्टिंग, वेतन, प्रदर्शनकारियों की मांग, सरकार की सफाई, जानिए इससे जुड़ी सभी बातें इस लेख में (Government Clean-up, Agneepath Scheme, protest, Updates, sabotage, pdf, Wiki, Criteria, Posting, Salary)

Agnipath Scheme Protest: केंद्र 'सरकार की अग्निपथ योजना' के खिलाफ कई राज्यों में हंगामा हो रहा है। हिंदी क्षेत्र के कई राज्यों में जहां से बड़ी संख्या में युवा 'सेना में भर्ती' होने की तैयारी करते हैं, वहां जमकर हंगामा हुआ, आक्रोशित युवकों की भीड़ ने तोड़फोड़ की और आगजनी शुरू कर दी। इसके चलते प्रशासन को सख्ती करनी पड़ी। उधर, केंद्र सरकार ने अग्निवीर और "अग्निपथ" को लेकर कई शंकाओं पर स्थिति स्पष्ट की. तो इस लेख में बने रहिए यहां हमने 'अग्निपथ योजना से जुड़ी सभी जानकारी ' बताए हैं। तो आईए 'agneepath yojana kya hai hindi mein' जानते हैं। लेख पूरा पढ़िए –


अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की भर्ती' चार साल के लिए की जाएगी। सेना में शामिल होने वाले सैनिकों को 'अग्निवीर' के नाम से जाना जाएगा।
Agneepath Yojana 
{tocify} $title={Table of Contents}

अग्निपथ योजना क्या है ? (Agneepath Scheme in Hindi)

What Is Agneepath Yojana In Hindi: Agneepath Scheme के तहत 'युवाओं की भर्ती' चार साल के लिए की जाएगी। सेना में शामिल होने वाले सैनिकों (Soldiers) को 'अग्निवीर' के नाम से जाना जाएगा। Agneepath Yojana सेना में युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार 'अग्निपथ भर्ती योजना' लागू करने जा रही है. इससे देश के लाखों युवाओं का सेना में भर्ती होने का सपना साकार होगा। इसके तहत थल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए 'युवाओं की भर्ती' की जाएगी। 'अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की भर्ती' चार साल के लिए की जाएगी। सेना में शामिल होने वाले सैनिकों को 'अग्निवीर' के नाम से जाना जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि युवाओं के सेना में शामिल होने के बाद सशस्त्र बलों की औसत आयु कम हो जाएगी। इसके अलावा जवानों के  निवृत्ति (Retirement) के बाद सरकार पर पेंशन (Pension) का बोझ भी खत्म हो जाएगा।


इन्हें भी पढ़ें –  बिपिन रावत जी की जीवनी, Bipin Rawat Biography in Hindi

अग्निपथ योजना 2022 क्या है (Agneepath Yojana 2022 Kya Hai)

Agneepath Yojana Kya Hai Hindi Mein Bataen : अग्निपथ योजना को टूर ऑफ ड्यूटी (Tour Of Duty) भी कहा जा रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 'सेना में शामिल होने वाले युवाओं' को चार साल की सेवा के बाद मोटी रकम के साथ सेवानिवृत्त किया जाएगा। साथ ही उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए सरकार उन्हें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट मुहैया कराएगी। इसके साथ ही उन्हें कॉरपोरेट समेत अन्य क्षेत्रों में काम करने में भी मदद की जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से। साथ ही आपको इस योजना के तहत 'सेना में भर्ती होने का मौका' कैसे मिलेगा। आइए इसे विस्तार से समझाते हैं।

$ads={1}

अग्निपथ योजना के फ़ायदे क्या है ? (Agneepath Yojana benefits)

अग्निपथ योजना भारतीय सेना की 'टूर ऑफ ड्यूटी एंट्री स्कीम' (Tour of Duty Entry Scheme) विदको दिया गया एक नया नाम है। सशस्त्र बलों ने दो साल पहले टूर ऑफ ड्यूटी योजना पर चर्चा शुरू की थी। इस योजना के तहत सैनिकों को अल्पावधि अनुबंध पर भर्ती किया जाना है। भर्ती किए गए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। 


यह स्थायी सैनिकों की भर्ती की मौजूदा प्रथा को खत्म कर देगा और इस तरह सेना में शामिल होने की योजना में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 'सशस्त्र बलों' के पास विशेष कार्यों के लिए विशेषज्ञ युवाओं की भर्ती करने का विकल्प भी होगा। इसके तहत सेना के तीनों अंगों में भर्तियां की जाएंगी।

सेना में 4 साल सेवा देने के बाद निधि पैकेज का लाभ मिलेगा

सरकार की तरफ से 11 लाख 71 हजार रुपे 'सेवा निधि पैकेज' के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सेना में 4 साल काम करने का शानदार अनुभव होगा। सरकार उस सैनिक को अलग से एक प्रमाण पत्र देगी जिसे 'अग्निवीर कौशल प्रमाण प्रमाण' पत्र का नाम दिया गया है और इन अग्नि वीरों को उस प्रमाण पत्र के आधार पर जो पुलिस की भर्तियां होंगी उसमें प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर और सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी।

अग्निपथ योजना के लिए मानदंड क्या होंगे? (Criteria for Agneepath Scheme)

  • केंद्र सरकार जल्द ही 'अग्निपथ योजना के लिए भर्ती शुरू' करेगी। Agneepath Scheme के तहत कुछ पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:
  • Agneepath के लिए 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (Candidates) को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
  • भर्ती किए गए युवाओं को छह माह का प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा। इसके बाद आपको सेना में 3.5 साल तक सेवा करने का मोका दिया जाएगा।
  • भर्ती के लिए अन्य मानदंड (Criteria) जल्द ही सरकार (government) द्वारा जारी किए जाएंगे।
  • लंबे समय से सेना में भर्ती ना होने के कारण से अग्निपथ योजना के मानदंड 2022 में केंद्र ने अग्निपथ योजना की आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष किया है सिर्फ एक वर्ष के लिए 

कहां पोस्ट किया जाएगा और वेतन कितना होगा? (Agneepath Yojana, Posting, Salary)


Agneepath Yojana के तहत शुरुआती Salary 30,000 रुपये होगा। सेवा के चौथे वर्ष में इसे बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दिया जाएगा। सेवा कोष योजना (fund scheme) के तहत सरकार Salary का 30 प्रतिशत बचत के रूप में रखेगी। इसके साथ ही वह इसमें भी उतनी ही राशि का योगदान करेंगी। चार साल बाद जवानों को 10 लाख से 12 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह पैसा Tax Free होगा। Yojana के तहत भर्ती किए गए युवाओं को कश्मीर और देश के विभिन्न हिस्सों में Posted किया जाएगा।

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध क्यों हो रहा है? (Protest against Agneepath Yojana)

अग्निपथ योजना के तहत 'सरकार की योजना' युवाओं को चार साल के लिए 'सेना में भर्ती' करने की है। युवा युवा चार साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होंगे। 'सेना में भर्ती होने वाले जवानों' में से सिर्फ 25 फीसदी जवानों को ही रखा जाएगा। इसको लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। और उनका कहना है कि हमे 4 साल की नौकरी नहीं चाहिए 4 साल बाद हम बेरोजगार हो जाएंगे। हमारे देश के युवाओं को आज भी पुरानी पीढ़ी की तरह परमानेंट नौकरी चाहिए और पेंशन वाली नौकरी चाहिए। 

क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग? (Protesters Demand)

अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों की मांग बिल्कुल साफ है. उनका कहना है कि इस योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। सेना में लंबे समय से भर्ती ना होने से परेशान छात्र मांग कर रहे हैं कि भर्ती कि रैलियां जल्द से जल्द आयोजित की जाएं और परीक्षाएं शुरू की जाएं. साथ ही पुरानी लंबित भर्तियों को जल्द से जल्द निपटाने की मांग की है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ कहा कहा विरोध प्रदर्शन किया गया

अग्नीपथ योजना के खिलाफ देश के कई कोनों में विरोध प्रदर्शन किया गया यहां हमने कुछ जगहों के नाम दिए हैं जो इस प्रकार है –

  • Bihar में कई जगह पर हिंसा हुआ और Trains में आग लगा दी गई।
  • West UP में जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन, और आगजनी किया गया।
  • Rajasthan में कई जगहों पर युवा छात्रों ने नारेबाजी और तोड़ फोड़ की।
  • Uttarakhand के Pithoragarh में हाइवे जाम कर के Protest हुई।
  • Jammu में भी युवा छात्र ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया की।
  • MP के Gwalior में रेलवे पर निकला गुस्सा तोड़फोड़ किया गया
  • Haryana के Palval में Internet बंद, Faridabada में धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें – जानें वीर भगत सिंह का इतिहास किया है (Bhagat Singh History in Hindi)

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ


प्रश्न : अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध क्यों हो रहा है?


उत्तर : देश के युवाओं का कहना है कि हमे पुरानी पीढ़ी की तरह परमानेंट नौकरी चाहिए और पेंशन वाली नौकरी चाहिए। Tour Of Duty को वापस लिया जाए और परीक्षा पहले की तरह आयोजित की जाए।


प्रश्न : अग्निपथ योजना में सेवा निधि पैकेज कितना हैं ?


उत्तर : सेना में 4 साल सेवा देने के बाद रिटायर होने वाले अग्निवीरों को सरकार की तरफ से 11 लाख 71 हजार रुपे सेवा निधि पैकेज के तौर पर मिलेंगे।


प्रश्न : अग्निपथ योजना में उम्र का मानदंड क्या है ?


उत्तर : साडे 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवा ही सेना में नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं।


Arjun kashyap

We love to write unique content related to News, Tips, Facts, Reviews and many more. When you guys share my article, I get inspired to write better. facebookJoin us on

Post a Comment

Previous Post Next Post